top hindi blogs

Tuesday, April 13, 2010

बैसाखी के शुभ दिन १००वी पोस्ट और शादी की सालगिरह ---क्या इत्तेफाक है --


लो जी आज हमारा भी शतक पूरा हो गया।



१ जनवरी २००९ को बनाये गए ब्लॉग को आज एक साल , तीन महीनेऔर १३ दिन हो गए हैं ।


कछुए की चाल से चलते हुए , हमने भी शतकीय दोड़ पूरी कर ही ली ।

इत्तेफाक देखिये की आज ही बैसाखी भी है ।

और आज ही हमारी शादी की सालगिरह भी है।


१३ अप्रैल १९८४ को हम परिणय सूत्र में बंधे थे ।

वैसे यह भी एक इत्तेफाक ही था ।

दरअसल हमारी एक ही मांग थी कि हमें डॉक्टर लड़की से शादी करनी है।
उधर हमारे ससुर जी की भी एक ही ख्वाइश थी कि लड़का डॉक्टर तो हो , लेकिन दिल्लीवाला हो ।
अब दिल्ली में हरयाणवी जाट लड़के थे ही कितने । मुश्किल से ३-४। और लड़कियां तो ढूंढें से नहीं मिलती थी ।एक मिली भी तो उसने एक मद्रासी से प्रेम विवाह कर लिया ।

इत्तेफाक :

ऐसे में हमारे एक मित्र सहपाठी आकर मिले और बताया कि हमारे लिए एक रिश्ता नज़र आया है , अखबार में ।मैंने पूछा भाई , तुम्हे कैसे मालूम ?वो बोला , यार मैं देख तो अपने लिए रहा था लेकिन मुझे एक जाट लड़की का एड नज़र आ गया । अब सच पूछिए तो मैंने तो इसे देखा ही नहीं था । वैसे भी पिछले हफ्ते की बात थी ।

अब ये तो होना ही था , अगर ये इत्तेफाक नहीं तो और क्या था । शायद डेस्टिनी !
क्योंकि ससुरजी ने भी एक ही एड दिया था और मैंने तो एक भी नहीं ।देखा भी नहीं , फिर भी खबर मिल गयी और बात भी तय हो गयी ।

अब अपनी तो इकलौती मांग पूरी हो गई थी । इसलिए शादी भी बिना दान दहेज़ के हुई ।


शगुन के रूप में लिया सिर्फ एक रुपया ।

आज वो एक रुपया , एक बड़ा पेड़ बनकर फलों से लदा हुआ है।

शादी में लड़की का पिता तो कन्या दान करता ही है ।



आपको दहेज़ चाहिए तो दहेज़ में मांगिये लड़की की शिक्षा ,संस्कार और चरित्र।


इस तरह आप दान दहेज़ के साथ शादी कर सकते हैं।

जिंदगी में बस यही गुण काम आते हैं।

51 comments:

  1. दाराल साहेब,
    सर्वप्रथम शादी की साल गिरह की बधाई..
    उसके बाद आपके पाणिग्रहण वाले दिन को इतने रोचक तरीके से याद करने के लिए बहुत बहुत बधाई..और तीसरी बात आपकी समस्त सफलताओं के लिए फिर से बधाई...
    जुगल जोड़ी बनी रहे ...इसके लिए ढेरों शुभकामना....
    और आपके सुन्दर विचारों को जान कर और आपको अपने ब्लॉग जीवन में पाकर खुद को बधाई दे रहे हैं और अंत में बैसाखी की बधाई...
    मतलब ये हुआ कि बधाई ...बधाई ...बधाई ...बधाई ...बधाई ...बधाई ...बधाई ...बधाई ... और फिर से बधाई ...
    हाँ नहीं तो...!!

    ReplyDelete
  2. दराल सर,
    थ्री इन वन धमाके पर भांगड़ा, गिद्दा के साथ ज़ोरदार बधाई...

    बस ऐसे ही शतक बनते रहें...दांपत्य के माधुर्य के, रचनात्मक लेखन के, सार्थक कर्म के...और हम सब यूं ही निहाल होते रहें...

