top hindi blogs

Saturday, January 1, 2011

नए वर्ष में कुछ भी हो , लेकिन क्यों न हम नव वर्ष का स्वागत हंसने हंसाने के साथ करें--

एक और वर्ष बीत गयाअगर सोचें कि गत वर्ष में क्या खोया , क्या पाया तो यही लगता है कि पाया भी बहुत और खोया भी बहुत

अब फिर एक नया वर्ष , नई आशाओं के साथ पधार चुका है

नए वर्ष में कुछ भी हो , लेकिन क्यों न हम नव वर्ष का स्वागत हंसने हंसाने के साथ करें ।

)
एक तिज़ोरी पर लिखा था --तोड़ने की ज़रुरत नहीं । बस बटन दबाओ और १५२ प्रेस करो । तिज़ोरी खुल जाएगी । एक चोर ने यह पढ़ा और यही किया । लेकिन यह क्या --१५२ प्रेस करते ही सायरन बज उठा , शोर मचा , पुलिस आई और उसे पकड़ लिया ।
इस पर चोर ने कहा --आज मेरा इंसानियत से भरोसा उठ गया

)

पिता ने बेटे से पूछा --रिजल्ट का क्या हुआ ?
बेटा --पांच सब्जेक्ट में फेल ।
पिता -- आज से मुझे पापा नहीं बोलना ।
बेटा --कम ऑन डैड ! इट वाज नॉट माई डी एन टेस्ट

)

बच्चा पैदा होते ही नर्स से --लाईट आ रही है क्या ?
नर्स ---नहीं बच्चा ।
बच्चा --साला फिर यू पी में पैदा हो गया

)

मंदिर के बाहर जूते उतारने और मिस काल करने में क्या समानता है ?

दोनों में यही डर लगा रहता है कि कहीं कोई उठा ना ले

)

सेल्समेन ने द्वार पर दस्तक दी --ठक ठक ।
अन्दर से मालिक ने पूछा --कौन है ?
सेल्समेन : opportunity ।
मालिक : झूठ । opportunity never knocks twice

आइये संकल्प करें कि कितनी भी मुश्किलें क्यों न आयें , नव वर्ष में हम हँसते रहेंगे , मुस्कराते रहेंगे


सभी मित्रों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ।

नोट : सारे जोक्स उधार के हैंलेकिन जल्दी ही स्वरचित भी


40 comments:

  1. वाह वाह ये अन्दाज़ तो बहुत भाया।
    नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  2. मज़ा आगया सर!
    ५ वां जोक हंसाने के साथ ही सन्देश परक भी है.

    नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ

    सादर
    यशवन्त

    ReplyDelete
  3. ... bahut sundar !
    नया साल शुभा-शुभ हो, खुशियों से लबा-लब हो
    न हो तेरा, न हो मेरा, जो हो वो हम सबका हो !!

    ReplyDelete
  4. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। जोक्‍स भी स्‍वरचित? फिर तो इंतजार रहेगा।

    ReplyDelete
  5. हाहाहाहाहहाहा इंसानियत से सही में भरोसा उठना मजेदार रहा। ऐसी हरकतें होती रहेंगी तो इंसानियत से तो भरोसा उठना ही है। कम से कम हंसी की तिजोरी तो खुली रहनी चाहिए।

    एक बच्चा पेपर देने गया। उसे कुछ भी नहीं आ रहा था। उसे परेशान देख टीचर ने कहा -बेटा जो आत है सो लिख दो।
    बच्चा दो घड़ी सोचता रहा। फिर उसने उत्तर पुस्तिका पूरी तरह भर दी। अंत में एक डिस्क्लेमर लगा दिया।
    "इस उत्तर पुस्तिका में दिए गए सभी उत्तर काल्पनिक हैं और उसका किताब से कोई लेना देना नहीं।"
    बड़ा होकर
    उसने बहुत
    तरक्की की
    वो ब्लॉगर हो गया।

    ReplyDelete
  6. नव वर्ष 2011 की हार्दिक शुभकामनायें!

    पल पल करके दिन बीता दिन दिन करके साल।
    नया साल लाए खुशी सबको करे निहाल॥

    ReplyDelete
  7. हा-हा-हा-हा-हा .... डाक्टर साहब, मैं तो प्रिंट आउट लेकर भी ले जा रहा हूँ ....... घर वालों को भी पढ़ाना है ! मिस काल और जूते वाला सबसे अच्छा लगा !

