नंदू बिना मास्क के चार चक्कर लगा आया,
न किसी ने पकड़ा न पुलिस ने डंडा बजाया।
जब डर नहीं लोगों में तो कोरोना भी क्यों डरे,
सेकंड वेव का राज़ हमें अब समझ मे आया।
ब्लैक फंगस के केस बहुत नज़र आने लगे हैं,
डॉक्टर्स अब सबको ये बात समझाने लगे हैं।
स्टीरॉयड्स एक राम बाण दवा है सही हाथों में,
किंतु लोग बिना सलाह के खुद ही खाने लगे हैं।
अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर हो जाता है,
कमज़ोर हो जाये तो शेर भी ढेर हो जाता है।
कोरोना डायबिटीज स्टिरॉयड हैं कमज़ोर कड़ी,
ऐसे में ब्लैक फंगस सेर पर सवा सेर हो जाता है।
इम्युनिटी कम हो तो फंगस पर ताला नही होता,
मुंह पर सूजन होती आंख में उजाला नही होता।
हर गोल्डन दिखने वाली चीज गोल्ड नही होती,
ब्लैक फंगस भी वास्तव में काला नही होता।।
ना कोई दवा ना दुआ ही काम आती है,
बस कोरोना की दया असर दिखाती है।
ईश्वर की इच्छा के आगे नही चलता वश,
केवल उसकी मर्जी ही जिंदगी बचाती है।
न किसी ने पकड़ा न पुलिस ने डंडा बजाया।
जब डर नहीं लोगों में तो कोरोना भी क्यों डरे,
सेकंड वेव का राज़ हमें अब समझ मे आया।
ब्लैक फंगस के केस बहुत नज़र आने लगे हैं,
डॉक्टर्स अब सबको ये बात समझाने लगे हैं।
स्टीरॉयड्स एक राम बाण दवा है सही हाथों में,
किंतु लोग बिना सलाह के खुद ही खाने लगे हैं।
अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर हो जाता है,
कमज़ोर हो जाये तो शेर भी ढेर हो जाता है।
कोरोना डायबिटीज स्टिरॉयड हैं कमज़ोर कड़ी,
ऐसे में ब्लैक फंगस सेर पर सवा सेर हो जाता है।
इम्युनिटी कम हो तो फंगस पर ताला नही होता,
मुंह पर सूजन होती आंख में उजाला नही होता।
हर गोल्डन दिखने वाली चीज गोल्ड नही होती,
ब्लैक फंगस भी वास्तव में काला नही होता।।
ना कोई दवा ना दुआ ही काम आती है,
बस कोरोना की दया असर दिखाती है।
ईश्वर की इच्छा के आगे नही चलता वश,
केवल उसकी मर्जी ही जिंदगी बचाती है।