    शाम को टीचर जी आमंत्रित हैं या नहीं...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  3. बधाई है जी बधाई है।
    भरपूर बधाई है।

    सराबोर बधाई है।

    चहुं ओर बधाई है।
    डोबल डोबल बधाई है।

    ReplyDelete
  4. शादी की सालगिरह और शतकीय पोस्ट..एक साथ..मगर हम दोनों की अलग अलग पार्टी लेंगे जी. बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ.

    ReplyDelete
  5. ....शादी की वर्षगांठ की हार्दिक बधाईंया व शुभकामनाएं ... न सिर्फ़ आपको वरन भाभी, बच्चों व परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं !!

    ....अब सैकडे पे क्या बधाई दें अभी तो "ताली" बजा देते हैं जल्दी ही डबल सेंचुरी होगी तब बधाई देंगे .... हो जायेगी बल्ले बल्ले... !!!

    ReplyDelete
  6. इत्‍ती सारी खुशियां एक साथ .. बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!

    ReplyDelete
  7. तीन खुशियाँ एक साथ...बधाई हो जी।

    ReplyDelete
  8. दंपत्ति को सालगिरह की बधाई,
    शतकीय पोस्ट की भी बधाई ।

    ReplyDelete
  9. आपको दहेज़ चाहिए तो दहेज़ में मांगिये लड़की की शिक्षा ,संस्कार और चरित्र।
    --वाह क्या बात कही है आपने।
    --शादी की वर्षगांठ की हार्दिक बधाईंयाँ व शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  10. वैवाहिक वर्षगांठ, बैशाखी और ब्लॉग-पोस्ट शतक की बधाई/ शुभकामनाएँ तो एक साथ लीजिए लेकिन पार्टी अलग-अलग देनी पड़ेगी :-)

    शाम को टीचर बुलाएँगे तो हमें भी याद कर लीजिएगा, हमें अभी बहुत कुछ सीखना है।

    बाकी बधाई पोस्ट तो शाम 4:30 की है ही

    ReplyDelete
  11. आपका दाम्‍पत्‍य जीवन सभी के लिए प्रेरणा बने, ऐसी शुभकामना है। आपका लेखन भी संख्‍या से नहीं गुणवत्ता से समाज में स्‍थान बनाए इसके लिए भी शुभकामना है। आपको बधाई। हमारी तरफ से भाभी जी को एक फूल भेंट कर दीजिए।

    ReplyDelete
  12. बधाईयां ही बधाईयां, बहुत सुंदर और शुभ संयोग है एक ही दिन. पर पाटियां तो सरजी अलग अलग ही बनती हैं. कब आना है? और कहां आना है?

    रामराम.

    ReplyDelete
  13. शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई....बैसाखी और १०० वीं पोस्ट के लिए अतिरिक्त बधाई ....

    ReplyDelete
  14. डा. दराल साहिब, आप दोनों को अपनी शादी की छब्बीसवीं साल-गिरह पर अनेकानेक बधाइयां और हार्दिक शुभेच्छा...ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यह बैसाखी का दिन, १३ अप्रैल, बार-बार आये और हर बार खुशियाँ ही खुशियाँ लाये आप सभी के जीवन में !!! वैसे यह संयोग नहीं है क्यूंकि कहावत है कि विवाह स्वर्ग में निर्धारित होते हैं / भले ही संपन्न पृथ्वी पर होते हों !!! और कलियुग में अच्छे मनुष्य का साथ भाग्यवान को ही प्राप्त होता है :)

    ReplyDelete
  15. हार्दिक शुभकामनाए आज बहुत ही शुभ दिन है ।

    ReplyDelete
  16. सौंवी पोस्ट और शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  17. dr sahab rchnaon ke sath dampty jiwan ki varsh ganthon ka bhi shatak lagayen...yhi abhilasha hai ...badhayyee...bdhayiyan

