top hindi blogs

Monday, March 1, 2010

होली के नज़ारे --हंसी के फव्वारे --बुरा न मानो होली है ---

होली त्यौहार है --रंगों का , उमंगों का । हंसने हंसाने का , खाने खिलाने का । मिलने मिलाने का । और सबको प्यार से गले लगाने का ।
अब देखिये हमने होली कैसे मनाई ---


I :

होली खेलने हम घर से निकले
एक पडोसी नज़र आये ,
हमने उनके गालों पे गुलाल लगाये ,
फिर प्यार से गले मिलने को हाथ बढ़ाये ।
किन्तु तभी हम चौंके ,
हाथ अपने रोके ।
क्योंकि आन पड़ी एक अड़चन थी,
पता चला वो पडोसी नहीं , पड़ोसन थी।

II :

होली खेलकर हमने पत्नी से कहा ,
चलिए , बहुत हो गई होली ।
वो भी ख़ुशी ख़ुशी संग होली।
अभी दो कदम चले थे की
हम फिर से चौंके ,
बढ़ते कदम अपने रोके ।
फिर एक मुसीबत आन पड़ी थी ,
सामने असली धर्मपत्नी खड़ी थी।
समझ रोंग नंबर हमजोली ,
हमने झट से हाथ छुड़ाया ।
पर वो क्यों संग होली ,
ये बात मैं समझ नहीं पाया ।

III :

होली के हुडदंग में, भांति भांति के रंग
रंगों की बौछार में, मस्ती लाये भंग ।
मस्ती लाये भंग की , इक छोटी सी गोली
शर्मा जी की घरवाली , वर्मा जी संग होली ।
हंस कर बोले वर्मा जी , बुरा ना मानो शर्मा जी
ये तो होली है भई होली , होली है भई होली ।

IV : होली के दोहे :

नारियां तो होली का , यूँ करती इंतज़ार
कोड़े बरसा मर्दों पे , चुकता करें उधार ।

पुरुषों की बेताबी , ऐसे बढती जाए
होली के बहाने से , सबको गले लगाएं ।

चश्मे पर जब हो जाये , रन्गों की बौछार
सतरंगी नज़र आये , ये सारा सन्सार ।

आप सबको होली की हार्दिक शुभकामनायें।

47 comments:

  1. वाह जी वाह
    डॉक्‍टर साहब
    होली पर पकड़ ली
    आपने भी होली की राह
    चश्‍मे की चाह
    चश्‍मे से बनी राह
    जो न करवाये
    होली न मनवाये
    हो नहीं सकता
    व्‍हॉट ए गुड आइडिया दराल जी ...

    ReplyDelete
  2. होली की हार्दिक शुभकामनाए इस आशा के साथ की ये होली सभी के जीवन में
    ख़ुशियों के ढेर सरे रंग भर दे ....!!

    ReplyDelete
  3. वाह साहब.....भांग ने असर दिखा ही दिया आखिर
    आपको सपरिवार होली की ढेरो बधाईयाँ और शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  4. इस बार रंग लगाना तो.. ऐसा रंग लगाना.. के ताउम्र ना छूटे..
    ना हिन्दू पहिचाना जाये ना मुसलमाँ.. ऐसा रंग लगाना..
    लहू का रंग तो अन्दर ही रह जाता है.. जब तक पहचाना जाये सड़कों पे बह जाता है..
    कोई बाहर का पक्का रंग लगाना..
    के बस इंसां पहचाना जाये.. ना हिन्दू पहचाना जाये..
    ना मुसलमाँ पहचाना जाये.. बस इंसां पहचाना जाये..
    इस बार.. ऐसा रंग लगाना...

    होली की उतनी शुभ कामनाएं जितनी मैंने और आपने मिलके भी ना बांटी हों...

    ReplyDelete
  5. चर्चा मंच पर लगा अपना चित्र
    आदरणीया भाभी जी को भी दिखा देना!
    होली का शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  6. वाह जी बल्ले बल्ले बहुत बढ़िया :)

    ReplyDelete
  7. वाह डॉ साहब ! मस्त अंदाज़, मुबारक हो !

