top hindi blogs

Tuesday, March 15, 2011

डॉक्टर मुझे बचा लो , मैं अभी मरना नहीं चाहता ----

कभी कभी सोचता हूँ , जिंदगी भी कितनी अज़ीब चीज़ हैमनुष्य अभावों में रहकर जिंदगी गुजार देता है, अच्छे भविष्य की आस मेंअपनी जिम्मेदारियां पूरी करते करते आदमी की जिंदगी पूरी हो जाती हैअभावों से छुटकारा मिलता है तो जिंदगी का भाव ख़त्म हो जाता हैउधर एक तरफ इच्छाएं बढती जाती हैं , दूसरी तरफ मन में जीने की लालसा भी बढती जाती है

प्रस्तुत है , जिंदगी की ऐसी ही एक कशमकश :


I)

डिस्पेंसरी के डॉक्टर से
बोला बीमार
सरकार ,
मुझे बचा लो
मैं अभी मरना नहीं चाहता ।

अभी करनी है बहन की शादी
घर में दादा दादी ,
और मात पिता का भार है ,
अभी जी भर के देखना संसार है ।

छोटे छोटे हैं बच्चे
उम्र में कच्चे ,
रोज चॉकलेट मांगते हैं ।
नादां नहीं जानते हैं
कितनी महंगाई है ,
फिर मैंने भी तो नई नई नौकरी पाई है ।
उस पर ये बीमारी
वर्ना नहीं कराहता
डॉक्टर मुझे बचालो
मैं अभी मरना नहीं चाहता ।

II)

डॉक्टर अब नर्सिंग होम में बैठा था
टेबल पर लेटा था ,
वही मरीज़ , कह रहा था
डॉक्टर मुझे बचा लो
मैं अभी मरना नहीं चाहता ।
बेटे के कॉलिज की फीस भरनी है
शादी भी करनी है ,
बेटी स्यानी हो गई है ।
ताउम्र
किराये पर रहकर ,
पत्नी भी दीवानी हो गई है ।
डी डी ए पर आँख लगाए बैठी है ,
एल टी सी लेकर
चार धाम यात्रा की आस लगाए बैठी है ।
पर लाचारी है
ये कैसी बीमारी है
मैं नहीं जानता ,
डॉक्टर मुझे बचा लो
मैं मरना नहीं चाहता ।

III)

डॉक्टर का नर्सिंग होम
अब बन गया है कॉर्पोरेट अस्पताल ,
दिल का हाल
प्राइवेट रूम में लेटा इस बार ,
सुना रहा है वही बीमार ।
इस दिल को संभालो ।
मैं अभी मरना नहीं चाहता
डॉक्टर मुझे बचा लो

बंगला नया बनाया है ,
अभी उद्घाटन भी नहीं कराया है ।
लगाया है ,
स्टॉक्स में कुछ पैसा
खरीदे कुछ गहने हैं ।
प्लॉट के रेट भी तो अभी बढ़ने हैं ।
बस दिल में एक स्टेंट डलवा लूँ ,
घुटने दोनों बदलवा लूँ ।
कटवा लूँ
टिकेट यू एस की ,
बेटे ने बुलावा भेजा है ।
देखना है पोते का चेहरा
दिल मेरा ,
बहुत करता है जाने का ।
अभी तो रंग देखना है जमाने का ।
दिल करता है लेने का
चैन की सांस ,
आस पास की तरक्की का अहसास ,
अब होने लगा है ।
दुनिया की रंगीनियों में अब
मन खोने लगा है ।

क्रूज , केसिनो , क्लब, रेस्तरां, एस्केलेटर
मेट्रो , मॉल , मोबाइल , टी थ्री ट्रेवेलेटर
हर कोई कितना नहीं सराहता
डॉक्टर मुझे बचा लो
मैं अभी मरना नहीं चाहता ।



नोट : बीता कल गुजर गया भविष्य का किसी को पता नहीं जो आज है , वही सच है आज के एक एक क्षण को ख़ुशी से जीया जाए बस यही फ़लसफ़ा है जिंदगी का



40 comments:

  1. बेहतरीन पंक्तियां और प्रेरक भी
    कविता बहुत पसन्द आयी जी

    प्रणाम

    ReplyDelete
  2. कल और आज का बेहतरीन चित्रण किया है…………बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  3. जीवन का सत्य हमारे सामने होता है लेकिन हम फिर भी उसे नजरंदाज करते हैं ...आपका आभार

    ReplyDelete
  4. मनुष्य के विकास की गाथा इस जिजीविषा का ही परिणाम हैं।

    ReplyDelete
  5. मरीज की सोच का चित्रण तो आपने कर दिया । अब मरीज के परिजनों की सोच भी देखिये-
    डाक्टर के द्वारा मरीज की नाजुक हालत के बारे में जानकर जो परिजन डाक्टर को आंख दिखाते दिखते हैं "आपने समझ क्या रखा है हम अपना सब कुछ बेच देंगे किन्तु हमारे ............... को कुछ नहीं होने देंगे ।"
    और फिर दो-चार माह बाद कई डाक्टर व अस्पताल बदलकर भी उसी मरीज की स्थिति में कुछ सुधार नहीं दिखने पर "हे भगवान अब तो जैसे भी हो बस इनको अपने पास बुला लो ।"

    टिप्पणीपुराण और विवाह व्यवहार में- भाव, अभाव व प्रभाव की समानता.