    ReplyDelete
  18. शादी की सालगिरह और १००वी पोस्ट पर बधाई शुभकामना हजारो हजार पोस्टे लिखें ..आभार

    ReplyDelete
  19. डाक्टर साहब को बैसाखी की बधाई!
    फिर आप की शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाइयाँ!!
    ब्लाग जगत में सैंकड़ा जमाने की बधाई!!!
    क्या बात है सारी खुशियाँ एक साथ समेट लीं!
    हमारी मिठाई सुरक्षित रखिएगा। जब दिल्ली आएँ तो मांग लेंगे।

    ReplyDelete
  20. "आज वो एक रुपया , एक बड़ा पेड़ बनकर फलों से लदा हुआ है।"

    Kaash ki har koi yah samajh paataa. Ek baar phir se dheron shubhkaamnaye Dr. Sahaab !

    ReplyDelete
  21. शादी की सालगिरह और शतकीय पोस्ट की भी बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  22. डाक्साब बहुत बहुत बधाई हो,सालगिरह की,शतक की,बैसाखी की और आपको मिले बढिया दहेज की.काश स्ब उस दहेज को भी पहचानपाते जो आपने बताया.एक बार फ़िर बधाई.

    ReplyDelete
  23. दराल अंकल,

    सालगिरह की बहुत बहुत बधाई...
    सबके लिए मिठाई यहाँ है...

    ReplyDelete
  24. डाक्टर साहब अच्छा दिन चुना है शतकीय पारी के लिए.शादी की सालगिरह और उस दिन भी पोस्ट!!!!!!!!.मतलब की अब तो शादी के २५ साल हो चुके अब क्या डरना ?? अरे अपने दहेज से डर कर रहेंगे तो और ज्यादा सुखी रहेंगे. हा...हा... आज के इस पावन अवसर पर आपको आपके दहेज़ को और (आज वो एक रुपया , एक बड़ा पेड़ बनकर फलों से लदा हुआ है।)एक रूपये वाले उस पेड़ सभी को भगवान बुरी नज़र से बचाए, आगे भी सुखी और स्वस्थ जीवन दे ऐसी भगवान से प्राथना करती हूँ
    शादी की सालगिरह और शतकीय पोस्ट की भी बहुत बहुत बधाई...
    आभार

    ReplyDelete
  25. आजकल के दहेज लोभियों के मुँह पर करारा तमाचा जड़ती हुई आपकी पोस्ट पहुत प्रासंगिक है!
    शादी की सालगिरह की और पोस्ट के शतक का बहुत-बहुत बधाई!
    च्रर्चामंच में भी यह पोस्ट उठा ली है!

    ReplyDelete
  26. समीर जी , पाबला जी , ताऊ जी , द्विवेदी जी , शास्त्री जी --ज़नाब पार्टियाँ तो आपकी पक्की । बस आप दिल्ली आने का प्रोग्राम तो बनाइये । लेकिन इस भीषण गर्मी में तो नहीं । अभी तो हम ही पकौड़े बने जा रहे हैं।

    आप सब की शुभकामनाओं के लिए आभार कैसे व्यक्त करूँ।

    इस पोस्ट में छुपी कुछ बातों को आपने समझा, सराहा और अनुमोदन किया , यही हमारा उपहार है।

    ReplyDelete
  27. शादी की सालगिरह और बैशाखी तथा पोस्टों का शतक वाह क्या संयोग है
    सामूहिक बधाई

    ReplyDelete
  28. आशीष भैया , कर्म के बीज डालो , फल तो खुद ही मिल जायेगा।
    शुक्रिया ।

    ReplyDelete
  29. सौ वी पोस्ट पूरे होने पर और शादी की वर्षगांठ पर हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  30. Apko satak poora karne ke liye is aasha ke sath subh kamnayen ki aap jald hi dohra satak poora karege.Aapke achchhe wicharon ki desh aur samaj ko jaroorat hai.Aap hamlogon ke andolan se bhi juren jo bharat main sahi mayne main loktantr ke liye aur sarkari khajane ko looteron se bachane ke liye hai login karen http://hprdindia.org

    ReplyDelete
  31. शादी की सालगिरह और शतकीय पोस्ट की ढेर सारी शुभ कामनाएं !

