top hindi blogs

Saturday, August 11, 2012

श्याम की बंसी पुकारे किसका नाम ---


देश विदेश में श्री कृष्ण जी का जन्मदिन जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है . श्री कृष्ण द्वापर में अवतरित हुए थे . कहते हैं , जिस दिन उन्होंने मानव देह का परित्याग किया , उसी दिन से कलियुग का प्रारंभ हुआ . गीतानुसार इसे करीब ५००० वर्ष पूर्व माना जाता है . हालाँकि प्रजापति ब्रह्मा कुमारियों के अनुसार सारी सृष्टि का काल ही ५००० वर्ष है यानि १२५० वर्ष के चार युग मिलाकर हर ५००० वर्ष में नई सृष्टि की रचना होती है . यदि इतिहास की दृष्टि से देखें तो ईसा पूर्व कुछ ही हज़ार वर्ष का इतिहास प्रमाणिक रूप
में उपलब्ध है .

सच्चाई कुछ भी हो , लेकिन जन्माष्टमी के दिन श्री कृष्ण के जन्मदिन पर सारे देश में खूब रौनक रहती है . स्कूलों , कॉलोनियों और मंदिरों में भक्तिपूर्ण वातावरण सबके दिल ओ दिमाग पर छा जाता है . बचपन में जब गाँव में रहते थे , हर जन्माष्टमी के दिन व्रत रखते थे . दिन में तरह तरह के पकवान बनाये जाते लेकिन हम बस देखते ही रह जाते क्योंकि खाने को तो रात बारह बजे ही मिलते थे . दि
न में शाम के समय दूध के साथ फलाहार अवश्य होता था . लेकिन रात होते ही नींद आ जाती और नींद में ही उठाकर भोजन कराया जाता . तब तक भूख भी ख़त्म हो जाती . अगले दिन उठने पर याद नहीं आता, रात में खाना कब खाया था .

हमारी सोसायटी के मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव हर साल धूम धाम से मनाया जाता है .

हमारी याद में शायद पहली बार ऐसा हुआ -- जब दिन भर जन्माष्टमी का आनंद लेने के बाद रात १२ बजे जब सबने भोग लगाया , तब हमने केक काटा, अपने जन्मदिन का . और खाया खिलाया -- हम पति पत्नी ने एक दूसरे को. इत्तेफाक से १० अगस्त को हमारे ससुर जी का जन्मदिन होता है ,जिसे हमने दिन में ही मना लिया था .

केक खाते समय पत्नी ने हमें कान्हा कह कर पुकारा तो हमने पत्नी से एक सवाल पूछा -- आप हमारी रुक्मणी हैं, या राधा , या मीरा -- या फिर ऑल इन वन ? क्या होना चाहिए उनका ज़वाब ?


56 comments:

  1. हम आपके नहीं उनके सवाल सुनना चाहेगें ? ;-)
    और आज आपको बड्डे की बधाई -एक और केक कटा आज :-)
    कल वाले से ही काम मत चला लीजियेगा

    ReplyDelete
  2. आपको कृष्णजन्माष्टमी के साथ जन्मदिन की भी ढेरों बधाइयां वैसे मैं एक बात बताऊँ कल मेरा भी जन्मदिन था असली वाला --------हाँ मिसेज दराल जी का उत्तर मेरे हिसाब से आल इन वन होना चाहिए |

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी शुक्रिया , हमें भी यही लगता है . :)
      आपको भी जन्मदिन की बधाई और हार्दिक शुभकामनायें .

      Delete
  3. ढेरों बधाईया डा० साहब ! वैसे एक बात समझ नहीं पाता , घर में जब किसी बच्चे का जन्मदिन होता है तो लोग खुशी में छक-छक कर खाते है दिनभर , फिर कृष्ण जन्म पर उपवास क्यों ? रहा सवाल तो कहीं मिसेज दराल आप पर उलटे ये सवाल न दाग दें "हम तुम्हारे हैं कौन ?" :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. गोदियाल जी , इसका ज़वाब तो ज्ञानी ध्यानी लोग ही दे सकते हैं .
      लेकिन हम तो श्रीमती जी में सारे रूप देखते हैं - - ऑल इन वन . :)
      वैसे भी नारी मल्टीटास्किंग में निपुण होती है .

      Delete
  4. डॉक्टर साब...यह खुशनसीबी है कि कृष्ण-जनम के बाद आप अवतरित हुए. इस तरह यह जन्मदिन यादगार है.आपको दिली मुबारकवाद.मेरे लिए भी यह दिन खुशी का है कि मेरे बेटे का भी जन्म आज नवमी के ही रोज़ हुआ था.

    ...आपके ससुरजी को भी बधाई.यह अच्छा हुआ कि आप उनके बाद आए !

