top hindi blogs

Wednesday, March 23, 2011

दिल्ली के तालकटोरा गार्डन में एक चहलकदमी ---

दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में बना मुग़ल गार्डन १५ फरवरी से १५ मार्च तक जनता के लिए खुला रहता है एक रविवार को हमने प्रोग्राम बनाया देखने का लेकिन वहां जाकर पता चला कि फोटोग्राफी तो कर ही नहीं सकते यहाँ तक कि मोबाईल भी लेकर नहीं जा सकते

खैर किसी तरह दिल को समझाया और पार्किंग ढूँढने लगे लेकिन एक किलोमीटर जाकर भी जब पार्किंग नहीं मिली तो मूढ़ बदल गया और हम वापस चल दिए तभी हम पहुँच गए तालकटोरा गार्डन के पास और सोचा क्यों यहीं मंगल मनाया जाए

आखिर यहाँ आए हुए भी कई साल हो चुके थे बस गाड़ी पार्क की और ये लो ---



प्रवेश द्वार --




गेट से घुसते ही , पार्क का दृश्य --




फूलों की बहार यहाँ भी कम नहीं थी




यह क्या मुग़ल गार्डन से कम है ?




फव्वारा फ़िलहाल सूखा था




लेकिन घास खूब हरी थी




एक पेड़ भी था जो अपनी जिंदगी जी चुका था




रंग बिरंगे फूलों की निराली छटा कुछ और भी दिख रहा है ?




श्रीमती जी की पसंद का फूल




इस बेगन बेलिया की क्या बात है !





एक छोर पर एक ऊंचा चबूतरा बना है जहाँ से सारा पार्क नज़र आता है



यहाँ ये पुराने खँडहर भी हैं




यहाँ तक आने के लिए ये घुमावदार रास्ता बड़ा दिलचस्प लगा



यह पेड़ ऐसा लगा जैसे पार्क का सबसे पहला पेड़ हो


इसे कहते हैं मजबूरी का नाम --तालकटोरा लेकिन बड़ा प्यारा

41 comments:

  1. आपने सही निर्णय लिया.....वहां जाकर भी क्या करते ?आप जैसे घुमक्कड़ पर्यावरण प्रेमी को ऐसी बंदिशे कहाँ पसंद आएगी ,अब देखिये न इस बहाने आपने कितनी बढ़िया सैर करवाई है....!धन्यवाद जी...

    ReplyDelete
  2. बढ़िया सैर करवाई है......दराल जी

    ReplyDelete
  3. सभी तस्वीरे एक से बढ़कर एक है

    ReplyDelete
  4. विहंगम और मनमोहक चित्र डा० साहब , होली के बाद से अत्यधिक व्यस्तता और थकान की वजह से ब्लॉग जगत पर विचरण फिलहाल स्थगित है !

    ReplyDelete
  5. अरे घुमक्कड को चाहिए बस एक नजर घूमने के लिए.खूबसूरत चित्र हैं.बेगन बलिया तो जबर्दस्त्त है.

    ReplyDelete
  6. तालकटोरा के इतने सुन्दर दर्शन कराने के लिए आपका बहुत बहुत आभार.दिल्ली बहुत बार जाते आते रहें,लेकिन तालकटोरा के बारे में इतना कभी न जाना.यदि हो सके तो इसका इतिहास भी बताएं.

    ReplyDelete
  7. ताल कटोरा गार्डन कभी देखा नही था आज आपने सैर करा दी डॉ साहेब !
    ऊँचा चबूतरा से गार्डन ऐसा लगता है मानो कश्मीर के शालीमार गार्डन में खड़े हो--धन्यवाद सुंदर तस्वीरो के लिए

    ReplyDelete
  8. अच्छा निर्णय किया। आप देख भी आते तो हमें चित्र देखने को थोड़े ही मिलते।

    ReplyDelete
  9. ताल कटोरा गार्डनकी सैर मनोरम रही.