    आपको और आपके परिवार को मेरी और मेरे परिवार की और से एक सुन्दर, सुखमय और समृद्ध नए साल की हार्दिक शुभकामना ! भगवान् से प्रार्थना है कि नया साल आप सबके लिए अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और शान्ति से परिपूर्ण हो !!

    ReplyDelete
  8. सभी चुटकुले एक से बढ़कर एक हैं।
    ....धन्यवाद।

    ReplyDelete
  9. डॉ दाराल ,
    सभी चुटकुलों ने भरपूर हंसाया।
    आभार।

    ReplyDelete
  10. यू पी में पैदा हो गया...
    हा-हा-हा- बदनाम होंगे तो क्या नाम न होगा.

    ReplyDelete
  11. आप को ओर आप के परिवार को इस नये वर्ष की शुभकामनाऎं
    जिन से आप यह चुटकले उधार ले कर आये हे ना? वो अकंल अपने चुटकले वापिस मांगने आये हे जी

    ReplyDelete
  12. हाहाहा...वाह मज़ा आ गया.
    नये वर्ष की असीम-अनन्त शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  13. हाहा...आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये ....

    ReplyDelete
  14. चुटकुले अच्छे लगे ...
    नव वर्ष की बहुत शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  15. हा हा हा ! गोदियाल जी , नव वर्ष की शुरुआत हँसते हंसाते हो , तो इससे अच्छी क्या बात है ।

    भाटिया जी , आने दो । सूद सहित वापस लौटा देंगे । हा हा हा !
    रोहित भाई , चलो अच्छा है , कुछ तो बना ।

    ReplyDelete
  16. हँसते रहो ,मुस्कराते रहो तो डाक्टर्स का स्लोगन है ही;आधी बीमारी तो बिना दावा दिए ही ठीक कर देते हैं.आपने वही किया.सब के लिए मंगल कामनाएं .
    आपको व आपके समस्त परिवार को भी नव-वर्ष मंगलमय,उज्जवल,सुखद एवं उन्नतिकारक हो .
    विजय,पूनम एवं यशवंत

    ReplyDelete
  17. हँसते-हँसते साल शुरु हो, हँसते-हँसते दिन बीतें
    जीवन हँसते हुए ही गुजरे, हँसते-हँसते शाम ढले.

    पूर्णतः स्वरचित.

    वर्षारम्भ के इस अन्दाज का शुक्रिया...

    ReplyDelete
  18. वाह! वाह! बढ़िया लगा नव-वर्ष २०११ के स्वागत का अंदाज़! कह सकते हैं इंसानियत पर भरोसा अभी पूरा नहीं उठा!

    ReplyDelete
  19. :) :) ...बहुत बढ़िया अंदाज़ नए साल का


    नव वर्ष की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  20. चुटकुले अच्छे लगे ...
    नव वर्ष की बहुत शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  21. बहुत बदिया मज़ा आ गया पढ़ कर .... मिस कॉल और जूते वाला मज़ेदार था ... नव वर्ष की बहुत शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  22. अब भला मुस्कुराएँ क्यों न ,कोई घिसे पिटे जोक्स तो है नहीं ये -बिलुल फडकते हुए से हैं!
    मुस्कराहट भरी शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  23. डा.साहेब ...चोर भी उसूल वाला निकला ...तिजोरी की
    बातो मे आगया ...सचमुच इंसानियत का जमाना नही
    रहा ..|
    " धोखा देने वाले को धोखे से ही बस मे किया जा सकता है"

    चुटीला अंदाज पसंद आया | नव वर्ष की शुभ कामनाये |

    ReplyDelete
  24. सर्वे भवन्तु सुखिनः । सर्वे सन्तु निरामयाः।
    सर्वे भद्राणि पश्यन्तु । मा कश्चित् दुःख भाग्भवेत्॥

    सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें, और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े .
    नव - वर्ष २०११ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  25. उधार के चुटकी-ले से मुस्कुराते हुए पाश्चात्य नववर्ष की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  26. बहुत खूब। आपको सपरिवार नये साल की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  27. `नोट : सारे जोक्स उधार के हैं । लेकिन जल्दी ही स्वरचित भी ।'

    यह धमकी देना ठीक नहीं डॊक्टर सा’ब :) नववर्ष की शुभकामनाएं॥

    ReplyDelete
  28. यह देखना दिलचस्प है कि जो चोर घृणा का विषय होते हैं,वे भी चुटकुलों में आकर किस क़दर रस घोलते हैं!
    (नोटःडॉ. साहब,प्रवास में हूं। नववर्ष की विलम्बित शुभकामनाएँ स्वीकर कीजिए)

    ReplyDelete
  29. पांचों उधार के भले ही रहे हों पर मेरे लिए तो एकदम नए निकले. वाह! यू.पी. की भी सही कही बच्चे ने, मैं भी कभी यू.पी. में 12 वोल्ट की कार बैटरी से ही पोर्टेबल टी.वी. देखा करता था. 24 में से कुछ घंटे ही लाइट आती थी जिस दौरान मेरा बैटरी वाला इसे चार्ज किया करता था.

