top hindi blogs

Thursday, January 31, 2019

जब अपना खाना खुद ही बनाना पड़ा --


एक दिन एक महिला बोली ,
डॉक्टर साहब,
आप पत्नी पर कविता
क्यों नहीं सुनाते हैं।
हमने कहा , हम लिखते तो हैं ,
लेकिन पत्नी को सुनाने से
घबराते हैं।
एक बार हमने,
पत्नी पर लिखी कविता,
पत्नी को सुनाई।
गलती ये हुई कि,
अपनी को सुनाई।
उस दिन ऐसी मुसीबत आई ,
कि हमें
घर छोड़कर जाना पड़ा।
और तीन दिन तक
अपना खाना,
खुद ही बनाना पड़ा।
तब से हम पत्नी पर लिखी
कविता तो सुनाते हैं ,
लेकिन भूलकर भी
पत्नी के सामने नहीं सुनाते हैं।  

Monday, January 28, 2019

एयर चाइना की एयर होस्टेस -- एक मुक्तक --



एयर चाइना की एयर होस्टेस
बोल कम मुस्करा ज्यादा रही थी,
इंग्लिश में उसकी बातें हमें
कुछ भी समझ में नहीं आ रही थी।

हम थे परेशान और उसकी
पेशानी पर भीआ रहा था पसीना ,
क्योंकि हमारी इंग्लिश भी
कौन सी उसकी समझ में आ रही थी।


Thursday, January 3, 2019

गत वर्ष का एक निष्पक्ष लेखा जोखा --


देखते देखते गुजर गया एक और साल,
जाते जाते देखिये कर गया क्या हाल । 
हम ले रहे थे ऑस्ट्रेलिया में गर्मियों के मज़े,
यहाँ तो सर्दी और प्रदुषण ने कर दिया बेहाल। 

हम तो विदेश में करते रहे मोदीत्त्व का प्रचार,
पर चिंता में डालने लगे चुनावी नतीजों के समाचार।   
भारत तो अभी कांग्रेस मुक्त हुआ भी नहीं था,  
कि उत्तर भारत में भाजपा की ही हो गई हार। 

संसद में राहुल ने मोदी को दी जादु की झप्पी,
मोदी सोचते रह गए ये बालक कैसा है झक्की। 
भाषण तो संसद में जोरदार दिया था राहुल ने,
पर मुई आँख चलने से सरे आम हो गई कच्ची। 

आँख संसद में चल जाये तो हंगामा हो जाता है,
आँख पब्लिक में चल जाये तो मज़मा हो जाता है। 
आँख चलाने का सबब जाकर प्रिया प्रकाश से पूछो,
आँख चल जाये तो अज़नबी भी सेलेब्रिटी हो जाता है। 

सिद्धू ने ठोको ठोको बोलते भाजपा को ही ठोक डाला, 
पंजाब की कांग्रेस में शामिल होकर खेल खेला निराला। 
हमारी सेना तो कश्मीर में लड़ती रही आतंकवादियों से,
उसने इमरान से मिलकर पाकिस्तान ही जिंदाबाद कर डाला। 

दीपिका का दिल रणवीर की मूंछों पर ढह गया,
रणबीर का मन आलिया की मासूमियत में बह गया। 
प्रियंका को भी मिल गया एक फिरंगी बच्चा ,
पर सलमान इस साल भी कुंवारा ही रह गया। 

हनी हनी करते रहे राम रहीम खुले आम,
राम राम रटते रहे रामपाल और आसाराम। 
ना हनी मिली ना राम मिले किसी को भी, 
पर लालू यादव को मिल गया जेल का आराम।    

क्रिकेट में ब्लाइंड और अंडर १९ टीमों ने जीते विश्व कप,
मिताली राज ने महिला टी २० में बनाये रन सबसे अधिक।
दीपा कर्मकार ने जिम्नास्टिक्स में जीता पहला विश्व गोल्ड मैडल,
मैग्ससे अवार्ड लेकर देश की शान बने लद्दाख के सोनम वांगचुक।