लगभग सभी ने इस बात का अनुमोदन किया . वैसे भी भाग दौड़ की शहरी जिंदगी में लोगों के पास सचमुच नाश्ते का भी समय नहीं होता .
लेकिन अशोक सलूजा जी की टिप्पणी ने ध्यान विशेष रूप से आकर्षित किया . लिखा था --वीरू भाई टिप्पणी गायब हो रही है ...उसे स्पैम से निकालें ऐसे ...साथ ही पाबला जी का एक लिंक भी दिया हुआ था --
लेकिन अशोक सलूजा जी की टिप्पणी ने ध्यान विशेष रूप से आकर्षित किया . लिखा था --वीरू भाई टिप्पणी गायब हो रही है ...उसे स्पैम से निकालें ऐसे ...साथ ही पाबला जी का एक लिंक भी दिया हुआ था --
http://www.blogmanch.com/viewtopic.php?f=7&t=25
इसे पढ़कर अपनी तो आँखें ही खुल गई .
सौ सौ साल जियो हमारे पाबला जी .
अब समझ आया क्यों टिप्पणीकार शिकायत कर रहे थे . लेकिन स्पैम हटाने से सारी टिप्पणियां प्रकाशित हो गई .
आशा करते हैं की एक बार स्पैम से हटाने के बाद दोबारा ऐसा नहीं होगा .
फ़िलहाल तो हम श्री पाबला जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं . पाबला जी , हमारी ओर से आपकी एक ट्रीट निश्चित रही .
इसे पढ़कर अपनी तो आँखें ही खुल गई .
सौ सौ साल जियो हमारे पाबला जी .
कई दिनों से ऐसा महसूस हो रहा था जैसे ब्लोगर्स में ब्लोगिंग के प्रति उदासीनता सी आ गई है . कई मित्रों की शिकायत आ रही थी की टिप्पणियां नहीं छप रही . मामला कुछ समझ नहीं आ रहा था . यह तो अंदेशा था की यह सब गूगल की करामात है लेकिन हल क्या है , यह समझ नहीं आ रहा था .
लेकिन वाह रे पाबला जी . लगता है जैसे उनके पास हर तकनीकि समस्या का हल है .सच पूछिए तो हम डॉक्टर्स के पास भी हर बीमारी का इलाज़ नहीं होता .
लिंक पर जाकर देखा --जैसा बताया गया था , वैसा किया --और यह क्या, पिछली ४-५ पोस्ट की ६५ टिप्पणियां स्पैम में पड़ी थी .
लेकिन वाह रे पाबला जी . लगता है जैसे उनके पास हर तकनीकि समस्या का हल है .सच पूछिए तो हम डॉक्टर्स के पास भी हर बीमारी का इलाज़ नहीं होता .
लिंक पर जाकर देखा --जैसा बताया गया था , वैसा किया --और यह क्या, पिछली ४-५ पोस्ट की ६५ टिप्पणियां स्पैम में पड़ी थी .
अब समझ आया क्यों टिप्पणीकार शिकायत कर रहे थे . लेकिन स्पैम हटाने से सारी टिप्पणियां प्रकाशित हो गई .
आशा करते हैं की एक बार स्पैम से हटाने के बाद दोबारा ऐसा नहीं होगा .
फ़िलहाल तो हम श्री पाबला जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं . पाबला जी , हमारी ओर से आपकी एक ट्रीट निश्चित रही .
65 टिप्पणियाँ ! फ़ेर तो बल्ले बल्ले हो गयी जी। हमारा तो स्पैम भी सूखा पड़ा है।
ReplyDeleteराम राम
पाबला जी का दुवाखाना हम देख आए जी कई बार, बड़ा गजब का है। उसका जिक्र हमने एक बार यहाँ किया था।
ReplyDelete
ReplyDeleteयह ब्लॉग सरदार बेहद मददगार भी है डॉ दराल....
मेरे पास कई बार ब्लोगर साथियों की एस ओ एस काल आई हैं !
हर बार बिना पाबला जी से अनुमति लिए उन्हें वे काल उन्हें फारवर्ड करदी ....
कईयों को पाबला जी का फोन नंबर दे दिया और निश्चिन्त हो जाता हूँ !
हर बार उन्होंने जरूरत मंदों को समय दिया है ...
वे ऐसे ही हैं...अच्छा किया आपने एक बढ़िया इंसान को हाई लाईट किया !
हार्दिक आभार
जय हो... जय हो... पाबला जी की जय हो..
ReplyDeleteअब तो ट्रीट में हमें भी शामिल कीजियेगा जी.
पाबला जी ..तुसी ग्रेट हो...
ReplyDeleteब्लॉगिंग के डाक्टर की जय हो!
ReplyDeleteअज इक कमाल दी गल ऐ हुई की जदों असी ए पोस्ट स्ड्युल किती , तां ई अकाउंट डिसेबल हो गया ।
ReplyDeleteफेर ते असी लख कोशिश कर लिती , पर कुछ नहीं हो सका । तां फेर शामी आखिर पाबला जी दी शरण विच ही जाना पया । पाबला जी ने जाणे की चमत्कार कीत्ता के panj minat विच ब्लॉग चालू हो गया जी ।
ए पोस्ट वि तुसी पाबला जी की मेहरबानी तों padh रहए हो ।
डॉ, दराल जी .
ReplyDeleteआभार! आप की पोस्ट का ,पाबला जी के आशीर्वाद से सब का भला होगा ....आमीन ...
सतीश जी , हमने तो शाम को ही पाबला जी को पकड़ लिया । वैसे भी rat tak ka intzar kaise करते ।
ReplyDeleteज़रूर राकेश जी ।
आज net भी nakhre dikha raha hai । जाने kyon ?