    ReplyDelete
  30. जूतों की सुरक्षा का एक तरीका देखा था जब शायद ६० या ७० के दशक में तालकटोरा पार्क में सत्य साईं बाबा को पहली और (शायद) आखिरी बार देखने और सुनने का मौका मिला था...वहाँ पहुँच आश्चर्य हुआ था देख कर कि अधिकतर श्रोता (भक्त) हाथ में झोला लिए आये थे,,,ज़मीन पर गद्दे में बैठने की व्यवस्था थी,,, वे जूते उतार, उन्हें झोले में रख और झोले को अपनी गोद में लिए बैठ जाते थे - बिना चोरी जाने के डर के! जबकि हम जैसे कई जिज्ञासु, जूते पहने ही खड़े, उन्हें कुछ देर सुन, लौट रहे थे!

    ReplyDelete
  31. वाह वाह .. डाक्टर साहब मज़ा आ गया ... और आपका कहना भी सच है ,,, कुछ पल को अगर हंस सकें तो जीवन सार्थक हो सकेगा .... आपसे मिलना बहुत अच्छा लगा .... कुछ मीठी कुछ ठंडी यादें संजो ली हैं मैंने तो जेहन में .... .
    आपको और आपके समस्त परिवार को नव वर्ष मंगलमय हो ...

    ReplyDelete
  32. हा हा हा ! प्रशाद जी , जब इनको झेल लिए तो उनसे क्या डरना !

    काजल जी , मुझे भी यू पी वाला ही सबसे मजेदार लगा ।
    जे सी जी , शुक्रिया । बातों बातों में बढ़िया कल्यु दे दिया आपने ।

    नासवा जी , हमारे लिए भी आपसे मिलना एक सुखद अहसास रहा ।

    ReplyDelete
  33. दराल जी, बहुत सुंदर।

    आपको भी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ---------
    मिल गया खुशियों का ठिकाना।

    ReplyDelete
  34. महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्‍वविद्यालय, वर्धा के ब्लॉग हिन्दी विश्‍व पर राजकिशोर के ३१ डिसेंबर के 'एक सार्थक दिन' शीर्षक के एक पोस्ट से ऐसा लगता है कि प्रीति सागर की छीनाल सस्कृति के तहत दलाली का ठेका राजकिशोर ने ही ले लिया है !बहुत ही स्तरहीन , घटिया और बाजारू स्तर की पोस्ट की भाषा देखिए ..."पुरुष और स्त्रियाँ खूब सज-धज कर आए थे- मानो यहां स्वयंवर प्रतियोगिता होने वाली ..."यह किसी अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्‍वविद्यालय के औपचारिक कार्यक्रम की रिपोर्टिंग ना होकर किसी छीनाल संस्कृति के तहत चलाए जाने वाले कोठे की भाषा लगती है ! क्या राजकिशोर की माँ भी जब सज कर किसी कार्यक्रम में जाती हैं तो किसी स्वयंवर के लिए राजकिशोर का कोई नया बाप खोजने के लिए जाती हैं !

    ReplyDelete
  35. प्रीति जी , आप किस सन्दर्भ में क्या बात कह रही हैं , यह समझ नहीं आया ।
    लिंक दिया होता तो शायद समझ आता ।

    ReplyDelete
  36. हँसते..हंसाते ....नए साल की बहुत ही बढ़िया शुरुआत...
    आपको नव-वर्ष की अनंत शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  37. -साला फिर यू पी में पैदा हो गया ।

    हा हा हा हा....ही ही ही ही ही...

    नीरज

    ReplyDelete
  38. सभी चुटकुले एक से बढ़कर एक हैं।
    मिस कॉल और जूते वाला और इंसानियत से भरोसा उठ गया मज़ेदार लगे

    ReplyDelete
  39. कुछ और हास्य सामग्री का इंतज़ार कीजिये । आप निराश नहीं होंगे । यह वादा है ।

    ReplyDelete
  40. No matter if some one searches for his vital thing, thus he/she wants to be available that in detail, so that
    thing is maintained over here.

    My weblog - hockey

    ReplyDelete