    ReplyDelete
  8. वाह डाक्टर साहब क्या कहने !
    यही अंदाज रहा तो उम्र भर जवान रहेंगे.

    ReplyDelete
  9. सपरिवार आपको होली की अनेको शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  10. चश्मे पर जब हो जाये , रन्गों की बौछार
    सतरंगी नज़र आये , ये सारा सन्सार ।

    आप को होली की हार्दिक शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  11. नारियां तो होली का , यूँ करती इंतज़ार
    कोड़े बरसा मर्दों पे , चुकता करें उधार

    होली की हार्दिक शुभकामनायें..

    ReplyDelete
  12. आपके विचार आपके बाल-सुलभ प्रकृति को दर्शाते हैं :)
    किसी ने कहा, अंग्रेजी में, जिसका भाव है कि "बुढ़ापे की ओर बड़ते हुए भी बच्चा ही बने रहना एक कला है"...

    होली के पर्व की आपको और आपके परिवार को अनेकानेक शुभकामनाएं!!!

    ReplyDelete
  13. waah!! maja aa gaya


    होली है होली रंगों की रंगोली
    आओ हम मिलजुल खेलें
    संग यार नटखटों की टोली
    मुबारक हो आपको ये होली

    ReplyDelete
  14. बहुत मस्त, डॉक्टर साहेब!!


    ये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
    प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
    पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
    खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.


    आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.

    -समीर लाल ’समीर’

    ReplyDelete
  15. मस्त कर दिया डॉक्टर साहब !!

    होली मुबारक़ !!

    ReplyDelete
  16. @ बेचैन आत्‍मा

    अब बेचैन मत होना
    हो आत्‍मा या
    चैन के परमात्‍मा
    डॉक्‍टर साहब तो
    बचपन से ही जवान हैं
    और जवान ही रहेंगे
    मतलब बचपन ही रहेगा।

    ReplyDelete
  17. Daral Ji,

    Rang Birangi Holi Ki Shubh Kaamyanein - Surinder Ratti
    होली के हुडदंग में, भांति भांति के रंग
    रंगों की बौछार में, मस्ती लाये भंग ।

    ReplyDelete
  18. मस्त पोस्ट जी, बहुत सुंदर, पुरी तरह होली के रंग मै रंगी हुयी

    ReplyDelete
  19. होली के बहाने
    ये क्या हो रहा है भाई, ये क्या हो रहा है

    ReplyDelete
  20. वर्मा जी , बुरा न मानो होली है ।

    अविनाश जी , जे सी जी , देवेन्द्र जी , यदि दिल ज़वान रहे तो क्या बुढ़ापा , क्या बीमारी !
    इसलिए हमेशा हँसते , मुस्कराते रहना चाहिए ।

    ReplyDelete
  21. bahut hi umdaa post ki hain aapne.
    happy holi to you and your family.
    thanks.
    WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

    ReplyDelete
  22. maza aagaya aapkee rangeelee post pad kar..........
    sunder aur shisht hasy aanand de gaya..................range chehare kai var mushkil ho jata hai pahchanana..............aisee hee bicharee us mahila par bhee gujaree hogee........ :)

    ReplyDelete
  23. Lajawab post
    Holi ki hardik shubhkaamnae sabhi ko!!

    ReplyDelete
  24. रंग और पानी से सरोबर सुन्दर रचनाएँ...
    बहुत बढ़िया....

    ReplyDelete
  25. डॉक्टर तो मरीज का चेहरा देखकर ही दिल का हाल जान जाते हैं...

    फिर आपने पड़ोसन और हमजोली का दिल क्यों तोड़ा...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  26. वाह जी वाह डॉ. साहब, क्या मज़ेदार वाक़िए रहे आपकी होली के। बधाई बहुत बहुत आपको होली पर।

    ReplyDelete
  27. waah Daral sahab kya kahne..
    lajwaab kar diya aapne to bas..