    ReplyDelete
    Replies
    1. संतोष जी , यह तो इत्तेफाक ही रहा . वर्ना हम तो अपना जन्मदिन 11 अगस्त को ही मनाते हैं .
      बेटे के जन्मदिन के लिए ढेरों बधाइयाँ .

      Delete
  5. बधाई स्वीकारें !
    मीरा ? यह बात तो जमी नहीं .

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी यह भी ऑल इन वन का ही हिस्सा है .

      Delete
  6. बधाई हो बधाई
    डबल है तो डबल बधाई
    पिता श्री को भी बधाई
    आपको भी बधाई
    और श्री कृष्ण जी तो
    पा ही रहे हैं
    कल से बधाई।

    श्री मति जी का जवाबः-

    "मैं तो ब्याह कर लाई गयी सदा तुम्हारी ही रही हूँ, लेकिन आप पहले ये बताओ, ये मीरा और राधा कहाँ हैं?":)

    ReplyDelete
    Replies
    1. यूँ तो कवि के पास कल्पना , कविता और रचना भी होती हैं . :)

      Delete
  7. निसंदेह ……………ऑल इन वन :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी शुक्रिया . मेरा भी यही ख्याल है .

      Delete
  8. बधाई बधाई................
    आप शतायु हों....

    मैडम ने कहा होगा....अरे जन्मदिन था तो यूँ ही कह दिया कान्हा....अब क्या समझने भी लगे :-)

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
    Replies
    1. अब एक दिन तो इतनी छूट भी मिलनी चाहिए ना :)

      Delete
  9. "हरी अनंत/ हरी कथा अनंता...", यानी 'जितने मुंह उतनी बातें', सत्य के विषय में विबिन्न कथन मिल सकते हैं... किन्तु हमारे ज्ञानी-ध्यानी पूर्वज सार कह गए, "सत्यम शिवम् सुन्दरम", एवम 'सत्यमेव जयते' कह कर विष का विपरीत शिव, अर्थात अमृत, अर्थात निराकार शक्ति रुपी विष्णु / देवी, साकार ब्रह्माण्ड के सृष्टिकर्ता को नादबिन्दू कह गए, अर्थात एक ही शक्ति रुपी परमात्मा को सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड का बीज कह गए, जो शून्य काल और स्थान से सम्बंधित है, और महाकाल भी कहा जाता है , जिसके आदेश पर साकार ब्रह्मा (सूर्य) , विष्णु (हर पिंड के केंद्र में संचित शक्ति/ आत्मा), महेश (पृथ्वी) द्वारा 'माया जाल' बिछाया गया माना जाता है! (सिनेमा उसका प्रतिबिम्ब, और हर व्यक्ति और पशुओं में भी, पैदाइश से है बिना किसी न्यूटन, आइन्स्टाइन आदि 'अंग्रेज' के आविष्कार के, फिल्म समान स्वप्न देखने की क्षमता)...
    गीता में तथाकथित 'बहुरुपिया' कृष्ण संकेत छोड़ गए, कहकर कि 'माया' के कारण सभी उनको अपने भीतर देखते हैं (नाम भले ही तारीफ अथवा रेखा पुकारें!), किन्तु वो वास्तव में किसी के भीतर नहीं हैं, सम्पूर्ण सृष्टि उनके भीतर है!!!

    ReplyDelete
  10. ऊंह छोडिये ना सवाल का जबाब यहां तो मामला ही अलग दिख रहा है !
    उन्होंने आपको कान्हा कहा , तब तो आपके सोलह हज़ार वाले चांस ब्राईट हुए :)

    बहरहाल जन्मदिन और सोलह हजारी संभावनाओं पे बधाईयां :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. बस सोलह हज़ार ! अब तो आबादी बहुत बढ़ गई है अली सा . :)

      Delete
    2. उसी अनुपात में कान्हा भी तो बढ़े हैं :)

      Delete
    3. डेमोग्राफी के हिसाब से तो कान्हा ज्यादा बढे हैं . :)

      Delete
    4. तो क्या दिक्कत है सोलह हज़ार में , से उसी अनुपात कमी कर लीजियेगा :)

      Delete
  11. शुभकामना,

    टीवी पर महाभारत व श्रीकृष्ण नाम के धारावाहिक आये थे उनमें बताया/दिखाया गया कि जिस दिन श्रीकृष्ण ने चक्र धारण किया था उस दिन से कलयुग का आरम्भ हुआ था। बाकि आप मुझसे काफ़ी अनुभवी है हो सकता है कि आपने कही लिखा हुआ देखा हो, एक बार जरुर जाँच ले।

    ReplyDelete
    Replies
    1. संदीप जी , कहीं पढ़ा था -- श्री कृष्ण जी सन्यास लेकर वन में तपस्या कर रहे थे , किसी शिकारी ने उनके घुटने को हिरण का मुख समझा और तीर चला दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई -- तभी से कलियुग शुरू हुआ . बाकि तो जैसा शुरू में कहा , सत्य क्या है , इसका कोई प्रमाण नहीं है .