    ReplyDelete
  10. गज़ब की फोटोग्राफी की है आपने इस अनुपम उद्यान की ! सादर

    ReplyDelete
  11. में रोज यहाँ सुबह भागने आता हू मुझे अंदाज़ा भी नहीं था की कभी कोई इस पर भी लिखेगा वो भी इतना अच्छा बहुत हैरानी सी हो रही हैं

    इसी के पास बिरला मंदिर भी हैं और सुबह यहाँ का महाल बेहद खुश नुमा होता हैं बेहद

    धन्यवाद लेखक साहब हमारे पार्क को इतना खास बनाने के लिए

    ReplyDelete
  12. डॉ साहिब, आपके चर्चे तो बहुत सुने थे, पर आज ही आपके ब्लॉग के रूबरू हुआ हूँ, आशा है आता रहूँगा.....

    बेहतरीन फोटू के लिए शुभकामनाएं...

    ReplyDelete
  13. यहां हैदराबाद के राष्ट्रपति निलयम में भी १५ दिन के लिए जनता के लिए खुला रहा। बाहर के फ़ोटो लेने में कोई दिक्कत नहीं थी। आपके सुंदर लुभावने चित्रों को देख कर दिल बाग बाग हो गया॥

    ReplyDelete
  14. सभी तस्वीरे एक से बढ़कर एक है डाक्टर साहेब कैमरा कौन सा है यह बताइए ?

    ReplyDelete
  15. देव , दीपक बाबा --आपका स्वागत है । आशा करता हूँ कि आगे भी आप निराश नहीं होंगे ।

    ReplyDelete
  16. मनोरम चित्रावली तालकटोरा गार्डन की...

    ReplyDelete
  17. सुनील कुमार जी , तस्वीरें मोबाईल कैमरे से ली गई हैं । ब्लैकबेरी ८५२० ।

    ReplyDelete
  18. तालकटोरा बचपन मे देखा था, ओर आज आप ने दिखा दिया, बहुत सुंदर चित्र,इस पार्क को देख कर मन खुश होगया, धन्यवाद

    ReplyDelete
  19. तालकटोरा इतना सुन्दर है, कभी सोचा न था. आभार तस्वीरें दिखाने का.

    ReplyDelete
  20. Itna Sundar katora hai Dilli ka Tal katora , pahli bar dekha hai,

    Thanks

    ReplyDelete
  21. डॉक्टर साहब बड़ी नाइंसाफ़ी है...

    सबकी फोटू ली, लेकिन ताल और कटोरे को कहां छोड़ दिया...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  22. अच्छा हुआ कि पार्किंग के चलते आप भेड़चाल का शिकार होने से बच गए:)
    एक बार मैं भी गया था.
    मुग़ल गार्डन देखने जाना कुछ इसी तरह है जैसे कोई चार चांटे लगा कर कहे -'हंसे नहीं तो देख लेना'. वहां लगातार हिदायतें दी जाती रहती हैं कि ये न करें वो न करें..बस भी़ड़ के पीछे नाक की सीध में बिना रूके चलते रहें..ठीक वैसे ही जैसे दक्षिण भारत के मंदिरों में वहां के पंडे करते हैं... वो दिन और आज का दिन, क्या मजाल कि कभी उधर का रुख दोबारा किया हो तो, मैंते तो तौबा कर ली.

    ReplyDelete
  23. धन्यवाद इसके परिवर्तित रूप के दर्शन कराने के लिए!
    'ताल कटोरा' नाम ही दर्शाता है कि कभी इस स्थान पर पेयजल भण्डारण हेतु एक कटोरे के आकार का ताल रहा होगा...
    बंग भंग के पश्चात ब्रिटिश भारत की राजधानी कोलकाता से नई दिल्ली करने का निर्णय लिया गया (जिसके लिए तत्कालीन पंजाब और उत्तर प्रदेश के राजाओं ने जमीन उपलब्ध करा दी) ,,,जिस कारण दिल्ली का स्वरुप ही बदल गया,,,
    हमें भी सरकारी मकानों में तालकटोरा के निकट रहते यहाँ सुबह शाम खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,,, और जमुना का पेयजल घर घर में पहुंचते देखा,,,,
    भारत देश का बटवारा होने पर तो व्यवस्था पर भार अत्यधिक बढ़ गया है...

