top hindi blogs

Thursday, August 2, 2012

राखी हो, कलाई हो,पर जब बांधने वाला कोई नहीं न हो --


रक्षाबंधन एक ऐसा त्यौहार है, जिस दिन दफ्तर और अस्पताल सभी खाली पड़े होते हैं , लेकिन बसें और मेट्रो भरी होती हैं . ज़ाहिर है , महिलाएं राखी बांधने के लिए और पुरुष राखी बंधवाने के लिए छुट्टी कर लेते हैं . लेकिन कुछ हमारे जैसे भी होते हैं जो इस दिन कभी छुट्टी नहीं करते . कारण-- न कोई बुआ थी न कोई सगी बहन . हालाँकि चचेरी बुआ और बहनों के रहते कभी राखी पर बहन की कमी महसूस नहीं हुई . समय से पहले ही राखियाँ डाक या कुरियर द्वारा पहुँच जाती हैं . फिर बच्चों के साथ बैठकर हंसी ख़ुशी राखी का त्यौहार मना लिया जाता है .

लेकिन इस वर्ष दोनों बच्चे बाहर होने की वज़ह से घर में रह गए हम दोनों -- पति पत्नी . पहली बार महसूस हुआ -- राखी किससे बंधवायेंगे ! श्रीमती जी तो सुबह सुबह पूर्ण रूप से भ्राता स्नेहमयी होकर तैयार हो चुकी थी . वैसे भी उनसे कहा भी नहीं जा सकता था .
डर था -- कहीं उन्होंने प्रस्ताव स्वीकार कर लिया तो हम तो बेवक्त ही मारे जायेंगे .
लेकिन परेशानी तो वास्तविक थी -- राखी कैसे बांधी जाएगी . पत्नी जी ने सुझाव दिया -- पड़ोसन से बंधवा लीजिये . हमने कहा -- भाग्यवान रिश्ता बनाना तो आसान हो

ता है , परन्तु निभाना मुश्किल .
वैसे भी पड़ोसन को भाभी जी तो कहा जा सकता है , बहन नहीं .
फिर याद आया -- अस्पताल में सिस्टर्स की भरमार होती है . लेकिन उनका हाल भी हाथी के दांतों जैसा होता है -- खाने के और, दिखाने के और . बैंक में कुछ काम था --सोचा वहीँ किसी से अनुरोध कर लेंगे . लेकिन फिर ध्यान आया -- आज के दिन किसी भी दफ्तर में कोई भी महिला दिखाई ही कहाँ देती है . आखिर , यही लगा --इस बार राखी तो खुद ही बांधनी पड़ेगी .

ऐसे में हमें याद आया -- डॉक्टर बनने के बाद हमारे सामने दो विकल्प थे . या तो हम फिजिसियन बनते , या सर्जन . लेकिन चीर फाड़ में कभी कोई दिलचस्पी नहीं रही , इसलिए सर्जन बनने का सवाल ही नहीं था . लेकिन यदि सर्जन होते तो सर्जिकल नॉट बनाना तो अवश्य आता. फिर किसी के सहारे की ज़रुरत नहीं पड़ती और राखी बांधने में अपनी ही दक्षता काम आ जाती .

अब हमें लगा -- भगवान भी उसी की मदद करता है जो अपनी मदद स्वयं करते हैं . सोचा कुछ भी हो जाए , राखी तो स्वयं ही बांधनी है . हमने श्रीमती जी से ही अनुरोध किया -- सर्जिकल नॉट सिखाने के लिए . उनका तो यह रोज का ही काम है . उन्होंने बड़े सहज भाव से दो सेकण्ड में बांध कर दिखा दिया . हमने भी सोचा --
करत करत अभ्यास के , जड़मति होत सुजान . इसलिए लग गए अभ्यास करने . आधे घंटे की मेहनत के बाद आखिर बांधना आ ही गया .




