top hindi blogs

Thursday, January 13, 2011

जब ताऊ के दर्शन हुए --सपने में --

कल सतीश सक्सेना जी की पोस्ट पढ़कर हमारी भी ताऊ जी से मिलने की इच्छा प्रबल हो उठी । समीर लाल जी के सुपुत्र की शादी में जाने का सौभाग्य तो हमें भी मिला था । लेकिन जैसा कि सतीश जी ने लिखा कि ताऊ जी से मिलने को वंचित रह गए और राज़ राज़ ही रह गया कि आखिर ताऊ है कौन । और कैसे दिखते हैं ताऊ ?

हमें भी शादी में ताऊ के दर्शन होने का बेसब्री से इंतज़ार था । लेकिन ताऊ सबको चकमा दे कर अदृश्य ही रहे ।

लेकिन वो कहते हैं न कि यदि सच्चे दिल से मांगो तो खुदा भी मिल जाता है ।

तो भई हमने भी दिल में ठान लिया कि ताऊ के दर्शन करके ही रहेंगे ।

बचपन में दादाजी से सीखा था कि यदि रात में सोते समय राम का नाम लेते हुए सोयें , तो सारी रात भगवान के भजन का पुण्य मिलता है ।

इसलिए कल रात हमने राम राम राम की जगह ताऊ ताऊ ताऊ -राम राम राम --का जाप करना शुरू कर दिया । और देखिये चमत्कार हो गया । ताऊ ने सपने में आकर विशेष रूप से हमें अपने विराट रूप का दर्शन कराया । ठीक वैसे ही , जैसे गीता में श्री कृष्ण ने अर्जुन को कराया था ।


लेकिन यह क्या , दर्शन कर हम तो धर्मसंकट में फंस गए । हमें अपने पिताजी द्वारा सुनाया एक किस्सा याद आ गया ।

पिता जी के एक मित्र थे , रिटार्यड ब्रिगेडियर । जब पहली बार पिताजी उनसे मिले तो बोले --ब्रिगेडियर साहब , हम तो समझ रहे थे कि एक लम्बे चौड़े , बड़ी बड़ी मूंछों वाले , रूआबदार व्यक्तित्त्व वाले फौजी से सामना होगा । लेकिन आप तो पतले दुबले सीधे सादे से इंसान निकले ।


स्वपन में ताऊ जी से मिलकर हमें भी कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ । हम तो समझे थे कि धोती कुर्ता पहने , उस पर काले रंग की जैकेट पहने , एक कमज़ोर से वृद्ध से मुलाकात होगी जिनके न मूंह में दांत होंगे न पेट में आंत

ऊपर से बिना बात ठहाका लगते नज़र आयेंगे जैसे कि हरयाणवी लोग किया करते हैं ।

लेकिन सपने में हमने पाया एक शक्श जो कद में हमसे भी २-३ इंच लम्बा , उम्र में ३-४ साल बड़ा , ४-५ किलो ज्यादा वज़न वाला और ५-६ गुना ज्यादा हैंडसम नौज़वान निकला । और तो और दांत भी पूरे के पूरे सही सलामत । लेकिन बेहद गंभीर मुद्रा में । हमने कहा ताऊ एक हरयाणवी जोक ही सुना दो , वो भी नहीं ।

बस इतना ही कहा --हे भक्त , हम शादी में भी आए थे , फोटो भी खिंचवाए थे । लेकिन कोई हमें पहचान नहीं पाएगा ।




नोट
: फोटो सतीश सक्सेना जी के ब्लॉग से , बिना अनुमति लिए , इस विश्वास के साथ कि उन्होंने ज़रूर समीर लाल जी से अनुमति लेकर ही छापी होगी ।
साथ ही नव विवाहित युग्ल के लिए ढेरों आशीर्वाद सहित ईश्वर से प्रार्थना कि ये जोड़ी सदा सुखी रहे और लाल परिवार सदा फले फूले ।

59 comments:

  1. ताऊ जी सपने में दिखे अरे आप तो बड़े सौभाग्यशाली हैं .... इन्हें इंदौर में ही पकड़ पाना आसान हैं ... इन्हें तो मैं जबलपुर में भी खोज रहा था बस निराशा ही हाथ लगी ....

