रावण के जलते ही
पत्नी हमें काम पर लगा देती है,
दीवाली की सफाई के नाम पर
हाथ में झाड़ू थमा देती है।
हमने पत्नी से कहा,
भई कभी करवा चौथ का
व्रत नही रखती हो,
क्या आपको हमारी
लम्बी उम्र की चाह ही नहीं है।
ऊपर से काम पर लगा देती हो,
आपको हमारी
सेहत की परवाह भी नहीं है।
पत्नी बोली,
माना कि हमारा जन्म जन्मांतर का साथ है,
पर आपकी उम्र और आपकी सेहत
आपके ही हाथ है।
जब रोज़ाना जिम जाते थे,
तब 60 में भी गबरू नज़र आते थे।
अब रिटायर हुए तो
पड़े पड़े रोटियां तोड़ते हो,
और लम्बी उम्र का ठीकरा
हम पर फोड़ते हो।
अज़ी शर्म करो,
कुछ शारीरिक श्रम करो।
ये पकड़ो झाड़ू पोंछा
और काम पर लग जाओ,
दीवाली आने वाली है,
सफाई अभियान में जुट जाओ।
अब हम सोच रहे हैं कि
दीवाली की सफाई का
कोई विकल्प ढूँढना पड़ेगा।
वरना इनकम हो ना हो,
सारी उम्र
इनकम टैक्स रिटर्न्स भरने की तरह
काम पर लगे रहना पड़ेगा। 😎