top hindi blogs

Wednesday, February 24, 2010

क्या आप चाय के रूप में ज़हर पी रहे हैं ?

क्या आप चाय पीते हैं ? --ज़रूर पीते होंगे ।
क्या आप ट्रेन में सफ़र करते हैं ? --कभी कभी तो करते ही होंगे ।
क्या आप ट्रेन में सफ़र करते हुए , प्लेटफार्म की चाय पीते हैं ? --सम्भावना हैं ज़रूर पीते होंगे ।

बेहतर है --मत पीजिये । क्योंकि पता नहीं चाय के रूप में आप ज़हर पी रहे हों।
यह मैं नहीं , टी वी वाले कह रहे हैं।

कल टी वी पर न्यूज देखते हुए एक न्यूज आइटम देखने को मिला जिसमे एक लड़के को नकली दूध से चाय बनाते हुए दिखाया गया था ।
सच मानिये , ये नज़ारा देखकर आपके पैरों तले से ज़मीन खिसक जाएगी।

मूंह पर कपडा बांधकर मूंह छुपाकर चाय वाला दिखा रहा था नकली चाय बनाना।

मात्र ८ रूपये में मिलने वाली एक सफ़ेद पेंट की डिबिया --- इस पेंट को २० लीटर पानी में घोला --इसे पतीले में डाल स्टोव पर चढ़ा दिया ---उबाल आने पर चीनी और ढेर सारी इलाइची डाली --और बन गई खुशबूदार चाय।

अब --चाय --बढ़िया चाय --चाय लेलो --सुनकर आपको लगेगा की एक रुपया सस्ती इतने दूध वाली खुशबूदार चाय पीकर मज़ा आ जायेगा।

लेकिन सोचिये इस चाय को पीकर आपको क्या हानि हो सकती है।

तो भई , अब अगली बार आप ट्रेन में सफ़र करें तो सावधान ! प्लेटफार्म की खुली चाय न ही पीयें तो अच्छा है।

डिस्क्लेमर : यह रिपोर्ट टी वी न्यूज देख कर लिखी गई है । इसकी सत्यता और सार्थकता के बारे में हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं है।
वैसे यह समझ में नहीं आया की चाय वाला टी वी कैमरे के सामने नकली चाय बनाने के लिए तैयार कैसे हो गया !
अब यह सच्चाई तो टी वी चैनल्स में काम करने वाले ही बता सकते हैं।

32 comments:

  1. युरिया वाला दुध हानिकारक है या यह वाला? भगवान बचाए.

    ReplyDelete
  2. आप सही कह रहे है, शायद लोगो ने रेल की पेंट्री में खाना पकाने के लिए उस पानी को भरते भी देखा होगा जो ट्रेन की टोइलेट साफ करने में इस्तेमाल किया जाता है !

    ReplyDelete
  3. यह तो बहुत अच्छी जानकारी दी आपनें ,यह बात काफी दिनों से चर्चा में थी .

    ReplyDelete
  4. अब कौन बचाएगा इन मिलावटी चीज़ों से .... मीडीया, रेलवे वाले, पुलिस या कोई और .... मुझे तो लगता है अपनी अपनी चाय साथ ले कर जाना चाहिए ....

    ReplyDelete
  5. कुछ दिन पहले मम्मी ने भी ये बात बताई थी,
    खतरनाक रसायन को लोग बिना जानें चाय समझ कर पीतें है
    खाने पीने में मिलावट करने वालों को कड़ी सजा होनी चाहिये

    ReplyDelete
  6. अब तो ईश्‍वर ही बचा सकता है हमें !!

    ReplyDelete
  7. जी....मैंने भी देखा था टी.वी. में.... देख कर हतप्रभ था....

    ReplyDelete
  8. यहाँ सब नकली है असली ढूँढ़ें तो जानो

    ReplyDelete
  9. डा. साहिब नमस्कार आज शायद कहीं कुछ प्रोबलेम है शायद नेट मे आपके ब्लोग पर कमेन्ट बाक्स नही आ रहा नीचे वाला कमेन्ट ब्लाग पर डाल लें धन्यवा
    आपकी इस खबर से तो सिहरन सी पैदा हो गयी। ऐसे लोगों को तो चौराहे पर खडा कर गोली मार देनी चाहिये जो लोगों के जीवन से खिलवाड करते हैं पता नही इस मिलावट के रूप मे हम क्या क्या खा रहे हैं। अच्छा है हमे चाय की लत नही है।धन्यवाद इस जानकारी के लिये।

    निर्मला कपिला

    ReplyDelete
  10. जी मै जब तक भारत मै रहा ओर बाहर खाना खाता तो यही सोच कर खाता था कि मै तो जहर खा रहा हुं... जब भी किसी मिलावटी को पकडो उसे तुरंत डींशु....डींशु... गोली मार दो.. बस दो चार को मारो फ़िर देखो बाकी कितने बचते है, लानत है इन सब पर, वेसे मेरा होटल वाला भी खुब सारी इलायची डाल कर चाय बनाता था ओर मेरा गला यहां १०, १२ दिन तक बन्द रहा था, अब पता चला कि मै तो पेंट ही पी रहा था... हे राम

    ReplyDelete
  11. जीवन जीने का सबसे बड़ा सहारा----------- विश्वास
    विश्वास का गला नित ही घोटा जा रहा है आज के ज्यदा पढ़े-लिखे समाज में
    शायद हमारा अनपढ़ रहना ही ज्यादा उचित था,, विश्वास के चिरंजीवी संरक्षण के लिए...........