    ReplyDelete
  2. आप तो बड़े सौभाग्यशाली हैं

    ReplyDelete
  3. अजी हम तो इन्दौर में बैठे हैं फिर भी आ. ताऊ के दर्शन के इस सौभाग्य-सुख से वंचित ही हैं । फिर भी मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास-
    वो सुबह कभी तो आएगी...

    ReplyDelete
  4. जय हो ... अब जल्दी से सपने में दिखे हुए ताऊ का चित्र बनवा के दिखा दीजिये !

    सब को मज़ा आ जायेगा कसम से !

    ReplyDelete
  5. उस दिन बहुत परेशान हुए हम लोग ताऊ को ढूँढने में ...लगता है इंदौर ही जाना पड़ेगा इनका रहस्य मालूम करने के लिए !
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  6. कुछ राज, राज ही रहें तो अच्‍छे लगते हैं। ऐसे ही चलने दीजिए।

    ReplyDelete
  7. कुछ राज, राज ही रहें तो अच्‍छे लगते हैं"
    .
    बिलकुल सही कहा

    ReplyDelete
  8. थोड़ा और क्लू दीजिये कि ताऊ ने टोपी अथवा कोट के साथ टाई भी लगा रखी थी.... इत्यादि इत्यादि !

    ReplyDelete
  9. गोदियाल जी , यही तो प्रोब्लम है । हमें सपनों की बातें बिल्कुल याद नहीं रहती अगले दिन ।
    लगता है सतीश भाई के साथ हमें भी इन्दौर ही जाना पड़ेगा , ताऊ को पहचानने के लिए ।

    ReplyDelete
  10. :) .सही है सपने में ताऊ... जल्दी ही सी बी आई आएगी ताऊ का चित्र बनवाने आपसे. सपने में देखा एक्सप्लेन कीजिये

    ReplyDelete
  11. vaah.....sapne men mukalaat....are sorry.... mulakaat....padhkar...dekhkar hamen bhi behad mazaa aa gayaa.....!!

    ReplyDelete
  12. मकर संक्रांति पर सब की समृधि एवं खुशहाली का स्वप्न देखते हुए हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  13. ताऊ जी ..वाह आपको सपने दर्शन हो गए ..और मैं कहूँ तो मुझे रोज ही ताऊ जी के दर्शन होते हैं .....अब इसका जबाब बताऊँ ......उनकी लेखनी से .....शुक्रिया

    ReplyDelete
  14. आप कैसे हैं? मैं आपकी सारी छूटी हुई पोस्ट्स इत्मीनान से पढ़ कर दोबारा आता हूँ...

    ReplyDelete
  15. ताऊ दिखादे अपना जलवा एक बार, वेसे ताऊ थोडा बहुत शेटी से मिलता जुलता हे( शॆठी ) पुरानी फ़िल्मो की जान जो गंजा होता हे ना

    ReplyDelete
  16. ब्लॉग पर तो ताऊ कम ही नजर आते हैं ताऊ अब!
    चलिए सपने में ही लही दर्शन तो हो ही गये आपको!
    यह तो बताइए कि वो हनूमान के रूप में थे या आदमी की जून में!

    ReplyDelete
  17. चलिए सपने में तो देख लिया ना आपने.....आधी तमन्ना तो पूरी हो गयी...:)

    ReplyDelete
  18. डिम्पल बेटा , आपका स्वागत है ।
    शिखा जी , सी बी आई के हाथ तो कुछ नहीं लगने वाला ।
    महफूज़ भाई , वापसी पर स्वागत है ।
    भाटिया जी , हा हा हा ! क्या बात है ।
    इसमें कोई शक नहीं कि ताऊ एक लोकप्रिय ब्लॉग हस्ती हैं ।

    ReplyDelete
  19. ताऊ ने मिस्टर इंडिया जैसा कोई टोटका ढूंढा हुआ है, जिससे वो मौजूद रह कर भी अदृश्य बना रहता है...