    ReplyDelete
  32. विलंबित,--शादी की वर्षगांठ की हार्दिक बधाईंयाँ व शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  33. Badhai Doctor saahab ... shaadi ki saal girah ki ... 100 poston ki .. baisaakhi ki ...aur bahut bahut shubhkaamnaayen ...

    ReplyDelete
  34. सभी इत्तेफ़ाकों के लिए बधाइयां.

    ReplyDelete
  35. Wah ! Aap log paas hote to mai ek cake zaroor banake khila deti!
    100 vi post aur dilchasp shadiki saalgirah ,dono mubarak ho!

    ReplyDelete
  36. आदरणीय डा. साहब आपको बहुत बहुत बधाई और शुभकामना सर ।
    अजय कुमार झा

    ReplyDelete
  37. आप जैसे हंसमुख साथी पाने के लिए श्रीमती दराल को मेरी शुभकामनायें ! इश्वर करे आप ऐसे ही हँसते और हंसाते रहे हैं !
    हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  38. आपको शादी की सालगिरह और शतकीय पोस्ट की ढेर सारी शुभ कामनाएं !

    मास्टर जी ने पुछा- ये रुपया किसने चलाया।
    विद्यार्थी ने जवाब दिया- सगाई वालों ने।
    तो जी अब जाकर सत्यापन हुआ है कि ये रुपया आपकी सगाई से ही चला है।:)

    ReplyDelete
  39. शतकीय पोस्ट और विवाह की वर्षगाँठ की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें ...!!

    ReplyDelete
  40. शादी की सालगिरह और १००वी पोस्ट पर बधाई व शुभकामनायें ...!!

    ReplyDelete
  41. आने में देर हुई...क्षमा करें...शादी की वर्षगाँठ की, बैसाखी की और सौंवीं पोस्ट की ढेरम-ढेर बधाइयाँ...
    नीरज

    ReplyDelete
  42. समीर जी , पाबला जी , ताऊ जी , द्विवेदी जी , शास्त्री जी --ज़नाब पार्टियाँ तो आपकी पक्की...!!
    मेरा भी नाम जोड़ लीजिए...

    ReplyDelete
  43. डा. साहिब, 'बैसाखी' से याद आया की यह नाम भारतीयों के मन में एक माह के नाम के अतिरिक्त ध्यान आकर्षित कर सकता है एक लाठी ('क्रच') की ओर भी, जिसके सहारे एक लंगड़ा व्यक्ति चलता है...और संभव है कि यह इसके अतिरिक्त किसी का ध्यान शनि कि ओर भी आकर्षित करे! क्यूंकि शनि-ग्रह पृथ्वी की तुलना में अत्यधिक सुस्त चाल से, एक वर्ष की जगह ३० वर्ष, सूर्य का चक्कर काटने में लगाती प्रतीत होती है (जो वास्तव में सूर्य से अत्यधिक दूरी के कारण है), इसे मानव जीवन में एक लंगड़े जैसा बताया अथवा समझा गया खगोलशास्त्रियों द्वारा :) और पत्नी भी लाठी के समान ही सहारा भी देती है अपने पति को: पत्नी को 'भवसागर' पार करने में नाव (जहाज) के समान कहा गया है प्राचीन ज्ञानियों द्वारा...

    ReplyDelete
  44. इन अनोखे संयोगों पर
    मेरी ओर से भी अनूठी शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  45. खुशदीप जी के साथ गिद्दे में शामिल हूँ ......!!

    जोरदार बधाई .....!!

    ReplyDelete
  46. आप सभी महानुभावों को धन्यवाद ।
    शुभकामनायें स्वीकारें ।

    ReplyDelete
  47. अरे!...वाह...आपके विवाह की तारीख तो अब कभी भी नहीं भूलेंगे :-)

    ReplyDelete