      Delete
  12. Janmdin bahut-bahut Mubarak ho....

    Mere vichar se to bhabhi ji Rukmani hi hui....

    ReplyDelete
  13. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (12-08-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
  14. खूब रही जन्माष्टमी ..बहुत सुन्दर प्रस्तुति
    श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामना

    ReplyDelete
  15. Replies
    1. और हाँ जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं भी स्वीकार करें ... फेसबूक पर भी ... और यहाँ भी !

      Delete
    2. शुक्रिया शिवम् .

      Delete
  16. आपको कृष्णजन्माष्टमी के साथ जन्मदिन की भी ढेरों बधाइयां

    ReplyDelete
  17. आपका फैसला अच्छा लगा,आल इन वन,,,,,
    दराल साहब,,,जन्मदिन की बहुत२ बधाई शुभकामनाए,,,,,,,,

    RECENT POST ...: पांच सौ के नोट में.....

    ReplyDelete
  18. आल इन वन में फायदा है ...

    ReplyDelete
  19. वे प्राचीन हिन्दू ही थे, योगी, सिद्ध आदि, जिनके माध्यम से हम कलियुगी हिन्दू भी ब्रह्माण्ड के विबिन्न साकार प्रतिरूप, सतयुग के, गंगाधर और चंद्रशेखर, शिव (पृथ्वी के प्रतिरूप)/ त्रेता के पुरुशोताम राम (सूर्य के प्रतिरूप)/ द्वापर के पुरुषोत्तम कृष्ण (हमारी गैलेक्सी के केंद्र में संचित शक्ति के साकार प्रतिरूप, सौर-मंडल के एक सदस्य ग्रह, देवताओं के गुरु बृहस्पति/ और कलियुग की माँ काली का प्रतिरूप ज्वालामुखी आदि को जान सकते हैं...
    देवताओं और राक्षसों के अमृत प्राप्ति के उद्देश्य से मिलेजुले प्रयास से 'क्षीरसागर-मंथन' की कथा में छुपे संकेत देखने का प्रयास करें तो कोई हिन्दू, जिसे खगोलशास्त्र का थोड़ा बहुत ज्ञान हो, ही अनुमान लगा सकता है कि यह कथा हमारी गैलेक्सी और उसके भीतर समाये सौर-मंडल की उत्पति को दर्शाती है, जो विष अर्थात कलियुग से आरम्भ कर सतयुग के अंत तक पृथ्वी के अतिरिक्त सौर-मंडल के अन्य सदस्यों, देवताओं, के अमृत-प्राप्ति अर्थात वर्तमान आयु साढ़े चार अरब वर्ष पाया जाना दर्शाता है...
    किन्तु, 'प्रभु की माया', और 'मिथ्या जगत' आदि शांदों के उपयोग दर्शाते हैं कि कैसे काल-चक्र में किन्तु सतयुग से कलियुग (एक महायुग) को बार बार, १०००+ बार आ ब्रह्माण्ड के अस्थायी प्रतिरूप मानव, एक अद्भुत कृति को भी दिखाई देता है!!! वैसे ही जैसे हम पहले से खिंची तस्वीरों की रील/ वीडियो के प्रकाश पुंज के सामने चलने से सत्य की अनुभूति रुपहले पर्दे/ टीवी मॉनिटर आदि पर देख कर पाते हैं, मन्त्र-मुग्ध हो हाथ पर हाथ धरे बैठे, बाहरी दुनिया से बेखबर!!!

    ReplyDelete
  20. जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई..
    सतीश सर जी सही कह रहे है..
    आल इन वन में ही फायदा है...
    :-)

    ReplyDelete
  21. शायद आल इन वन से भी ज्यादा ...
    आपको श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई ...

    ReplyDelete
  22. बढिया संस्मरण जन्म अष्टमी का बचपन के दरीचों से हम तो यही कहेंगे -तुम राधे बनो श्याम ......श्याम रंग में रंगी चुनरिया अब रंग दूजो भावे न ,जिन नैनन में शाम बसें हैं ,और दूसरो आवे न .... .कृपया यहाँ भी पधारें -

    शनिवार, 11 अगस्त 2012
    कंधों , बाजू और हाथों की तकलीफों के लिए भी है का -इरो -प्रेक्टिक

    ReplyDelete
  23. आल- इन- वन ही दिखती हैं क्योंकि आपका कोई और संस्मरण राधा , मीरा टाईप पढ़ा नहीं अब तक :)
    जन्मदिन की अनंत शुभकामनायें !