    लेकिन अब हमारे सतीश भाई पीछे लग गए हैं, ढूंढ कर ही दम लेंगे...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  20. लोहड़ी, मकर संक्रान्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई

    ReplyDelete
  21. गजब
    मैनें भी दो साल पहले ताऊजी को सपने में देखा था जी और बिल्कुल यही हुलिया जो आपने बताया है।
    रोहतक मीट में मैं भी बता चुका हूँ।

    प्रणाम

    ReplyDelete
  22. ब्लॉग परिवार का विस्तार होते देखना एक सुखद अनुभव है।

    ReplyDelete
  23. .

    दाराल साहब ,

    कहीं आप ही तो ताऊ नहीं ?

    Smiles !

    .

    ReplyDelete
  24. बचपन में सुनते थे रामपुरी चाकू प्रसिद्द होते हैं,,,और उनमें एक 'गुप्ती' कहलाता है - उसमें एक बटन होता है जिसको दबाते ही चाकू का फल बाहर आ जाता है!...शायद ऐसा ही कुछ बटन ढूंढना होगा :)

    ReplyDelete
  25. हा हा हा !दिव्या जी , हम तो पैदायशी ताऊ हैं । लेकिन ये वाले ताऊ नहीं ।
    जे सी जी , ढूंढिए तो ।

    ReplyDelete
  26. आदरणीय डॉ. टी एस दराल साहब
    नमस्कार !
    सर्वप्रथम तो आपकी पोस्ट के माध्यम से समीर लाल जी को सुपुत्र की शादी की बहुत बहुत बधाइयां !

    ताऊ ने सपने में दर्शन दे दिए यही क्या कम है ?
    … और ताऊ सबको चकमा दे कर अदृश्य ही रहे यह तो अच्छा ही रहा वरना आप भी कहते -
    तुझसे मिल कर भी दिल को न चैन आ सका
    तुझसे मिलना भी इक हादसा हो गया
    तू नहीं था तो फ़ुर्क़त( वियोग ) का ग़म था मुझे
    अब ये ग़म है कि ग़म बेमज़ा हो गया

    ह हाऽऽऽ हा …

    # …और दिव्याजी ने भी शक की सुई ठीक घुमाई … :)

    >~*~मकरसंक्रांति की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !~*~
    शुभकामनाओं सहित
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  27. हम्म्म ...आपने ताऊ का हुलिया बता कर ठीक नहीं किया. ज़रूर कोई पुलिसिया अब एक रेखाचित्र जारी करवा के ही मानेगा :)

    ReplyDelete
  28. बधाई डॉ साब।

    ReplyDelete
  29. :)

    ek nivedan lekar aaee thee samay mile to vertigo par kuch likhiyega........
    vaise vertin lerahee hoo........

    aabhar

    ReplyDelete
  30. सरिता जी , इस उम्र में vertigo अक्सर cervical spondylitis की वज़ह से होता है । इसमें vartin 8 mg तीन बार लेने से आराम आता है । साथ ही रेस्ट ज़रूरी है , acute स्टेज में । गर्दन के लिए कॉलर का इस्तेमाल कर सकती हैं । बाद में गार्डन की exercise करते रहने से आराम रहता है ।
    लेकिन और भी कारण हो सकते हैं जिसमे कान का रोग प्रमुख है । इसलिए जाँच कराके ही दवा लेनी चाहिए ।