फिर तैयार होकर , राखी बांधकर हमने श्रीमती जी के हाथ का बना हलुआ प्रसाद के रूप में चखा . शाम को टी वी पर समाचारों में नकली घी और खोये से बनी मिठाइयों के बारे में देखकर तय कर लिया था -- कोई मिठाई नहीं खरीदी जाएगी . इसलिए कड़ाह प्रसाद ही बेस्ट ऑप्शन लगा .
और इस तरह रक्षाबंधन का त्यौहार मनाकर हम पहुँच गए , खाली पड़े अस्पताल में खाली बैठने के लिए .

लेकिन कलाई सूनी नहीं थी .

पश्चिमी सभ्यता और हमारी संस्कृति में यही सबसे बड़ा अंतर है . हमारे पर्व सामाजिक और पारिवारिक गठबंधन को द्रढ़ता प्रदान करते हैं . भाई बहन बचपन में कितने ही लड़ते रहे हों , बड़े होकर रिश्ते की मिठास को कभी नहीं भूलते . प्रेम और विश्वास की एक मज़बूत डोर से बंधे रहते हैं . अपनी अपनी जिंदगी में कितना ही संघर्षरत क्यों न हों , ख़ुशी और ग़म के अवसर पर सदा साथ रहते हैं . यही पारस्परिक स्नेह और सम्मान हमें पश्चिमी देशों से अलग बनाता है .

माना, विश्व का तकनीकि अधिकारी जापान है
अमेरिका की बीमारी , डॉलर का अभिमान है .
लेकिन जहाँ परिवार में परस्पर प्यार है
वह केवल अपना हिन्दुस्तान है !

सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं .

नोट : इस अवसर पर एक पल उनके लिए भी सोचें जिनका दुनिया में कोई नहीं होता .

42 comments:

  1. मेरे साथ भी एक बार ऐसा ही हुआ था. तब मैं PG में रहता था. राखी आई तो कोई बाँधने के लिए नहीं था. तो सामने वाले कमरे में एक लड़की से बन्द्वायी. उसने भी पूछ ही लिया कि आज तक सीधे मुंह बात नहीं कि और आज अचानक राखी ले कर आ गए. :D

    ReplyDelete
    Replies
    1. :)
      अक्सर इसका उल्टा सुनने में आता है .

      Delete
  2. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    श्रावणी पर्व और रक्षाबन्धन की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  3. डॉ. साहब पहले तो आपको और डॉ साहिबा दोनों को रक्षाबंधन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं!
    और अब यह तगड़ी शिकायत किसी ब्लॉगर से न पूछा आपने -एक को बुलाते तो दस तैयार रहतीं ..... :-)
    राखी की बंधवाई देने से घबरा गए :-P

    ReplyDelete
    Replies
    1. अरविन्द जी , बंधवाई से नहीं असनाई से ! :)

      Delete
  4. रक्षाबन्धन के दिन हाथ में राखी सुहाती है..

    ReplyDelete
  5. डॉ साहब अच्छी पोस्ट है .सूनी कलाई का सच लेकिन बंधन रक्षा का कोई भी निभा सकता है पत्नी भी इतिहास के झरोखे से पति को राखी बांधती दिखी है .हाँ हमारे भारत में अनेक स्थानों पर भू -जल में फ्लोराइड का आधिक्य रहा है और नतीजा रहा है फ्लोरोसिस ................शुक्रिया ."

    ReplyDelete
  6. इरादा मज़बूत हो तो याद दिलाने के लिए राखी का कच्चा धागा भी काफ़ी होता है।
    राखी के त्यौहार पर सभी बहनों को मुबारकबाद और भाइयों को भी।

    ReplyDelete
  7. श्रावण मॉस की पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन तो कमजोर के शक्ति शाली पर आधारित होने का संकेत है - जैसे हर लता, वृक्ष का सहारा पा, ऊंचाइयों तक पहुँच जाती हैं!!! ... 'भारत' में तो जटा-जूट धारी वट वृक्ष के भी आदिकाल से धागा बांधती आ रही हैं सुहागनें!!! बच्चा भी अपनी माँ से कच्चे धागे समान बंधा खिंचा चला आता है!!! आदि आदि...
    रक्षाबंधन सभी को मुबारक!!!