    ReplyDelete
    Replies
    1. राधा , मीरा टाइप --- हा हा हा !
      दिलचस्प !

      Delete
  24. JCAugust 13, 2012 9:39 PM
    सौर-मंडल की पृष्ठभूमि को ध्यान में रख कोई देख पाए तो, विश्वामित्र एक सूर्यवंश राजा थे, यानी हिन्दुओं के कर्मक्षेत्र के अनुसार वर्ण विभाजन के आधार पर वे धनुर्धर राम और अर्जुन समान 'क्षत्रिय' अर्थात सिपाही थे... किन्तु जब आकाल के समय आध्यात्मिक गुरु वशिष्ठ आश्रम में उन्हें और उनकी सेना को एकमात्र गाय कामधेनु के माध्यम से भोजन कराये जाने पर उन का मन उचाट हो गया और उन्होंने भी ऋषि अर्थात ब्राह्मण बनने की ठान ली!!! और यद्यपि अथक परिश्रम/ साधना से वे कालांतर में दो नम्बरी महर्षि बन पाए, पर उनका चरित्र दर्शाता है कि कैसे कैसे उन्हें पापड बेलने पड़े थे इस पद को हासिल करने के लिए जब इंद्र देवता ने उनकी मेनका, रम्भा आदि अप्सराओं के माध्यम से पहले उनकी परीक्षा ले, उन्हें आरम्भ में फेल कर, दर्शाया कि ब्राह्मण कुल में भी जन्म लेना आसान है किन्तु अपने छोटे से जीवन काल में 'सत्य' जान पाना इतना सरल नहीं है... उसके लिए भगीरथी प्रयास आवश्यक है... :)

    ReplyDelete
  25. शुक्रिया डॉ .साहब .काइरो -प्रेक्टिक चिकित्सा व्यवस्था पे आलेख का सिलसिला चल रहा है तकरीबन दस पोस्ट विविध रोगों के काइरो -प्रेक्टिक समाधान पर लिखी जा चुकीं हैं .आपका आशीर्वाद और स्वीकृति ज़रूरी थी .आप हिंदी ब्लॉग जगत के फ़ूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन हैं .सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन हैं .आपका सम्पादन इन ब्लॉग पोस्टों पर ज़रूरी है .एक बार फिर से आपका शुक्रिया .अगली पोस्ट TMJ Sndrome पर होगी .

    ReplyDelete
  26. कृष्‍ण सा चरित्र इस देश की जरुरत है। आपको बधाई।

    ReplyDelete
  27. भगवान कृष्ण आपको दीर्घायु बनाएँ !
    जन्मदिवस की बधाई व शुभकामनाएँ !
    सादर !

    ReplyDelete
  28. आप जिस मनोदशा में खुद को हठात् पाते हैं,श्रीमतीजी आपको उससे भी पीछे ले जाना चाहती हैं। वहां,जहां कृष्ण अभी कान्हा ही हैं। मैसेज को पकड़िए और उड़ते बालों की बातें करना बंद कीजिए।

    ReplyDelete
  29. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  30. JCAugust 15, 2012 7:35 AM
    श्री कृष्ण जी भी कह गए वो 'माया' से (इन्द्रिय दोष के कारण) सब के भीतर दीखते हैं यद्यपि वास्तव में वे किसी के भीतर नहीं है, अपितु सारा साकार ब्रह्माण्ड उन के भीतर है, अर्थात वे अनंत शून्य है जो गुब्बारे के समान निरंतर फूलता जा रहा है और जिसके केंद्र में हमारी पृथ्वी भी हमारे पूर्वजों द्वारा दर्शाई जाती आ रही थी, जब तक अंग्रेजों ने हमें भटका नहीं दिया और पृथ्वी पर प्रकाश और शक्ति के स्रोत सूर्य पर अधिक जोर दिया!!! जबकि गीता में कृष्ण कहते भी हैं की सूर्य और चन्द्र उन से प्रकाशमान हैं (अर्थात हमारी गैलेक्सी के केंद्र में संचित सुपर गुरुत्वाकर्षण से, जो लगभग शून्य काल और स्थान से सम्बंधित 'ब्लैक होल' है..:)... और वर्तमान में अमृत सौर-मंडल की उत्पत्ति के पश्चात यही पृथ्वी के केंद्र में, (और आरंभिक मूल में भी) संचित गुरुत्वाकर्षण शक्ति (शेष किन्तु अनंत गुरुत्वाकर्षण शक्ति, जो शेष नाग द्वारा दर्शाई जाती है...:) परम सत्य, शिव भी कहलाया गया - केवल एक वो ही स्वतंत्र निराकार जीव...:)
    पैंसठवे 'स्वतन्त्रता दिवस' की सभी को बधाई!!!

    ReplyDelete