top hindi blogs

Tuesday, May 24, 2011

मुन्घेरीलाल का हसीन सपना ---ब्लोगर्स कॉकटेल ---

वर्तमान परिवेश में एक बात तो साफ नज़र आती है कि आजकल शराफ़त का ज़माना नहीं रहा शरीफ होना तो एक गुनाह जैसा लगता है और शरीफ दिखना भी कम हानिकारक नहीं

सड़क पर यातयत में हों , या मार्केट में , गाड़ी पार्क करनी हो या कहीं लाइन में खड़ा होना पड़े --यदि आप शराफ़त के पुतले दिखते हैं तो समझ जाइये कि आप की दाल गलने वाली नहीं । यदि आप सही भी हों तो दूसरे आपको गलत साबित करके ही मानेंगे ।

देखा जाए तो ये तो वही बात हुई कि जिसकी लाठी उसी की भैंस

मैं तो कभी कभी सोचता हूँ कि कैसा होता यदि हम भी थोड़े से खूंखार होते या दिखते ।

कोशिश तो बहुत की , मगर ऐनक ने ऐसा होने नहीं दिया

सोचो कितना मज़ा आता यदि ऐसा होता :


खुशदीप जैसा कद होता

शेरसिंह जैसी मूंछें ।


पाबला जी सा वजनी होता

महफूज़ जैसी बाहें । (डोले)


समीर लाल सा वर्ण होता

और आँखों पर चश्मा काला ।


गोदियाल जी से तेवर होते

फिर पंगा कौन लेता साला ।


या फिर होता पतला दुबला

ब्रूस ली सा फुर्तीला ।


बन्दर जैसा पोज़ बनाकर

हा हु करता , नक्षा सबका ढीला ।


हे प्रभु ,अब अगले जन्म भले ही

मुखौटा शराफत का पहना देना ।


पर कुछ ना बना पाओ तो हमें

रैड बीकन वाला नेता बना देना


नोट : कृपया दिमाग पर जोर मत डालियेगाबस मस्त रहिये


56 comments:

  1. शराफत के यहाँ सभी मुखैटे पहिन कर नेट पर बैठे हैं ... हा हा हा

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया सपने हैं मगर इसका नुकसान भी हो सकता है ...
    क्या धाकड़ चीज बनते आप ....फोटो बहुत धांसू है !
    शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  3. सही है शराफत से रहो तो लोग मनमानी टिप्‍पणी कर देते हैं। लेकिन अब कुछ लोग तो शरीफ दिखे ना। महिलाएं कैसे बनेगी बदमाश, जरा इसका भी खाका खींच दीजिए।

    ReplyDelete
  4. सही है ..एकदम बढ़िया.

    ReplyDelete
  5. सतीश जी , बस एक सपना है । सपने में कैसी लाभ हानि ?
    अजित जी , शास्त्री जी ने दो पोस्ट लिखी हैं --यदि मैं नारी होता-- और अच्छा हुआ नारी न हुआ । अब हमें भी दो लिखनी पड़ेंगी ।

    ReplyDelete
  6. आपका दाढी वाला फोटो अच्छा है फिर से रख लें तो अच्छा रहेगा.
    उदघाटन अनुच्छेद में व्यक्त आपके विचार पूर्तायाह सही हैं ,मैं पूरा समर्थन करता हूँ.

    ReplyDelete
  7. हा हा हा
    आज तो कमाल कर दिया भाई साहब

    ReplyDelete
  8. खूबसूरत लग रहे हैं। अब ये बताना पड़ेगा कि ये रूप किसे रिझाने को था?

    ReplyDelete
  9. शराफत तो अभी बी बाकी है ...
    बस डाक्टर साहिब से प्रोफ़ेसर साहिब बन गये ...:)
    येह मस्ती भी अच्छी है !
    शुभकामनाएँ!
    अशोक सलूजा !

    ReplyDelete
  10. डाक्टर साहब क्या बात है , शास्त्री जी नारी बनना चाहते है और आप खुराफाती, ब्लॉग जगत में ये परिवर्तन का दौर क्यों आया जरा इसपर भी हो जाये . आपके आस पास महसूस करने की कामना सहित

    ReplyDelete
  11. बहुत खूब, फ़ोटो भी,

    ReplyDelete
  12. काफी सारे गुण मिला दिए आपने. अब सारे गुणों कि इंजीनियरिंग करके नयी कृति बनेगी, तब देखेंगे क्या तस्वीर बनेगी. वैसे फोटो उम्दा है.

    ReplyDelete
  13. सब अच्छी चीजें आप लेलेंगे तो आप इन्सान नहीं कुछ और बन जायेंगे ..

    ReplyDelete
  14. डाक्टर साहब आप अपनी एक फ्रंट फेस वाली फोटो मुझे भेज दें..कोशिश करूँगा कि सारी खूबियों वाले किसी बंदे की फोटो में आपका चेहरा ठीक से फिट कर दूँ :-)

    ReplyDelete
  15. जान की अमान पायी!

