top hindi blogs

Monday, July 21, 2025

नया नया बूढ़ा ...

 2025 का नया नया मैं बूढ़ा हूं,

पर दवाओं पर ही अब जीता हूं।


रम वोदका बीयर विस्की सब छूट गई,

मदर डेयरी की बस छाछ लस्सी पीता हूं।


पेंट शर्ट सब टंगी टंगी पुरानी हो गईं,

फट जाए तो रफुगर बन खुद सीता हूं।


रोज थैला उठाए मार्केट में दिखता हूं,

हर दुकानदार से करता फजीहता हूं।


घर में है लाइब्रेरी भरी सैकड़ों किताबों से,

पर पढ़ने लिखने में बस करता कविता हूं।


बचे खुचे हैं जो सर पर तजुर्बे के बाल हैं,

कोई सुनता नहीं वरना ज्ञान की गीता हूं।


सीढ़ियां चढ़ने में भले ही फूल जाता है दम,

पर दिल से अभी युवाशक्ति का चीता हूं।

Wednesday, June 18, 2025

मुक्तक...

एक बाइक वाला उधर से आ रहा था,

एक रिक्शावाला उधर को जा रहा था।

एक गाड़ी वाला दोनों से जा टकराया,

वो ग्रीन लाइट जंप करके जा रहा था।


आजकल मैं ना कोई काम करता हूं,

बस दिन भर केवल आराम करता हूं।

जब आराम करते करते थक जाता हूं,

तो सुस्ताने को फिर से आराम करता हूं।


आजकल साइबर फ्रॉड के केस बहुत नज़र आते हैं,

फ्रॉड करने वाले भी रोज नए नए तरीके अपनाते हैं।

हम तो सावधानी में इस कदर सावधान हो गए हैं कि,

बीवी की बेवक्त कॉल को भी डर के मारे नही उठाते हैं।


हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है ये सब जानते हैं,

किसान दिन भर मेहनत कर के भी खाक छानते हैं।

किन्तु कुछ पढ़े लिखे खाए अघाये लोग ऐसे भी हैं,

जो प्लेट भर खाना जूठा छोड़ने को फैशन मानते हैं। 

Saturday, May 17, 2025

दोस्ती की परिभाषा ।

 बचपन की गलियों में गिल्ली डंडा

और बैट बाल साथ खेलने वाले जो बच्चे

बुढ़ापे में भी संग बैठे गपियाते हैं,

वही असली दोस्त कहलाते हैं।

कॉलेज में संग उठना बैठना, खाना पीना

पिक्चर जाना और दोस्त के भाई बहन

और मात पिता से जो घुल मिल जाते हैं,

वही असली दोस्त कहलाते हैं।

दोस्त और दोस्त के बच्चों की शादी में नाचना

फिर दोस्त की गोल्डन जुबली में

जोहरा जबीं गाने पर जो थिरकते नज़र आते हैं,

वही असली दोस्त कहलाते हैं।

जिंदगी के सफ़र में सहपाठी और सहकर्मी

तो बहुत होते हैं, आते हैं, चले जाते हैं,

किंतु जीवन पर्यंत जो सुख दुख में साथ निभाते हैं,

वही असली दोस्त कहलाते हैं।