    ReplyDelete
  31. यदि सच्चे मन से किसी से मिलने की ठान ले तो वो ज़रूर मिलता है चाहे भगवान ही क्यों हो ..फिर आपको भला ताऊ कैसे नही मिलते...उम्मीद करूँगा इससे और बढ़िया मुलाकात हो आपकी ताऊ जी से... समीर जी के पुत्र के विवाह का बढ़िया चित्र...आपका बहुत बहुत धन्यवाद.. मेरी ओर से भी नवविवाहित युगल दंपत्ति को भविष्य की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  32. अच्छा? तो आपने देख लिया उन्हें? एक स्कैच बनाइये न :)

    ReplyDelete
  33. दराल जी .....
    हम भी यही सोच रहे थे ताऊ जी आये तो जरुर होंगे ...
    पर ये तस्वीर में कौन से हो सकते हैं ....?
    आपने नाम भी तो नहीं लिखे सबके ....
    मैं तो बस आपको , अर्श जी को समीर जी को ही पहचान पी ...
    ये तीन पगड़ियों वाले कौन हैं ....?

    समीर जी के बेटे की शादी ....?
    हमें तो खबर तक न हुई ....
    चलिए हमारी शुभकामनाएं नव दम्पति को ....!!

    ReplyDelete
  34. जिस दिन ताऊ जी हमारे सपने मे आ गये उसी दिन एक सकेच बनवा कर देश भर मे बंटवा देंगे। आप भी ऐसा कर के देखिये तो। समीर जी के बेटे और बहु को आशीर्वाद और परिवार को भी बधाई।

    ReplyDelete
  35. राज़ को राज़ ही रहने दो कोई नाम/ शक्ल /सूरत न दो

    ReplyDelete
  36. क --क -क-कोन-है- ये- ताऊ !!! लगता है'निरज जाट'से पूछना पडेगा ? वोही 'इंदौर -प्रवास'के दोरान मिला था ताऊ से ---:)

    ReplyDelete
  37. डाक्टर साहब ... आपने सपने में तो मुलाकात कर ली हमें तो वो भी नसीब नही हुवे ... दुबई से आना जाना पूरण नही हो पाया ...

    ReplyDelete
  38. Sapne men hi sahi,mil to liye.
    Badhai ho...
    -Gyanchand Marmagya

    ReplyDelete
  39. नासवा जी , अब तो ताऊ को ही उद्घोषणा करनी पड़ेगी कि ताऊ कौन है ।

    ReplyDelete
  40. Hi all dralings| I think the man with turban ib extreme right is taau darling, love u darling n take care

    ReplyDelete
  41. सतीश सक्सेना जी के दाहिनी ओर खड़े सज्जन का हुलिया आपके सपने के ताऊ से मेल खाता है!

    ReplyDelete
  42. जे सी जी , सब की यही राय है कि राज़ राज़ ही रहे तो अच्छा है ।

    ReplyDelete
  43. चलिए मेरी भी यही राय है "राज...राज ही...!"

    ReplyDelete
  44. सही बताऊँ डॉ दराल !
    शक मुझे भी आप पर ही है , राजेंद्र स्वर्णकार जी ने तो सधी ऊँगली उठा दी है ! अब खुल कर आ ही जाओ यार !

    ReplyDelete
  45. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  46. आप लोग काहे भूल रहे हैं कि खुदे समीर जी भी संदेहित ताऊ हैं. हमरा विचार से तो समीर जी ही ताऊ हैं जो कि खुदे दूल्हा के पिताजी हैं अऊर इस फ़ोटो मा बडी बहुरिया का पासे बैठे हैं.

    -राधे राधे सटक बिहारी

    ReplyDelete
  47. भाई लोगो , इस फोटुए में ७ ताऊ और ६ चाचा हैं ।
    हम तो मान लिए हैं कि हम पैदाइशी ताऊ हैं ।
    और सतीश जी आप , का चचा ही बने रहिएगा ?