    ReplyDelete
  16. शराफ़त अली नज़ाकत अली जन्नतनशीं हो गए। दिमाग पर ज़ोर डालने के लिए तो दिमाग चाहिए :)

    ReplyDelete
  17. achchi haasya rachna likhi hai aapne.bahut saare gun lekar to kuch aur hi ho jaayege.jaise ho vaise hi theek hain aap.

    ReplyDelete
  18. अब क्या मिसाल दें आपके इस नेक ख्वाब की । वैसे सोचने में क्या जाता है ?

    ReplyDelete
  19. दिमाग है ही नही तो जोर कहाँ डालेंगे……………बस सब हँस रहे है तो हम भी हँस लेते हैं…………हा हा हा

    ReplyDelete
  20. माथुर साहब , अब वो मज़ा कहाँ आएगा दाढ़ी रखने में ।

    द्विवेदी जी ये भी तो हो सकता है की ज़माने के सताए रहे हों । हा हा हा !

    अशोक जी , अब आगे आगे ऐसी मस्ती ही काम आएगी ।

    कुश्वंश जी , ये तो शास्त्री जी से ही पूछिए । हां खुराफाती --वेल, कभी हम भी एक्टिंग किया करते थे ।

    ReplyDelete
  21. रचना जी , सारे गुणों को मिलाकर जो तस्वीर बनेगी , उसे राजीव तनेजा जी दिखाने का वादा कर रहे हैं । उत्सुकता हमें भी है देखने की ।

    राजीव जी , फोटो भेजने की क्या ज़रूरत है । आप उस बन्दे की ही फोटो हमें भेज दीजिये । पता तो चले कैसा दिखता है ।

    राजेश जी , बस एक उत्सुकता थी ।
    सही कहा सुशिल जी , ख्वाब देखने में क्या जाता है । वैसे कहते हैं जो ख्वाब देखता है , वही सफल होता है ।
    वंदना जी , चलिए इस बहाने आप हंसी तो सही ।

    ReplyDelete
  22. हा हा!! मस्त हैं जी....

    ReplyDelete
  23. डॉ.दराल बॉस
    सलाम बोलता हूं …

    मुंगेरीलाल के हसीन सपने
    बनाम
    डॉ.दराल के ख़ौफ़नाक सपने
    टिन् टिड़िनऽऽ…

    वॉउऽऽ मस्त पोस्ट बॉस ! एक्कदम्म झक्क्क्कास !!


    अपुन दिन में कई बार इधर आएला … पन ब्लॉगर का दरवज़्ज़ा बंद ई बंद ।
    अपुन टेन्शन इच नंई देने का सोच के रात को आएला है बॉस !

    तुमने दिन भर मुन्नी - शीला के साथ बहुत मस्ती की ना …
    सच्ची बोला न अपुन ?

    किसी को नंई बोलेगा … दांत तुड़वाने थोड़ी है अपुन को

    हाज़री लिख लीजियो अपुन की
    चलता हूं …
    भूलना नंई ;)

    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  24. हमारी "अगरबत्ती पहलवाल एसोशियेशन" दुबले और पतले शब्दों के प्रयोग पर कडी आपत्ति दर्ज करती है। :)

    ReplyDelete
  25. नीरज"रोहील्ला" भाई आगे बढो़, हम तुम्हारे साथ है! अनशन की घोषणा का इंतजार है!

    ReplyDelete
  26. तथास्‍तु...आकाशवाणी, आप सुन पा रहे हैं.

    ReplyDelete
  27. आईला , राजेन्द्र भाई तुम तो सच्ची मुच्ची मस्ती में आ गएला है --। हा हा हा !

    नीरज जी , "अगरबत्ती पहलवाल एसोशियेशन" --ये फोटो उस समय का है जब हम भी इसी के मेम्बर थे ।

    आशीष जी , आप तो एक्स मेम्बर लगते हैं । हाँ , राहुल जी की सदस्यता बरक़रार है । :)

    ReplyDelete
  28. ओह्ह्ह्ह बड़ा खतरनाक इरादा है आपका.... अलग-अलग तो फिर भी झेल लेते हैं किसी ना किसी तरह... अगर एक साथ सारे गुण(?) एक ही जगह आगये तो क्या होगा.... हुंह????

    ;-) #-) :-)

    ReplyDelete
  29. हा हा हा क्या सपना बुना है डॉ साहेब ...इतना बड़ा जोखम उठाने के बाद भी आप कही से भी बदमाश नही दिख रहे है---एकदम फ़िल्मी हीरो से जच्च रहे है ---

    ReplyDelete
  30. आपका फोटो बहुत अच्छा लगा! कुछ अलग लग रहे हैं आप बिल्कुल पुराने ज़माने के हीरो ! बढ़िया पोस्ट! वैसे सपने तो सभी देखते हैं पर कभी सपना सच होता है तो कभी उस सपने को पूरा करने के लिए लोग जीजान से कोशिश करते हैं!

