top hindi blogs

Monday, December 28, 2020

कैसे कैसे सुधरा इंसान कोरोना काल में --

 

1.

क्वारेन्टीन और डिस्टेंसिंग जैसे शब्द अब यक्ष हो गए हैं ,

आइसोलेशन में पति पत्नी के जुदा शयन कक्ष हो गए हैं ।

कोरोना ने लोगों की जिंदगी में कर दिया ऐसा करेक्शन ,

कि युवा ही नहीं बूढ़े भी अब गृह कार्यों में दक्ष हो गए हैं ।

2.

लॉक डाउन के दिन रात तो नाकाम बीते हैं,

पर कोरोना ने सिखा दिया कि कैसे जीते हैं ।

जो लोग गर्मियों में भी नहाने से कतराते थे ,

अब सर्दियों में भी दिन में दो बार नहाते हैं। 

3.

जो काम ट्रम्प नही कर पाया है,

वो जसिंडा ने कर के दिखाया है ।

हम भी जिंदगी भर नही डरे इतना,

जितना इस कोरोना ने डराया है ।

4.

जिन सांसों से महका करता था घर,

उन्हीं सांसों से अब लगने लगा है डर ।

कोरोना तो भैया मच्छर का भी बाप निकला ,

गुड नाइट ना नाइट क्वीन करती है असर।

5.

लोग कहते हैं मैं भगवान हूँ ,

दिल से अब भी नौजवान हूं ।

पर मांफ करना भाई कोरोना,

तेरे लिए तो मैं बूढ़ा इंसान हूं ।

6.

ग़म के काले बादल अभी और छाएंगे,

जो जीवन को तहस नहस कर जाएंगे।

लेकिन खुशियों का सूरज फिर चमकेगा,

ग़म ना कर गुजरे अच्छे दिन फिर आएंगे।



Tuesday, December 22, 2020

कोरोना का कहर जब शहर में छाया--

 

1.

हर साल होली पर मिलते थे हर एक से गले,

इस साल गले मिलने वाले वो गले ही नहीं मिले।  

कोरोना का ऐसा डर समाया दिलों में,

कि दिलों में ही दबे रह गए सब शिकवे गिले।

2.

कोरोना का कहर जब शहर में छाया ,

हमें तो वर्क फ्रॉम होम का आईडिया बड़ा पसंद आया।

किन्तु पत्नी को देर लगी ये बात समझते ,

कि घर तो क्या हम तो ऑफिस में भी कुछ काम नहीं करते। 

3.

हम भी वर्क फ्रॉम होम का मतलब तब समझे ,

जब पत्नी ने कहा कि अब ये सुस्ती नहीं चलेगी।

उठो और हाथ में झाड़ू पोंछा सम्भालो,

आज से कामवाली बाई भी वर्क फ्रॉम होम ही करेगी।

4.

लॉकडाउन जब हुआ तो हमने ये जाना ,

कितना कम सामां चाहिए जीने के लिए।

तन पर दो वस्त्र हों और खाने को दो रोटी ,

फिर बस अदरक वाली चाय चाहिए पीने के लिए ।

 

पैंट कमीज़ जूते घड़ी सब टंगी पड़ी बेकार ,

बस एक लुंगी ही चाहिए तन ढकने के लिए ।

कमला बिमला शांति पारो का क्या है करना ,

ये बंदा ही काफी है झाड़ू पोंछा करने के लिए। 

 

आदमी तो बेशक हम भी थे काम के 'तारीफ़',

किन्तु घर बैठे हैं केवल औरों को बचाने के लिए। 

Saturday, December 19, 2020

कोरोना काल के 9 महीने--

 कोरोना काल के 9 महीने:

18 मार्च 2020 को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद की गईं थीं। आज 9 महीने पूरे हो गये। इस कष्टकाल मे भी कुछ बातें सुखद बनकर सामने आईं हैं, जैसे :