    ReplyDelete
  6. जीने की लालसा कभी ख़त्म नहीं होती...
    सच के करीब पंक्तियाँ...

    ReplyDelete
  7. मार्मिक काव्य -चित्रण द्वारा आपने बहुत सारी बातें सहज ढंग से अभिव्यक्त कर दी हैं.

    ReplyDelete
  8. मरना कोई नहीं चाहता और जीना आता नहीं...यही तो आश्चर्य है।

    ReplyDelete
  9. कहाँ खतम होती हैं लालसाएँ...उम्दा चित्रण..

    ReplyDelete
  10. @बीता कल गुजर गया । भविष्य का किसी को पता नहीं । जो आज है,वही सच है । आज के एक एक क्षण को ख़ुशी से जीया जाए । बस यही फ़लसफ़ा है जिंदगी का ।

    आपसे सहमत हूं जी, इसलिए आज को ही जीता हूँ।

    ReplyDelete
  11. जीने की लालसा खत्म नहीं होती ...यदि खत्म हो जाए तो एक एक पल भारी हो जाए जीना ...

    तीनों उदाहरण बढ़िया रहे ..वर्तमान में ही जीना चाहिए ...

    ReplyDelete
  12. "ज के एक एक क्षण को ख़ुशी से जीया जाए । बस यही फ़लसफ़ा है जिंदगी का।"
    प्रभावपूर्ण कविता और निचोड़ भी -कवितायेँ आप बहुत अच्छी लिख लेते हैं डाक्टर !मगर कैसे ?

    ReplyDelete
  13. @@बीता कल गुजर गया । भविष्य का किसी को पता नहीं । जो आज है , वही सच है । आज के एक एक क्षण को ख़ुशी से जीया जाए । बस यही फ़लसफ़ा है जिंदगी का ।..
    बहुत यथार्थ परक ,सही कह रहे है सर जी.

    ReplyDelete
  14. डिस्पेंसरी के डॉक्टर से
    बोला बीमार
    सरकार ,
    मुझे बचा लो
    मैं अभी मरना नहीं चाहता ।

    अभी करनी है बहन की शादी
    घर में दादा दादी ,
    और मात पिता का भार है ,
    अभी जी भर के देखना संसार है ।

    peedayen jyon ki tyon rahti hain. paatr badal jate hain.gyaan aur vivek ke saath jeena padta hai. rachna bahut achchhi lagi .Badhai!!!

    ReplyDelete
  15. मरना कोई नहीं चाहता आज को ख़ुशी से जीया जाए, उम्दा चित्रण...,

    ReplyDelete
  16. हकीकत है यह... बेहद भावपूर्ण रचना...

    ReplyDelete
  17. जब पता हे कि एक दिन मरना हे, ओर जिस दिन मोत आयेगी तो कोई नही बचा सकता? तो भी पता नहि लोग क्यो डरते हे इस मोत से?
    बहुत अच्छी प्रस्तुति !! धन्यवाद

    ReplyDelete
  18. देवेन्द्र पाण्डेय said...
    मरना कोई नहीं चाहता और जीना आता नहीं।
    देवेन्द्र जी , जिंदगी की यही तो विडंबना है ।

    अरविन्द जी --कैसे --यह तो सवाल भी मुश्किल है और ज़वाब भी ।

    ReplyDelete
  19. डिस्पेंसरी वाले डाक्टर की किस्मत में कार्पोरेट हास्पीटल के मरीज के डायलाग्ज़ कहां.... कान तरस जाते होंगे यूं सुनने को :)

    ReplyDelete
  20. waah sir, bahut, bahut, bahut khoob.. holi par sangat me sunane laayak vyangya kavita hai..

    ReplyDelete
  21. मार्मिक प्रस्तुति!
    बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  22. हर पर यहाँ जी भर जीओ ...
    अच्छी लगी कविता !

    ReplyDelete
  23. बहुत ही अच्छी पोस्ट अच्छा लगा पढकर

    ReplyDelete
  24. क्या विकास यात्रा है...