    ReplyDelete
  48. ताऊ तो कई होंगे पर 'ताऊ रामपुरिया' शायद एक ही हो सकता है, जो ब्लॉगर भी हो,,,
    दिल्ली की बस में एक हरयाणवी कन्डक्टर ने जब में 'बूढा' नहीं था पर सर में सफेद बाल जल्दी दिखाई देने लग गए थे, मुझे कहा, "ओ ताऊ! आगे नै होज्जा!" मैं समझा किसी और को कह रहा होगा, किन्तु मैंने पाया कि खड़े होने वालों में मैं अकेला ही था! काफी समय उदास रहा, ख़ुशी तब हुई जब किसी ने एक दिन कहा कि ताऊ देवीलाल एक दिन प्रधान मंत्री बनेगा!

    ReplyDelete
  49. मुझे लगता है समीर भाई साहब ही ताऊ हैं।
    ..अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  50. आप ब्लॉग लिखना छोड़ने की सोच रहे हैं.....ये क्या कह रहे हैं आप। ऐसी गलती न करें। हफ्ते में एक बार ही सही लिखते रहिएगा। अफना न सही बच्चों का ख्याल रखें औऱ उनकी इच्छा में बाधा न बनें। बच्चों की इच्छा है कि दिल्ली के ताउ हमेशा चालू रहें ब्लॉग पर।

    ReplyDelete
  51. @ रोहित जी

    शुभ शुभ बोलिए! डा. दराल (तारीफ सिंह) की तारीफ करनी होगी कि वो वर्तमान में जब चारों ओर, हवा में, पानी में, खाद्यपदार्थों में, आदि आदि में, चारों ओर विष व्याप्त है, एक जिंदादिल इंसान हैं जो दूसरों का भला सोचते हैं!!!!!

    ReplyDelete
  52. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  53. जनाब जाकिर अली साहब की पोस्ट "ज्‍योतिषियों के नीचे से खिसकी जमीन : ढ़ाई हजा़र साल से बेवकूफ बन रही जनता?" पर निम्न टिप्पणी की थी जिसे उन्होने हटा दिया है. हालांकि टिप्पणी रखने ना रखने का अधिकार ब्लाग स्वामी का है. परंतु मेरी टिप्पणी में सिर्फ़ उनके द्वारा फ़ैलाई जा रही भ्रामक और एक तरफ़ा मनघडंत बातों का सीधा जवाब दिया गया था. जिसे वो बर्दाश्त नही कर पाये क्योंकि उनके पास कोई जवाब नही है. अत: मजबूर होकर मुझे उक्त पोस्ट पर की गई टिप्पणी को आप समस्त सुधि और न्यायिक ब्लागर्स के ब्लाग पर अंकित करने को मजबूर किया है. जिससे आप सभी इस बात से वाकिफ़ हों कि जनाब जाकिर साहब जानबूझकर ज्योतिष शाश्त्र को बदनाम करने पर तुले हैं. आपसे विनम्र निवेदन है कि आप लोग इन्हें बताये कि अनर्गल प्रलाप ना करें और अगर उनका पक्ष सही है तो उस पर बहस करें ना कि इस तरह टिप्पणी हटाये.

    @ज़ाकिर अली ‘रजनीश’ ने कहा "और जहां तक ज्‍योतिष पढ़ने की बात है, मैं उनकी बातें पढ़ लेता हूँ,"

    जनाब, आप निहायत ही बचकानी बात करते हैं. हम आपको विद्वान समझता रहा हूं पर आप कुतर्क का सहारा ले रहे हैं. आप जैसे लोगों ने ही ज्योतिष को बदनाम करके सस्ती लोकप्रियता बटोरने का काम किया है. आप समझते हैं कि सिर्फ़ किसी की लिखी बात पढकर ही आप विद्वान ज्योतिष को समझ जाते हैं?

    जनाब, ज्योतिष इतनी सस्ती या गई गुजरी विधा नही है कि आप जैसे लोगों को एक बार पढकर ही समझ आजाये. यह वेद की आत्मा है. मेहरवानी करके सस्ती लोकप्रियता के लिये ऐसी पोस्टे लगा कर जगह जगह लिंक छोडते मत फ़िरा किजिये.