    ReplyDelete
  8. इस मामले मे हम भी आपकी ही तरह है ... वैसे तो बहुत सी बहन है पर घर मे कोई नहीं ... सो माँ से कह कर अपनी कलाई पर राखी बांध खुश हो लेते है बचपन से ही ... पर न जाने क्यूँ 5 मिनट से ज्यादा कोई भी राखी नहीं बांधे रखता !

    ReplyDelete
    Replies
    1. भैया, हमने तो देर शाम को ही खोली . आज हमारे एक मित्र वरिष्ठ डॉक्टर को देखा --उनके दोनों हाथों में आज भी बीस बीस राखियाँ बंधी थी .

      Delete
  9. आज श्रावणी भी तो थी। किसी पंडित जी को भी बुला सकते थे।:)

    ReplyDelete
    Replies
    1. पाण्डे जी , हम तो स्वयं ही पंडित हैं . :)

      Delete
    2. JCAugust 04, 2012 6:31 AM
      सही कहा! "ढाई आखर प्रेम का पढ़े...."!

      Delete
    3. चलिये सर्जिकल नॉट काम में आ गई!

      Delete
  10. प्यारी सी पोस्ट....वैसे आप मैडम से बा-हक़ बंधवा सकते थे...पुराणों के मुताबिक़ पहली राखी इन्द्राणी ने इंद्र को पहनाई थी.....

    पोस्ट की आखरी पंक्ति हमने नहीं पढ़ी....आज मन अच्छा रहने देना चाहते हैं...
    सादर
    अनु

    ReplyDelete
    Replies
    1. जैसा कि उदाहरण आपने देखा , आप मैडम से बा-हक़ बंधवा सकते थे पर आपने नाहक संकोच किया :)

      Delete
    2. फिर मैडम गाना गाती -- सैंया मेरे राखी के बंधन को निभाना ! :)

      Delete
  11. हमने तो बुलबुल से बंधवा लिया सर । कुछ सालों तक अपना भी यही हाल रहा और राखी इतनी अच्छी लगती है कि एक एक हफ़्ते तक कलाई पर बंधी रहती है खुद कभी नहीं निकाला उसे अपने आप निकल गई तो निकल गई । बढिया रहा आपका अनुभव भी

    ReplyDelete
    Replies
    1. पिछले साल तक हमें भी बिटिया ही बांधती थी . खोलने का दिल तो नहीं करता लेकिन हर चीज़ की एक उम्र होती है .

      Delete
  12. रोचक वर्णन राखी बांधने का .... राखी की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  13. बहुत बहुत शुभकामनायें !

    कलाई में बंधे या ना बंधे दिल / इरादों / नियत / संकल्प में बंध जाये यही काफी है !

    ReplyDelete
  14. हमारी भी यही हालत थी, राखी थी लेकिन सामने भाई कलाई नहीं थी। लेकिन पतिदेव की बहने आ गयी थी तो घर में चलह-पहल खूब थी। हमने भी राखी को पोस्‍ट करके ही काम चलाया है।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हाँ , बहनों के आने से रौनक तो बढ़ ही जाती है .

      Delete
  15. राखी की शुभकामनायें

    ReplyDelete
  16. बहन या बेटी के ना होने पर पंडित से भी बंधवाई जा सकती है !
    यह सही है कि लडाई झगडे कितने भी हो , इन पर्व- त्योहार पर पारिवारिक रिश्ते मजबूत ही दिखते हैं!