पाबला जी के पास एक मर्ज़ तो वीरुभाई के पास दूसरे मर्जों की बड़ी हकीमी दवाईयां मौजूद रहती हैं -अभी आज ही बातें हुयी हैं :)
ReplyDeleteशीर्षक देखकर चौंका.....कि कहीं नीम-हकीम जैसा कोई विज्ञापन तो नहीं है,पर बाद में पाता चला कि यह सब पाबलाजी का किया-धरा है !
ReplyDeleteजय हो पाबलाजी की !ब्लॉगिंग-पुरुष -२०११ !!
सिंह इज किंग...सिंह इज किंग...सिंह इज किंग।
ReplyDeleteइस पोस्ट को पढ़कर अपना डैशबोर्ड चेक किया। मजे की बात कि उसमें आप वाला कमेंट ही स्पैम में था। नियमित चेक करते रहना चाहिए मगर अक्सर भूल हो ही जाती है।
ReplyDeleteआजकल तो यह भी एक काम हो गया है, स्पैम से टिप्पणियों को पकड़ कर लाने का।
ReplyDeleteचिठ्ठाकारियो की हर बीमारी में रामबाण हैं पाबला जी .वाह क्या बात है .मैं भी आजमाता हूँ .फिर लौट के आता हूँ .
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteपाबला जी - तुस्सी ग्रेट हो!!!!!
ReplyDeleteबिल्कुल सही कहा है आपने ज्यादातर टिप्पणियां स्पैम पर ही जाती हैं ... निश्चित रूप से पाबला जी बधाई के पात्र हैं ..आभार ।
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग में,स्पैम में ऐसी कई टिप्पणियां दिख रही हैं जो ब्लॉग पर भी स्वतः प्रकाशित हैं। यह क्या माजरा है पाबला जी?
ReplyDeleteडॉक्टर साहिब, जब मैंने ईमेल से मेरी टिप्पणियाँ गायब होने के विषय में पूछा तो आपने मुझे पाबला जी से इलाज पूछने की सलाह दी थी,,, और कल शाम मैंने भी देखा तो पढ़ा की आपका ब्लॉग हट गया था!... कई दुकानों में पढ़ते भी थे "यहाँ घड़ियों का इलाज होता है" आदि,,,, अच्छा हुआ अपने डॉक्टर पाबला जी से इस 'स्पैम' की बिमारी का निदान पा लिया :)
ReplyDelete"वाहे गुरु दा खालसा / ते वाहे गुरु दी फतह"!!!
पाबला जी दा जवाब नै :)
ReplyDeleteAlways a fun to read ur posts :)
ReplyDeleteNow heading towards the above mentioned post !!
हम भी पाबला जी समाधान के कायल हैं और अशोक जी के भी. मेरी ताज़ी पोस्ट पर अशोक जी ने कमेन्ट डाला और अचानक वह गायब हो गया. अशोक जी ने यह सूचना मुझे मेल से दी और पाबला जी का लिंक भी भेजा. वह देख लिया फिर भी स्पाम का राज हाथ ना लगा क्योंकि एक दुर्घटना और घट चुकी थी मेरे साथ वह थी सन्डे को पोस्ट डालने के कुछ देर बाद मेरा ब्लॉग गायब हो गया. मेल भी ब्लोक हो गया. गूगल सन्देश भेजा फिर रात में ब्लॉग रिकवर हुआ. मैंने सोचा हो सकता है इस कारण ही टिप्पणी गायब हुई हो. अशोक जी ने फिर से टिप्पणी डाल के देखा तो टिप्पणी फिर गायब. पाबला जी की याद फिर आई क्योंकि अब स्पैम के अलावा कोई कारण नहीं है. एक बार फिर से अभियान छेड़ा तो स्पैम का राज मिल गया और अनेक टिप्पणियां भी छुपी मिली. धन्यबाद ब्लॉग के डॉक्टर का और अशोक जी का भी.
ReplyDeleteGood to read and thanks for yr comments sirJi.
ReplyDeleteपाबला जी दा जवाब नहीं....
ReplyDeleteGood to read and thanks for yr kind comments.
ReplyDeleteपाबलाजी के ब्लॉग से साभार ली है ये पंक्तियां-
ReplyDeleteकम्पयूटर अविश्वसनीय रूप से तेज, सटीक और भोंदू है.
पाबला अविश्वसनीय रूप से धीमा, अस्पष्ट और प्रतिभावान है.
लेकिन दोनों मिलकर, कल्पना-शक्ति से ज़्यादा ताकतवर हैं...
जय हिंद...
सही कहा , खुशदीप । पाबला जी की कंप्यूटर नोलेज कमाल की है ।
ReplyDeleteरचना जी , आपकी टिप्पणी अभी अभी स्पैम से निकाली है ।
ReplyDeleteअब तो लगता है , डेली चेक करना पड़ेगा ।
पाबला जी मदद तो दिल खोल कर करते हैं , कोई शक नहीं !
ReplyDeleteमेरा ब्लांग खोजाने पर पाबला जी ने ही मदद की है..
ReplyDeleteआप की पोस्ट आज की ब्लोगर्स मीट वीकली (२१)में शामिल की गई है /आप आइये और अपने विचारों से हमें अवगत करिए /आप हिंदी की सेवा इसी तरह करते रहें यही कामना है /आपका मंच पर स्वागत है /जरुर पधारें /लिंक है / http://hbfint.blogspot.com/2011/12/21-save-girl-child.html
ReplyDeleteडॉ सा'ब
ReplyDeleteआपने तो चने के झाड़ पर चढ़ा दिया नाचीज को :-)
स्नेह बनाए रखिएगा