    आप जिस दिन ज्योतिष का क ख ग भी समझ जायेंगे ना, तब प्रणाम करते फ़िरेंगे ज्योतिष को.

    आप अपने आपको विज्ञानी होने का भरम मत पालिये, विज्ञान भी इतना सस्ता नही है कि आप जैसे दस पांच सिरफ़िरे इकठ्ठे होकर साईंस बिलाग के नाम से बिलाग बनाकर अपने आपको वैज्ञानिक कहलवाने लग जायें?

    वैज्ञानिक बनने मे सारा जीवन शोध करने मे निकल जाता है. आप लोग कहीं से अखबारों का लिखा छापकर अपने आपको वैज्ञानिक कहलवाने का भरम पाले हुये हो. जरा कोई बात लिखने से पहले तौल लिया किजिये और अपने अब तक के किये पर शर्म पालिये.

    हम समझता हूं कि आप भविष्य में इस बात का ध्यान रखेंगे.

    सदभावना पूर्वक
    -राधे राधे सटक बिहारी

    ReplyDelete
  54. जनाब जाकिर अली साहब की पोस्ट "ज्‍योतिषियों के नीचे से खिसकी जमीन : ढ़ाई हजा़र साल से बेवकूफ बन रही जनता?" पर निम्न टिप्पणी की थी जिसे उन्होने हटा दिया है. हालांकि टिप्पणी रखने ना रखने का अधिकार ब्लाग स्वामी का है. परंतु मेरी टिप्पणी में सिर्फ़ उनके द्वारा फ़ैलाई जा रही भ्रामक और एक तरफ़ा मनघडंत बातों का सीधा जवाब दिया गया था. जिसे वो बर्दाश्त नही कर पाये क्योंकि उनके पास कोई जवाब नही है. अत: मजबूर होकर मुझे उक्त पोस्ट पर की गई टिप्पणी को आप समस्त सुधि और न्यायिक ब्लागर्स के ब्लाग पर अंकित करने को मजबूर किया है. जिससे आप सभी इस बात से वाकिफ़ हों कि जनाब जाकिर साहब जानबूझकर ज्योतिष शाश्त्र को बदनाम करने पर तुले हैं. आपसे विनम्र निवेदन है कि आप लोग इन्हें बताये कि अनर्गल प्रलाप ना करें और अगर उनका पक्ष सही है तो उस पर बहस करें ना कि इस तरह टिप्पणी हटाये.

    @ज़ाकिर अली ‘रजनीश’ ने कहा "और जहां तक ज्‍योतिष पढ़ने की बात है, मैं उनकी बातें पढ़ लेता हूँ,"

    जनाब, आप निहायत ही बचकानी बात करते हैं. हम आपको विद्वान समझता रहा हूं पर आप कुतर्क का सहारा ले रहे हैं. आप जैसे लोगों ने ही ज्योतिष को बदनाम करके सस्ती लोकप्रियता बटोरने का काम किया है. आप समझते हैं कि सिर्फ़ किसी की लिखी बात पढकर ही आप विद्वान ज्योतिष को समझ जाते हैं?

    जनाब, ज्योतिष इतनी सस्ती या गई गुजरी विधा नही है कि आप जैसे लोगों को एक बार पढकर ही समझ आजाये. यह वेद की आत्मा है. मेहरवानी करके सस्ती लोकप्रियता के लिये ऐसी पोस्टे लगा कर जगह जगह लिंक छोडते मत फ़िरा किजिये.

    आप जिस दिन ज्योतिष का क ख ग भी समझ जायेंगे ना, तब प्रणाम करते फ़िरेंगे ज्योतिष को.

    आप अपने आपको विज्ञानी होने का भरम मत पालिये, विज्ञान भी इतना सस्ता नही है कि आप जैसे दस पांच सिरफ़िरे इकठ्ठे होकर साईंस बिलाग के नाम से बिलाग बनाकर अपने आपको वैज्ञानिक कहलवाने लग जायें?

