top hindi blogs

Tuesday, June 20, 2017

आप --


'आप' ने झाड़ू को कचरे से उठाकर गली गली में पहुंचा दिया ,
झाड़ू हाथ में लेकर दिल्ली को 'हाथ' के हाथ से झटका लिया।

मोदी जी को भी जब झाड़ू के चमत्कार का अहसास हो गया ,
तो भ्रष्टाचारी गंदगी पर झाड़ू लगाने का प्रस्ताव पास हो गया।

नेता , अफसर , मंत्री , संतरी , सब के हाथों में झाड़ू आ गई ,
हाथ में झाड़ू की महिमा तो योगी जी के मन को भी भा गई।

अब देश के कुंवारे नेता तो हाथ में झाड़ू लेकर राज चलाते हैं ,
जिस कुंवारे ने झाड़ू नहीं उठाई वे अब अपना सर खुजलाते हैं।

लेकिन देश के काबिल कुंवारों को भी झाड़ू उठाना होगा ,
क्योंकि अब शादी से पहले हर लड़की लड़के से पूछती है ,
आपको खाना बनाना और झाड़ू लगाना तो आता होगा !