पत्नी वो होती है जो ,
बोल बोल कर, पति की बोलती बंद कर दे ,
फिर बोले कि आप कुछ बोलते क्यों नहीं !
पत्नी वो होती है जो ,
पहले बच्चे को खिला खिला कर बीमार कर दे ,
फिर डॉक्टर से कहे कि ये कुछ खाता क्यों नहीं !
पत्नी वो होती है जो ,
शॉपिंग तो पति के कार्ड से करे, उनके कार्ड से ही सारे बिल भरे ,
फिर पति से शिकायत करे कि आप कुछ खर्च करते क्यों नहीं !
पत्नी वो होती है जो ,
शादी या पार्टी के लिए सजने संवरने में खुद घंटों लगाये ,
पर लेट होने पर पति से कहे कि आप जल्दी तैयार होते क्यों नहीं !
पत्नी वो होती है जो ,
बीस रूपये की सब्ज़ी खरीदे , और दस की हरी मिर्च धनिया मुफ्त ले ,
फिर पति से कहे कि खाली हाथ खड़े हो, आप कुछ पकड़ते क्यों नहीं !
पत्नी वो होती है जो ,
ऑड दिन भी ईवन नंबर की गाड़ी चलाये , पति को करे बाय ,
और कहे कि आप एक ऑड नंबर की गाड़ी खरीदते क्यों नहीं !
पत्नी वो होती है जो ,
घर पर रहे तो पति से कहे , ये मत खाना वो मत खाना ,
पर मायके से आये तो कहे कि आप पीछे से कुछ खाते क्यों नहीं !
पत्नी वो होती है जो ,
जिंदगी होती है पर जीने नहीं देती, नशा होती है पर पीने नहीं देती ,
लेकिन जब पति पीकर घर आये तो कहे कि आप समझते क्यों नहीं !
पत्नी वो होती है जो ,
जिसकी सब बातें मांफ होती हैं, जो चुपके से कान में कहती है ,
मैं बहुत बोर करती हूँ ना , पर आप कभी बोर होते क्यों नहीं ! !