    चन्द्र मोहन गुप्त

    ReplyDelete
  12. डा. साहिब ~ हवा, पानी, सब्ज़ियाँ, आदि आदि अन्य भोजन के पदार्थ भी, दिन प्रतिदिन अधिक विषैले हो चले हैं... आश्चर्य है कि फिर भी हम जिन्दा हैं और भयाक्रांत हो जीवन व्यतीत कर रहे हैं - गोली खा कर शायद!

    जहां तक चाय का प्रश्न है, घर में तो मैं कलकत्ते वाली, माँ काली, को याद कर काली (बंगाली दामाद के शब्दों में 'लाल') चाय ही पीता हूँ...किन्तु मेरे अतिथि अधिकतर चीनी, और पाकेट में उपलब्ध 'अमूल दूध' वाली पीना पसंद करते हैं...(उनकी दीर्घायु की कामना करता हूँ क्यूंकि टीवी में एक बार देखा था कि कैसे 'मदर डेरी' दूध के टैंकर को रास्ते में रोक उसमें से दूध निकाल होज़ से पानी मिलाया जा रहा था :(

    ReplyDelete
  13. दराल सर,
    अभी हमारे चैनल ने ही स्टिंग दिखाया था...जिस गंदे पाइपों से ट्रेनों को धोया जाता है वहीं गंदे पाइप से पानी लेकर पेंट्री कार में जा रहा था...ज़ाहिर है खाना उसी पानी से बन रहा होगा...मिलावट तो खैर होती ही होती है लेकिन अगर आपको पता चले कि जिस चाय को आप पी रहे हैं वो टायलेट के पानी से बनी है...आप व्रत रख लेंगे लेकिन ट्रेन में बना कुछ भी खाना-पीना हजम करना पसंद नहीं करेंगे...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  14. बहुत ही बढ़िया जानकरी प्रदान की है आपने , साथ ही डरा भी दिए हैं ।

    ReplyDelete
  15. लगत है हम बचे हैं...

    ReplyDelete
  16. आपका पहले तो आभार कि हमें आपने टिप्‍पणी के लायक समझा और अनुमति दे दी। आप सच लिख रहे हैं चाय के बारे में। हम नहीं पीते स्‍टेशन पर चाय। लेकिन एसी डिब्‍बे में जरूर कभी-कभी पी लेते हैं सुबह की चाय। अब उसमें भी जहर हो तो फिर क्‍या किया जा सकता है?

    ReplyDelete
  17. अरे अरे अजित जी , क्या सचमुच ब्लॉग खुलने में इतना तंग कर रहा है ?
    लेकिन आप ही बताएं क्या करें , हम टेक्नीकल आदमी तो हैं नहीं।
    खैर खुला तो।

    खुशदीप जी , आपसे कुछ सवाल पूछने हैं :

    ये चैनल वालों को खबर कैसे हो जाती है ?
    उनके कैमरे के सामने वो कैसे तैयार हो जाते हैं , दिखाने के लिए ?
    फिर वो साफ़ कैसे बच जाते हैं ?

    यही कुछ सवाल ज़हन में उठते हैं , ऐसी खबर देखकर।
    बाकि तो भगवान् ही रखवाला है , सबका।

    काज़ल कुमार जी , हो तो बहुत कुछ सकता है , अगर करना चाहें तो ।

    ReplyDelete
  18. .... प्रभावशाली अभिव्यक्ति ...अब क्या करें मिलावटखोरी चरम पर है ..घी,तेल,दूध सब नकली ...खाने-पीने की सभी चीजें नकली .... अब चाय का ये नकली कारनामा ...लगता है अब धीरे-धीरे हम सभी जहरीले हो जायेंगे !!!

    ReplyDelete
  19. हमेशा की तरह एक जानकारी भरी पोस्ट. चाह कर भी कई बार इन्सान बच नहीं पाता, पर हमें प्रयासरत और चौकन्ना तो रहना ही चाहिए. वैसे तो आजकल हर चीज़ में मिलावट होती ही है और शायद पहले भी होती होगी पर पहले की मिलावट इतनी खतरनाक नही होती होगी क्योंकि पहले न तो इन्सान इतना शातिर था न इतना ज्ञान और न ही जल्दी पैसा कमाने की इतनी होड़ है

    ReplyDelete
  20. कोरी जी की बात से याद आया कि कैसे बचपन में एक कविता पढ़ी थी जिसमें एक पागल कुत्ते ने एक आदमी को काट खाया तो सब सोच रहे थे कि वो मर जायेगा...किन्तु वो आदमी ऐसा 'जहरीला' निकला कि कुत्ता ही मर गया!