    वैज्ञानिक बनने मे सारा जीवन शोध करने मे निकल जाता है. आप लोग कहीं से अखबारों का लिखा छापकर अपने आपको वैज्ञानिक कहलवाने का भरम पाले हुये हो. जरा कोई बात लिखने से पहले तौल लिया किजिये और अपने अब तक के किये पर शर्म पालिये.

    हम समझता हूं कि आप भविष्य में इस बात का ध्यान रखेंगे.

    सदभावना पूर्वक
    -राधे राधे सटक बिहारी

    ReplyDelete
  55. जनाब जाकिर अली साहब की पोस्ट "ज्‍योतिषियों के नीचे से खिसकी जमीन : ढ़ाई हजा़र साल से बेवकूफ बन रही जनता?" पर निम्न टिप्पणी की थी जिसे उन्होने हटा दिया है. हालांकि टिप्पणी रखने ना रखने का अधिकार ब्लाग स्वामी का है. परंतु मेरी टिप्पणी में सिर्फ़ उनके द्वारा फ़ैलाई जा रही भ्रामक और एक तरफ़ा मनघडंत बातों का सीधा जवाब दिया गया था. जिसे वो बर्दाश्त नही कर पाये क्योंकि उनके पास कोई जवाब नही है. अत: मजबूर होकर मुझे उक्त पोस्ट पर की गई टिप्पणी को आप समस्त सुधि और न्यायिक ब्लागर्स के ब्लाग पर अंकित करने को मजबूर किया है. जिससे आप सभी इस बात से वाकिफ़ हों कि जनाब जाकिर साहब जानबूझकर ज्योतिष शाश्त्र को बदनाम करने पर तुले हैं. आपसे विनम्र निवेदन है कि आप लोग इन्हें बताये कि अनर्गल प्रलाप ना करें और अगर उनका पक्ष सही है तो उस पर बहस करें ना कि इस तरह टिप्पणी हटाये.

    @ज़ाकिर अली ‘रजनीश’ ने कहा "और जहां तक ज्‍योतिष पढ़ने की बात है, मैं उनकी बातें पढ़ लेता हूँ,"

    जनाब, आप निहायत ही बचकानी बात करते हैं. हम आपको विद्वान समझता रहा हूं पर आप कुतर्क का सहारा ले रहे हैं. आप जैसे लोगों ने ही ज्योतिष को बदनाम करके सस्ती लोकप्रियता बटोरने का काम किया है. आप समझते हैं कि सिर्फ़ किसी की लिखी बात पढकर ही आप विद्वान ज्योतिष को समझ जाते हैं?

    जनाब, ज्योतिष इतनी सस्ती या गई गुजरी विधा नही है कि आप जैसे लोगों को एक बार पढकर ही समझ आजाये. यह वेद की आत्मा है. मेहरवानी करके सस्ती लोकप्रियता के लिये ऐसी पोस्टे लगा कर जगह जगह लिंक छोडते मत फ़िरा किजिये.

    आप जिस दिन ज्योतिष का क ख ग भी समझ जायेंगे ना, तब प्रणाम करते फ़िरेंगे ज्योतिष को.

    आप अपने आपको विज्ञानी होने का भरम मत पालिये, विज्ञान भी इतना सस्ता नही है कि आप जैसे दस पांच सिरफ़िरे इकठ्ठे होकर साईंस बिलाग के नाम से बिलाग बनाकर अपने आपको वैज्ञानिक कहलवाने लग जायें?

    वैज्ञानिक बनने मे सारा जीवन शोध करने मे निकल जाता है. आप लोग कहीं से अखबारों का लिखा छापकर अपने आपको वैज्ञानिक कहलवाने का भरम पाले हुये हो. जरा कोई बात लिखने से पहले तौल लिया किजिये और अपने अब तक के किये पर शर्म पालिये.

    हम समझता हूं कि आप भविष्य में इस बात का ध्यान रखेंगे.

    सदभावना पूर्वक
    -राधे राधे सटक बिहारी

    ReplyDelete