    ReplyDelete
  28. बहुत ही खूबसूरत ।

    ReplyDelete
  29. बहुत रोचक मनोरंजक !

    ReplyDelete
  30. सामने असली धर्मपत्नी खड़ी थी ????

    हमने उनके गालों पे गुलाल लगाये ,
    फिर प्यार से गले मिलने को हाथ बढ़ाये ?????

    वाह सर जो कहना था सीधे कहते होली का बहाना क्यों? कुछ भी हो बस मज़ा आ गया. बुरा न मानो होली है

    ReplyDelete
  31. हा हा हा ! भैया खुशदीप, पड़ोस में पडोसी भी तो है ।

    रचना जी , बस इतना सीधा या टेढ़ा ही कह सकते हैं।

    ReplyDelete
  32. यहाँ तो बहुत सुन्दर रंग बरसे होली केेक हम ही भाँग पी कर सोये रहे । होली की शुभकामनायें बहुत अच्छी लगी सभी रचनायें धन्यवाद्

    ReplyDelete
  33. पर वो क्यों संग होली ,
    ये बात मैं समझ नहीं पाया ।

    अब खुशदीप जी तो मरीज़ का हाल बता ही गए कि क्यों साथ हो ली ......!!

    ReplyDelete
  34. होली वाले दिन आपको फोन लगाया था....लेकिन फोन उठा नहीं.... आपको होली की बहुत बहुत शुभकामनाएं... यह पोस्ट बहुत अच्छी लगी....

    ReplyDelete
  35. होली के फव्वारे :) :) :)

    ReplyDelete
  36. शर्मा की अर्धांगिनी , वर्मा जी के संग
    डाक्टर जी ने यूं किया होली का हुडदंग

    आप सब को होली
    की
    मंगल कामनाएं

    ReplyDelete
  37. यही तो है होली की मस्ती और फागुन का जलवा ।
    होली की सतरंगी शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  38. डाक्टर साहब ... आपकी होली तो कमाल की रही ... मस्त रही ...

    ReplyDelete
  39. वाह डॉक्टर साहब बहुत ही बढ़िया और शानदार पोस्ट रहा! अच्छा लगा की आपने होली में अपने परिवार के साथ बहुत आनंद किये !

    ReplyDelete
  40. रंग और पानी से सरोबर इस रचना पर तो मैं पहले भी कमेन्ट कर चुका हूँ :-)

    ReplyDelete
  41. First of all I want to say superb blog! I had a quick question which I'd like to ask if you do not
    mind. I was curious to know how you center yourself and clear your head prior to writing.
    I have had a difficult time clearing my
    thoughts in getting my thoughts out. I truly do take pleasure in writing however it just seems like the first 10 to 15 minutes
    are lost simply just trying to figure out how to begin. Any recommendations or hints?
    Thanks!

    Feel free to surf to my weblog - santosneyk.bravesites.com - ,

    ReplyDelete
  42. Hi, I do believe this is a great web site. I stumbledupon it ;) I am
    going to revisit yet again since i have bookmarked it.
    Money and freedom is the best way to change, may you be
    rich and continue to guide others.

    Feel free to visit my weblog Find Out More, http://ullakapuaa.weebly.com,

    ReplyDelete
  43. I have taken quite a few of these workshops, and have been quite pleased with
    all of them. Photographs are very important for event management companies; hence many opportunities are available in this field for
    professional photographers. Of course, there are plenty of professionals who never attended
    a single class, so it's up to you to decide what works best for your career.


    Also visit my page :: digital photography for beginners pdf, youtube.com,

    ReplyDelete
  44. View other Seattle Free Stuff articles or visit Cindy's blog at for frugal
    tips, free stuff and advice on saving money.
    Most of the horror stories you have heard about dating occur when daters
    rush the process. The best dance school in Boulder can provide a
    comprehensive lesson on basic dance steps and movements.

    Feel free to visit my weblog: online classes

    ReplyDelete
  45. each time i used to read smaller articles that
    also clear their motive, and that is also happening with this article which I am reading here.


    Stop by my web-site ... nfl

    ReplyDelete