    चाणक्य ने भी विष-कन्या बनायीं थीं जिन्हें वो उपयोग में लाता था अपने प्रतिद्वान्दों को मारने के लिए!

    ReplyDelete
  21. सच कहा जे सी जी , आजकल आदमी सांप, बिच्छू और कुत्तों से ज्यादा खतरनाक है , काटने के विषय में ।

    ReplyDelete
  22. हर जगह मिलावट...ख़बरदार करते रहें.
    _____________
    शब्द सृजन की ओर पर पढ़ें- "लौट रही है ईस्ट इण्डिया कंपनी".

    ReplyDelete
  23. मिलावटखोरों के लिये मौत की सजा होनी चाहिये ,क्योंकि ये Attempt
    to MURDER है ।

    ReplyDelete
  24. चाय मत पियो दूध में मिलावट..पान मत खाओ कत्थे में मिलावट..सब्जी देख कर लो ..पेंट लगा कर हरा किया है..!..सरसों के तेल में मिलावट ...घी में चर्बी की मिलावट...गंगा में नाली की मिलावट..हवा में गैस की मिलावट..!

    हम बहुत मिलावटी हो गए हैं डाक्टर साहब क्या करें..!

    टीवी में हमने भी देखा था भूल गए थे ...आपने फिर याद दिला दिया ..!
    एक हम नपुंसक हैं जो कुछ कर नहीं पाते..!
    एक वो बेशर्म हैं (जिहें इसे रोकने की जिम्मेदारी है) जो कुछ करना नहीं चाहते...

    हम बहुत मिलावटी हो गए हैं डाक्टर साहब क्या करें..!

    ReplyDelete
  25. ऐसे में सचेत तो रह ही सकते हैं।

    after all , in the struggle for existense, there is survival of the fittest.

    ReplyDelete
  26. Bilkul sahi kaha apne ऐसे में सचेत तो रह ही सकते हैं। Logon ko bhi jagruk karne ki jarurat hai..nice post.

    ReplyDelete
  27. दराल सर,
    स्टिंग आपरेशन कभी खुले कैमरे से नहीं होता...इसे हिडन कैमरे से ही किया जाता है...

    दूसरा, जिस तरह पुलिस के पास इन्फॉर्मर होते हैं, इसी तरह अच्छे रिपोर्टर भी अपने सूत्र रखते हैं...स्टोरीज़ के लिए क्लू वहीं से मिलते हैं...हां अपने सूत्र की पहचान छुपाना हर रिपोर्टर का धर्म होता है...

    जिस तरह हाथ की पांचों उंगलियां बराबर नहीं होती, इसी तरह किसी भी फील्ड में सब लोग एक जैसे नहीं होते...जैसे
    कई डॉक्टर भी आपको सिर्फ पैसे के पीर मिल जाएंगे...लेकिन वहीं आप जैसे, डॉ कोटनिस जैसे उदाहरण भी होंगे जिनके लिए मानवता की सेवा सबसे पहले होती है...

    लेकिन ये दुनिया चल रही है तो सिर्फ अच्छे लोगों के ही दम पर...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  28. बड़ी तकलीफदेह स्थिति है डॉ साहब ! अभी हाल में अपने गृह नगर बदायूं गया था , सोचा था कि घर पर पकवान बनाने हेतु यहाँ शुद्ध खोया मिल जायेगा मगर कसबे और गाँव में हालत कम खराब नहीं पायी !
    हर आदमी कम समय में अधिक पैसा चाहता है उसी का परिणाम है यह सब !!

    ReplyDelete
  29. खुशदीप जी , उम्मीद करता हूँ की चैनल वाले जो दिखाते हैं वह सच ही होता है। यानि स्टेज मैनेज्ड नहीं होता ।
    फिर भी टी आर पी का भी चक्कर तो होता ही है , कभी कभी ।
    बस चिंता इस बात की है की सामने होकर भी ये लोग साफ़ बचे रहते हैं।

    ReplyDelete
  30. ham sab logo ko sachaet-saawdhaan, or jaagruk karne ke liye aabhaar.
    aap doctor to hain hi, blog ke maadhyam se bhi logo ko vibhinn-bimaariyon se bachaa rahe hain.
    thanks.
    WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

    ReplyDelete
  31. ये खबर तो पहले टी.वी पर भी देखी थी और फिर आपके ब्लॉग पर भी पढ़ी थी लेकिन शायद आदतानुसार बिना कमेन्ट किए ही...
    खैर!...छोडिये...आईन्दा से ऐसी गलती कभी नहीं होगी :-)
    बढ़िया...जानकारी भरा...आलेख

    ReplyDelete