    ReplyDelete
  31. :):) सपना तो अच्छा है ... पर सपना बस सपना है ... बढ़िया हास्य

    ReplyDelete
  32. आईला.... फालतू पोस्ट पर 30 टिप्पणी !
    मैं कहता न था कि शराफ़त का ज़माना न रहा ।
    ज़माना भौकालियों का है, जो बोले सो निढाल... जय श्री भौकाल !

    ReplyDelete
  33. यदि आपमें इतने लोगों के गुण आ जाते , तो एक ही ब्लाग पर अनेक ब्लॉगर्स की रचनाओं का आनंद आ जाता।

    ReplyDelete
  34. फोटो तो इस वेश में भी शानदार ही दिख रही है...:)

    ReplyDelete
  35. बचपन में हम रामलीला देखते थे तो जब तक पर्दे के पीछे स्टेज तैयार किये जाते थे तो पर्दे के सामने एक विदूषक महाशय आ जाते थे और लोगों का मनोरंजन करते थे, खास तौर पर हम बच्चों का... आज भी मुझे उसकी एक लाइन याद है, "आज तक फोड़ता था ब्रज में मैं गागरिया / आज तो फोड़ दी तकदीर हमारी इसने"!

    ReplyDelete
  36. ha ha ha .....
    mazedar post.......

    ReplyDelete
  37. शाहनवाज़ जी अच्छा ही होगा । आखिर सारी अच्छाइयां जो मिल जाएँगी ।

    दर्शन जी , बदमाशी के कई अवसर तो मिले लेकिन हमेशा अपनी शराफत आड़े आ गई ।

    डॉ अमर कुमार जी , फालतू नहीं पालतू कहें तो कैसा रहेगा ।

    दिव्या जी , टाइप्ड तो अभी भी नहीं हैं ।

    ReplyDelete
  38. जे सी जी , "आज तक फोड़ता था ब्रज में मैं गागरिया / आज तो फोड़ दी तकदीर हमारी इसने"!--
    अभी तो सपना पूरा भी नही हुआ । पहले कोई मोडल बनने दीजिये , फिर देखते हैं क्या होता है ।

    ReplyDelete
  39. कल्पना कर रहा हूँ ऐसे रूप की डाक्टर साहब .... ब्लॉग जगत के सबसे चहेते होते आप फिर ...

    ReplyDelete
  40. नासवा जी , थोड़े बहुत तो अभी भी हैं कि नहीं ?

    ReplyDelete
  41. इन्तज़ार कर रहा हूं,कोई कवि आपकी खूबी को अपनी कविता से बयां करे!

    ReplyDelete
  42. kya baat hei............khunkhar hona bhi ek kala hei!!

    ReplyDelete
  43. शराफ़त मियां जी आप का फ़ोटू तो सच मे किसी हीरो से कम नही... बाकी हम भी आप जैसे ही हे,कभी कभी हक के लिये लड पडे तो अलग बात हे...

    ReplyDelete
  44. अपनी रचना के माध्यम से आपने कई ब्लोगर्स की कुछ विशेष ताओं से परिचय करवा दिया |अच्छी पोस्ट बधाई |
    आशा

    ReplyDelete
  45. very well said !!!
    live life to the fullest and about rest........ Who cares :D

    ReplyDelete
  46. डाक्टर साहब क्या बात है बहुत बढ़िया!

    ReplyDelete
  47. मजा आ गया. वैसे क्या आपने अपने लुक (खूँखारता के सन्दर्भ में) के बारे में औरों से पूछा है? क्या पता आपका ही लुक औरों को खूँखार लगता हो.

    ReplyDelete
  48. अधिकतर बच्चे (और बड़े भी!) डॉक्टर के पास जाने के नाम से ही रोना शुरू कर देते हैं :)

    ReplyDelete
  49. जय हो जय हो डॉक्टर साहब की जय हो.

    मेरे ब्लॉग पर आईये.'सरयू' स्नान कर एक नया रूप बनाईये.
    जिन जिन को आप ठीक समझें उनको भी साथ लाईये.
    रूप न बदल जाएँ तो बताईयेगा.

    ReplyDelete
  50. फोटो देख कर तो ऐसा लगता है जैसे
    'आँखों ही आँखों में इशारा हो गया
    बैठे बैठे जीने का सहारा हो गया'

    बहुत पैनी नजरें है जी!

    ReplyDelete
  51. शराफ़त छोड़ दी मैंने...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  52. हा हा हा ! वर्मा जी , आपकी बात का ज़वाब तो जे सी जी ने दे दिया है ।

    राकेश जी , नज़र को नज़रअंदाज़ कर देखिये , शराफत ही नज़र आएगी ।

    खुशदीप लगता तो ऐसा ही है । पर क्यों ?

    ReplyDelete