जन्मदिन पर दोस्तों की दुआएं हों,
और अपनों का साथ हो,
तो ज़िंदगी एक ग़ज़ल होती है।
बच्चे केक मंगवाएं,
और केक काटने में पत्नी हाथ बंटाए,
तो ज़िंदगी एक ग़ज़ल होती है।
बेटी विदेश से फूल भिजवाए,
और एक प्यार सा संदेश पहुंचाए,
तो ज़िंदगी एक ग़ज़ल होती है।
पुत्र केक खिलाए, पुत्रवधू फोटो खींचे,
और पत्नी केक खिलाकर गाल पर केक लगाए,
तो ज़िंदगी एक ग़ज़ल होती है।
वर्षों के साथी डॉक्टर, ब्लॉगर, और कवि मित्र साथ हंसें मुस्कुराएं,
और जिंदगी सत्तरवें साल में प्रवेश कर जाए,
तो ज़िंदगी एक ग़ज़ल होती है।
No comments:
Post a Comment