पिछली पोस्ट में हमने जानकारी प्राप्त की --एड्स से बचाव के बारे में।
अगली पोस्ट में , एड्स से १०० गुना ज्यादा संक्रामक बीमारी के बारे में बात करेंगे ।
क्या आप सोच सकते हैं, ऐसी कौन सी बीमारी है जो एड्स से भी १०० गिना ज्यादा संक्रामक हो सकती है ?
सोचिये सोचिये----
तब तक हम एक ब्रेक लेते हैं और देखते हैं, ये तस्वीर।
अब ज़रा बताइए इन बालिकाओं ने हाथों में क्या दबा रखा है।
दोनों का उत्तर आसान है, क्योंकि ज़वाब इसी तस्वीर में दिखाई दे रहा है।
फ़िर भी अगर मुश्किल लगे तो एक हिंट दिए देते हैं।
ये तस्वीर जिस जगह ली गई है, बाएं वाली बालिका ने हाथ में वही दबा रखा है।
दूसरा, ये की ये जगह श्री समीर लाल जी के निवास से करीब १०० किलोमीटर की दूरी पर है।
सही ज़वाब बताने वाले को मिलेगा ---सॉरी, ये तो ज़वाब देने के बाद ही बताएँगे।
वैसे श्री समीर लाल जी से अनुरोध है की स्वदेश आते समय , इनाम जीतने वाले के लिए , यही इनाम लेते आयें।
आपके ज़वाब का इंतज़ार रहेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
स्वाइन फ्लू !! :)
ReplyDeleteगौदियल साहब, प्रयास तो अच्छा है। लेकिन स्वाइन फ्लू-- एड्स की तरह ब्लड से नही होता , बल्कि एयर ड्रोप्लेट्स के द्वारा होता है, जो खांसते और छीकंते समय बनती हैं।
ReplyDeleteऔर दूसरा सवाल ?
जरूर मोटापे से संबंधित ही कोई रोग होगा :)
ReplyDeleteएक के साथ मे बिग एप्पल नामक पाई प्लेस की एप्पल पाई है और दूसरे के साथ मे कुत्ता!! :)
ReplyDeleteबिग एप्पल हाई वे ४०१ पर टोरंटो से किंगस्टन के बीच में पड़ता है.
ये जगह रेस्टॉरेन्ट के बाजू में बने छोटे से चिड़ियाघर की है जिसमें खरगोश टाईप जानवर बच्चों के लिए पाले गये हैं.
ReplyDeleteMuch beloved by Ontarians, the Big Apple graces the Transcanada Highway between Toronto and Ottawa.
ReplyDeleteStop in for a slice of any number of flavoured apple pies.
While you're there play some mini-golf, and chase one of the hundreds of fat and lazy rabbits that lie around the grounds.
बांयीं वाली के हाथ में 'एप्पल पाई' है दूसरी के कुत्ता...
ReplyDeleteसमीर लाल जी ने तो लाल बॉक्स का राज़ खोल दिया।
ReplyDeleteलेकिन इनाम के हकदार तो जे सी साहब ही रहेंगे।
जी हाँ, ये एप्पल पाई स्टोर के बाहर का नज़ारा है , जहाँ एक मिनी जू है।
लेकिन हमने जो देखा वो खरगोश नही कुछ और ही था।
क्या था वो ?
और हाँ, पहले सवाल का ज़वाब तो रह ही गया।
ReplyDeleteThe Plague of Justinian
ReplyDelete541 AD?
दराल सर,
ReplyDeleteपहले सवाल का जवाब मैं दे देता हूं...और वो है...
ब्लॉगिंग...
जय हिंद...
एक के साथ मे बिग एप्पल नामक पाई प्लेस की एप्पल पाई है और दूसरे के साथ मे कुत्ता!! :)
ReplyDeleteहमारा जबाब पहले आया है जी..हा हा...देखिये न एप्पल पाई भी लिखा है और दूसरे के हाथ में कुत्ता भी लिखा....
और आपने जो देखा, वो खरगोश देखा...वो भी लिखा है..अब क्या बच्चे की जान ले लोगे डॉक्टर साहेब??? :)
पहले प्रश्न का जबाब कोई नहीं दे रहा तो वो भी हम ही दे देते हैं:
ReplyDeleteHepatitis B
-चल जायेगा क्या??
हा हा हा ! समीर जी, आपको तो इनाम देना है। इसलिए ये हक़ जे सी साहब का बनता है क्योंकि उन्होंने भी सही ज़वाब दिया।
ReplyDeleteहाँ दूसरे सवाल के लिए ---देखते है कोई और बेहतर ज़वाब आता है या नही।
खुशदीप भाई, आपकी बात तो सही है, लेकिन ज़वाब नही।
आज ही पेपर में पढ़ा की ब्लोगिंग से अडिक्त होने के क्या नुक्सान हो सकते हैं।
डा. दराल जी ~ बहुत बहुत धन्यवाद! समीर जी को भी इतनी स्वादिष्ट पाई के लिए!
ReplyDeleteजहां तक नेट से नशे की बात है, वो केवल युवा लोगों तक ही अभी सीमित है, वो भी चीन और ऑस्ट्रेलिया तक ही सीमित...क्यूंकि हम जैसे युवकों के लिए (जिनके 'सर पे बुढ़ापा है मगर दिल तो जवाँ है') अभी अनुसंधान नहीं किया गया है...
हा हा हा ! जे सी साहब, बहुत सही लिखा है। दिल तो जवान ही रहना चाहिए।
ReplyDeleteवैसे ये ख़तरनाक बीमारी वेहम भी हो सकती है ...............
ReplyDeleteJC साहेब को बधाई. :)
ReplyDeleteपहेलियों के मामले में तो अपन शुरू से ही पैदल हैं :-(
ReplyDelete