    डिस्पेंसरी से कॉरपोरेट अस्पताल तक...

    मरीज की भी और डॉक्टर की भी...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  25. प्रेरक पोस्ट....

    ReplyDelete
  26. सच कहा है डाक्टर साहब ... इच्छाएँ कभी ख़त्म नही होती ... इंसान के हाथ में हो तो वो १००० साल बाद भी जीने की आस रखेगा ... शायद इसलिए ये काम ऊपर वाले ने अपने हाथ में रखा है ... बहुत ही सुलझे तरीके से रचना के माध्यम से समझाया है ...

    ReplyDelete
  27. हा-हा... बहुत सुन्दर डा ० साहब ! आपने बड़ी कुशलता से यह भी बता दिया कि सिर्फ डॉक्टर ने ही प्रगति नहीं की अपितु मरीज ने भी की है :)

    ReplyDelete
  28. ऐसे ही यक्ष प्रश्नों के उत्तर पाने की चाह और खोज ने तो प्राचीन 'भारत रत्नों', योगी और फकीरों को शून्य की प्राप्ति कर जग प्रसिद्धि दिलाई!

    ReplyDelete
  29. कोई भी मरना नही चाहता लेकिन फिर भी लोग मर जाते हैं। अच्छा लगा व्यंग । होली की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  30. waah doctor saheb , kya khoob chitran kiya hai aapne doctor aur marij ke rishte ka .. vyangya padhate samay apne aaspaas ke hospitals hi yaad aa rahe the .

    badhayi

    -------------------

    मेरी नयी कविता " तेरा नाम " पर आप का स्वागत है .
    आपसे निवेदन है की इस अवश्य पढ़िए और अपने कमेन्ट से इसे अनुग्रहित करे.
    """" इस कविता का लिंक है ::::
    http://poemsofvijay.blogspot.com/2011/02/blog-post.html
    विजय

    ReplyDelete
  31. बहुत ख़ूबसूरत और भावपूर्ण रचना लिखा है आपने! बधाई!

    ReplyDelete
  32. सही कहा काजल जी , डॉक्टरों के भी अलग अलग स्टेंडर्ड होते हैं ।
    बहुत खूब दीपक । होली के लिए मसाला अभी तैयार हो रहा है ।
    सही कहा गोदियाल जी । तरक्की तो मरीज़ ही ज्यादा करते हैं । डिस्पेंसरी से कॉर्पोरेट अस्पताल तो बस एक कल्पना ही है ।

    विजय कुमार जी , यहाँ समय काल को तीन भागों में बांटकर मनुष्य की राजसी प्रवृति को दर्शाने का प्रयास किया है । यदि मनुष्य की इच्छाएं पूरी हो जाएँ , या यूँ कहिये इच्छाओं पर काबू पा लिया जाए तो मनुष्य सात्विक हो सकता है ।

    ReplyDelete
  33. सही है हर हालात मे मरना तो कोई नही चाहता है
    क्यूँकि काम अभी बाकी है .....

    ReplyDelete
  34. डॉक्टर साहिब, (क्यूंकि शरीर तो अस्थायी है ही, प्रश्न 'आत्म-शुद्धि' का है) गीता में ज्ञानी कह गए कि काल चक्र में प्रवेश के पश्चात आत्मा के लिए तीनों प्रकार के कर्म करना अनिवार्य है, किसी को भी इनसे छुटकारा नहीं है ...किन्तु ज्ञानी वो है जो किसी कर्म से लिप्त नहीं रहता ("कर्म कर/ फल की इच्छा मत कर",,,अथवा जैसा सरल भाषा में भी कहा गया, "नेकी कर कुँवें में डाल")...किन्तु यह भी कहा गया कि हर गलती का कारण ज्ञान की कमी है, जिस कारण ज्ञानोपार्जन पर, 'सिद्धि' प्राप्त करने पर, जोर दिया गया है - जिसके लिए कृष्ण पर आत्म-समर्पण आवश्यक जाना गया !...

    ReplyDelete
  35. .

    बदलते हालात और बढती लालसा जीने की । बेहतरीन चित्रण । मानता तो तय-शुदा है , फिर हाहाकार क्यूँ ?


    संसार की हर शय का , बस इतना ही फ़साना है ....
    एक धुंध से आना है , एक धुंध में जाना है ....

    .

    ReplyDelete
  36. मरना तो तयशुदा है ...We lesser mortals cannot fight death. It is destined.

    ReplyDelete
  37. मरना तो तयशुदा है ..
    दिव्या जी , लेकिन उससे पहले दुनिया देख ली जाये तो क्या हर्ज़ है ।

    ReplyDelete
  38. Yes Dr Daral , I fully agree with you here .

    ReplyDelete