* अब लोगों को मास्क पहनने की आदत सी पड़ गई है। इसलिए कोरोना खत्म होने के बाद भी लोग जापानियों की तरह बिना शरमाये मास्क पहन सकेंगे। इससे निश्चित ही स्वास रोगियों को बहुत लाभ होगा।
* अब शादियों, पार्टियों आदि में जाने की लोगों की आदत छूट सी गई है। आशा है यह आदत भविष्य में बरकरार रहेगी और लोग 50 की सीमा का पालन करते रहेंगे। इससे शादियों का खर्च बहुत कम हो जाएगा जिससे समाज के एक बड़े वर्ग को बहुत राहत मिलेगी।
* लोगों ने समझ लिया कि वर्क फ्रॉम होम करके भी काम चल सकता है। इससे भविष्य में भी कंपनियों को किराए से और कर्मचारियों को ट्रांसपोर्ट के खर्च से राहत मिलती रहेगी।
* इन 9 महीनों में लोगों ने कम में भी गुजारा करना सीख लिया है। मंदी के इस लंबे दौर में यह बहुत सहायक होगा।
* आलसी और कामचोर लोग भी अब अपना काम स्वयं करने लगे हैं। यह आत्मनिर्भरता की ओर पहला कदम है।
* कुछ धंधे बंद हुए या मंद हुए तो कुछ नए धंधे भी शुरू हुए। रोजगार के नए आयाम बने ।
* लोगों ने आम तौर पर स्वच्छता के महत्त्व को समझा और अब न केवल हाथ धोने का प्रचलन बढ़ा, बल्कि बहुत से लोग दिन में दो बार नहाने भी लगे।
* और सबसे महत्त्वपूर्ण बात ये कि अब सब लोगों से मिलने पर हाथ जोड़ कर अभिवादन करने लगे हैं। यानि अपनी संस्कृति को अपनाने लगे हैं।
बस अब यही आशा और अपेक्षा है कि लोगों में आये ये सुधार आगे भी यूं ही बने रहें । 🤠🤓🤡


Monday, December 7, 2020

कोरोना संक्रमण एक ऐसी बीमारी है जो जब तक नही होती , तब तक सब नॉर्मल लगता है।


कोरोना संक्रमण एक ऐसी बीमारी है जो जब तक नही होती , तब तक सब नॉर्मल लगता है। आखिर, वायरस न नज़र आता है, न ही इसमे कोई गंध है। बस जब बुखार आता है , तब टैस्ट कराते हैं और पॉजिटिव आने पर हाथ पैर फूलने लगते हैं । घर मे किसी एक को हो जाये तो बाकी लोगों का बिना संक्रमित हुए बचना बहुत मुश्किल होता है। ज़रा सोचिए, यदि घर के सभी लोग संक्रमित हो जाएं और अस्पताल में भर्ती होने की ज़रूरत पड़ जाए, आप जगह जगह फोन करें और सब जगह से यह जवाब मिले कि बेड नही है, तो आपकी सांस भी फूलने लगती है।

अस्पताल जाने के लिए भी एम्बुलेंस चाहिए, अस्पताल में कागज़ी कार्रवाई के लिए कोई रिश्तेदार चाहिए। बाद में बिल भरने के लिए पैसे और पैसे देने वाला चाहिए। घर पर रखवाली के लिए कोई होना चाहिए। और यदि आपने पैट या पेट्स पाल रखे हैं तो आप से पहले उनका इंतज़ाम करना पड़ेगा। इस सब के बाद भी यदि सब ठीक होकर घर आ जाएं तो भगवान का शुक्र मनाएं। यदि आपके पास हेल्थ पॉलिसी नही है तो आपकी आर्थिक सेहत ठीक होने में वर्षों लग सकते हैं।

इन सब मुसीबतों से बचने के लिए सावधानी बरतना तो ज़रूरी है ही,  साथ ही भगवान से प्रार्थना भी करते रहें
कि आप बचे रहें। इस अनिश्चिताओं के समय मे सोच और कर्मों को सकारात्मक बनाये रखिये, क्योंकि एक स्टेज के बाद आपके या आपके डॉक्टर के हाथ मे भी कुछ नही रहता। सुरक्षित रहें, किसी को गरियाने के लिए तब तक स्थगित कर दें, जब तक कोरोना देश और संसार नही छोड़ देता।