    ReplyDelete
  17. JCAugust 03, 2012 11:18 AM
    थोड़ा विज्ञानं भी हो जाए कुछ अदृश्य धागों पर...
    जिस तथाकथित 'नीले ग्रह', पृथ्वी अर्थात धरती माता, पर हम रहते हैं, इसके गुरुत्वालार्षण क्षेत्र के भीतर कच्छे धागों जैसे बंधे बंधे एक मात्र उपग्रह रहस्यमय चन्द्रमा, अथवा चंदामामा भी कहलाता है, अर्थात पृथ्वी का ही भाई और दोनों एक दूसरे के चारों ओर आदि काल से घूमते चले आ रहे हैं - राखी बांधते-बंधवाते !!!
    और यद्यपि धरा पर प्रकाश और शक्ति के मुख्य स्रोत सूर्य देवता है, जिससे चन्द्रमा भी रात को प्रकाश और शक्ति पा चमकता है, सागरजल पर चंद्रमा का प्रभाव अधिक पड़ता है जिस कारण सागर में पूर्णमासी अथवा अमावास्या के निकट अधिक ऊंचे/ नीचे ज्वार भाटा आते हैं... और हमारे पूर्वज सूर्य और चन्द्र किरणों (सोमरस!), सफ़ेद और पीली, को ज्ञान की देवी सरस्वती से सम्बंधित दर्शाते आये हैं!!! और गंगाधर शिव के मस्तास्क पर चन्द्रमा को भी पूर्णमासी में लहरों को ऊपर उठना भी योगी के मस्तक पर विचारों की ऊंची ऊंची लहरों के ऊपर बढ़ने की संभावना!!! ...

    ReplyDelete
  18. डाक्टर साहब कलाई पर बिना धागा बंधे बहन को ह्रदय से महसूस करना भी रक्षा बंधन का दाइत्व पूरा करने जैसा ही है .वास्तविक रिश्तों को आत्मसात करना प्रदर्शन से कही ज्यादा सार्थक हो सकता है शायद.

    ReplyDelete
    Replies
    1. कुश्वंश जी , सही कहा . लेकिन यह मात्र प्रदर्शन ही नहीं है . राखी बांधने और बंधवाने में जो ख़ुशी मिलती है , वह अनुपम होती है . राखी के दिन आम जनता को सड़कों पर साज श्रृंगार कर ख़ुशी ख़ुशी चलते देखकर सोचने पर मजबूर होना पड़ता है -- हमारे पर्वों की कितनी महत्ता है . आम आदमी के लिए ये जीवन में अमृत समान हैं .

      Delete
    2. सच है दराल साहब, हमारे पूर्वजों ने हमारे जीवन को उल्लासमय बनाने के लिये बहुत मनन और श्रम किया है।

      Delete
  19. बहुत ही रोचकता से लिखा है आपने रक्षासूत्र के बांधने का वर्णन ...
    इस स्‍नेहिल पर्व की अनंत मंगलकामनाएं

    ReplyDelete
  20. लेकिन जहां परिवार में परस्पर प्यार है
    वह केवल अपना हिन्दुस्तान है ,यह पक्तियां लिख कर आपने सच ही लिखा है, यही बाते है जो हमें दूसरें देशों से अलग बनाती है ।

    ReplyDelete
  21. ये त्योहार तो ऐसा है...दुनिया के किसी कोने में हों...भाई -बहन इस दिन एक दूसरे को याद कर ही लेते हैं.

    ReplyDelete
  22. ये तो सच है की अपना हिन्दुस्तान निराला है कई मायनों में ... खार कर त्योहारों के मामले में ...
    कम से कम आज के दिन तो कोई न कोई किसी न किसी को याद कर ही लेता है ... रक्षा बंधन की बहुत बहुत बधाई ...

    ReplyDelete
  23. कई मायनों में अलग पोस्ट है आपकी .फौजी की कलाई पे राखी कौन बांधता है ?किसके लिए लड़ता है वह अपनी जान पे खेलके ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा! डॉक्टर साहिब की कलाई में एक और राखी है जो हर दिन वे स्वयं बांधते हैं, किन्तु बेखबर हैं!!!

      Delete
    2. सही ऑब्जर्व किया जे सी जी . इसीलिए कहते हैं -- self help is the best help .

      Delete
  24. mujhe rakhi bandhvaane lucknow jana pada,jahan bahan rahti hain !

    ReplyDelete
  25. माना, विश्व का तकनीकि अधिकारी जापान है
    अमेरिका की बीमारी , डॉलर का अभिमान है .
    लेकिन जहाँ परिवार में परस्पर प्यार है
    वह केवल अपना हिन्दुस्तान है !
    सौफ़ी सदी सच्ची बात....

    ReplyDelete