    ReplyDelete
  24. बहुत ही सुंदर चित्र, आप तो मंजे हुये फ़ोटोग्राफ़र निकले, मैं भी आ रहा हूं फ़ोटो खिंचवाने.:)

    रामराम

    ReplyDelete
  25. malum nahin tha ki taalkatora garden itna achcha hai....achcha kiye ghuma diye.

    ReplyDelete
  26. Garden sachmuch bahut sundar laga. aapka parishram sarahneey hai.

    ReplyDelete
  27. बहुत अच्छे चित्र है आभार।

    ReplyDelete
  28. खुशदीप ताल अब तरण ताल और कटोरा स्टेडियम बन चुका है ।

    काजल जी , फिर भी गाड़ियों की लाइन लगी थी ।

    ताऊ सबके फोटू तो उतार दिए आपने , अब आप ही बचे हैं ।

    ReplyDelete
  29. बड़ी मनमोहक तस्वीरें हैं...एकदम रिफ्रेशिंग

    ReplyDelete
  30. manmohak tasveer.....waise mughal garden bhi aapko jana chahiye tha..:)

    ReplyDelete
  31. डा साहिब, हमने पैविलिअन पहली बार शायद प्रथम यूथ फैस्टिवल के समय देखा (पचास के दशक के आरम्भ में) और तरण ताल भी सायद साठ के दशक के अंत में बनते देखा...और याद आता है कि नब्बे के दशक के आरम्भ में अन्दर बने रेस्तोरां में एक मित्र की बेटी के विवाह के सिलसिले में पार्टी में भी भाग लिया था...

    ReplyDelete
  32. डाक्टर साहेब / हर हसीं चीज का मै तलबगार हूं कि मानिन्द जव वहंा जगह न मिली तो ताल कटोरा ही सही । सभी चित्र सुन्दर लगे । चित्र नम्बर आठ में क्या झुरमुट में आप ही है या ? चित्र नम्बर 9 के पुष्प् का नाम नहीं दिया कही यह डहलिया तो नहीं । अन्तिम चित्र पेड सबसे पहला और सबसे शायद बडा भी । सौंदर्य दर्शन कराने के लिये धन्यबाद

    ReplyDelete
  33. जे सी जी , अब पार्क का हिस्सा काफी छोटा हो गया है । रेस्तरां में शादियाँ / पार्टियाँ भी होती हैं ।

    बृजमोहन जी , चित्र नंबर आठ में हम नहीं , हमारी छाया है । पुष्प का नाम कहीं नहीं लिखा था ।
    यह पेड़ शायद जिन्दा पेड़ों में सबसे पुराना रहा होगा ।

    ReplyDelete
  34. बचपन मे देखा था तालकटोरा ..... आज फिर से आप ने दिखा दिया!
    बहुत सुंदर चित्र..... एक से बढ़कर एक !
    धन्यवाद !

    ReplyDelete
  35. बढ़िया घुमाया आपने तालकटोरा । उम्दा तस्वीरों का तो जवाब नहीं ! आनंददायी ।

    ReplyDelete
  36. लो जी हमने भी घर बैठे ताल कटोरा देख लिया,
    आपका धन्यवाद हमे फ्री मे ताल कटोरा दिखाने के लिए

    ReplyDelete
  37. आप यु ही दिल्ली के तमाम दर्शनीय स्थलों की सैर कराते रहिये. हम तो सोचते ही रह जाते हैं. सुंदर चित्र, सुंदर विवरण और कैप्सन.

    ReplyDelete
  38. खूबसूरत चित्र। मैं तो समझ रहा था कि यहाँ कोई कटोरेनुमा ताल होगा। हो सकता है कभी रहा हो।

    ReplyDelete
  39. @ एक पेड़ भी था जो अपनी जिंदगी जी चुका था ।

    पूरी एक नज़्म का इस पेड़ में ....
    अभी अभी मैंने पढ़ी .....

    @ रंग बिरंगे फूलों की निराली छटा । कुछ और भी दिख रहा है ?

    कुछ दिखा ...शायद आपकी छाया ....?

    ReplyDelete
  40. सही है हरकीरत जी ।

    ReplyDelete