top hindi blogs

Tuesday, May 10, 2011

प्यार , इश्क , मुहब्बत ---

मौसम भी गर्म है और माहौल भी । गर्मी को गर्मी से मारने के लिए आज प्रस्तुत हैं कुछ क्षणिकाएं , जो रोमांस पर आधारित हैं

इसे नौजवान पढेंगे तो खुश होंगे लेकिन यदि भूतपूर्व नौजवान पढेंगे तो वे और भी खुश और रोमांचित होंगे , ऐसी उम्मीद है
वैसे मेरा मानना है कि जवानी के मामले में आदमी कभी भूतपूर्व नहीं होता

) रात , चाँद और "चांदनी"

नीले आसमाँ में
बिखरी
चाँद की दूधिया
चांदनी में नहाकर
किसी धुंधली सी
याद में
डुबकी लगाने लगा
मन ।
आज फिर वो
गीत, हौले से
लबों पे उभर आया।
चंदा ओ चंदा ----


2) रूप , रूपसी और बेकसी

सोचता हूँ कहाँ होगी
कैसी होगी
क्या वैसी ही होगी ?
या फिर
वक्त की गर्म आँधियों ने
झुलसा दिया होगा
उसके रेशमी बालों को
और खींचदीं होंगी
गुलाब की पंखुड़ियों से
नर्म गुलाबी गालों पर
असंख्य आड़ी तिरछी
ज़ालिम लकीरें ।
एक तमन्ना थी
बस एक बार
उसका दीदार करूँ
पर डरता हूँ
क्या देख पाऊंगा
उस बेपनाह हुस्न पर
बेरहम वक्त की मार ।
अच्छा है जो
अंकित रहे
मानस पटल पर
वही छवि
मधुबाला की तरह ।


3) इश्क और बुढ़ापा

उनको देख जब
दिल धड़का
और
धड़कता गया
धड़कता गया
हम समझ गए
कि
मामला नाज़ुक है
फिर
सी जी किया
तो मियां
'दिल' के बीमार निकले


4 ) वक्त

बाला थी पिंकू
युवा बनी पिंकी
प्रोढ़ा हुई तो पिंको देवी कहलाई ।

वक्त ने नाम को भी नहीं बख्शा


नोट : इसे शुद्ध मनोरंजन के नज़रिए से पढ़ेंकृपया दिल पर मत लें
यदि पढ़कर कुछ याद गया हो तो बताइयेगा ज़रूर

34 comments:

  1. बिल्कुल्………दिल पर नही लिया जी…………सुन्दर अह्सास संजोये हैं।

    ReplyDelete
  2. वाह वाह वाह ..दूसरी वाली तो जबर्दस्त्त है.

    ReplyDelete
  3. मजेदार पोस्ट।
    दिल क्या, दिमाग भी तर कर गईँ ये क्षणिकाएँ....
    ईसीजी करानी पड़ेगी।

    ReplyDelete
  4. मज़ा आ गया सर!

    सादर

    ReplyDelete
  5. डा.सा :क्रांतिकारी भी चिर युवा होता है.कवितायें अच्छी हैं.

    ReplyDelete
  6. और जब बूढी हुई तो पिन्केश्वरी ताई हो गई....
    .......
    इस उम्र में यादों के सिवा रक्खा क्या है...

    ..........साधुवाद डाक्टर साब

    ReplyDelete
  7. सोचता हूँ कहाँ होगी
    कैसी होगी
    क्या वैसी ही होगी ?
    या फिर
    वक्त की गर्म आँधियों ने
    झुलसा दिया होगा
    उसके रेशमी बालों को
    और खींचदीं होंगी
    गुलाब की पंखुड़ियों से
    नर्म गुलाबी गालों पर
    असंख्य आड़ी तिरछी
    ज़ालिम लकीरें ।... jane kaisi hogi ! per jaisi bhi hogi achhi hogi

    ReplyDelete
  8. एक तमन्ना थी
    बस एक बार
    उसका दीदार करूँ
    पर डरता हूँ
    क्या देख पाऊंगा
    उस बेपनाह हुस्न पर
    बेरहम वक्त की मार ।

    तमन्ना तो सब की होती हे ना...
    बताना य लिखना जरुरी हे:)
    बहुत सुंदर रचनाऎ, आप को तो दिल का डा० होना चाहिये.
    धन्यवाद

    ReplyDelete
  9. क्षण में बालपन से युवा मन तक और प्रौढावस्था से वृद्धावस्था तक की यात्रा करवा रही उत्तम क्षणिकाएँ...

    ReplyDelete
  10. अभूतपूर्व -
    सम्मलेन का दूसरा हिस्सा ?

    ReplyDelete
  11. आपने मानो हम सब की भावनाओँ को ज़बान दी।

    ReplyDelete
  12. देवेन्द्र जी , यानि आप भी !
    योगेन्द्र जी कोई उम्र इस उस नहीं होती ।
    रश्मि जी , दुआ तो यही है ।
    भाटिया जी , किसी को तो लिखने का भी साहस करना चाहिए ।

    ReplyDelete
  13. अरविन्द जी , पढ़ा नहीं ? ?
    पता चला आप तो आए थे ।
    फिर कहाँ रहे ?

    राधारमण जी , तभी तो कहते हैं सभी मर्द एक से होते हैं ।

    ReplyDelete
  14. पिंकू, पिंको या पिंको देवी हो या प्यार, इश्क, मुहब्बत... बात तो ढाई आखर की है :)

    ReplyDelete
  15. .फुलगेंदवा न मारो...
    लागत करेज़वा में चोट

    डाक्टर साहेब जनाब, अपना तो हाल यह है कि,
    किबला इस मतले पर गौर फ़रमायें...
    पायी हुई दुनिया तो सँभाली नहीं जाती
    खोयी हुई दुनिया के निशाँ ढूँढ़ रहे हैं

    जब तक गधी ज़वान दिखे, अपुन खुश रहते हैं

    ReplyDelete
  16. उम्र इंसान की बढती है , खूबसूरत एहसास तो वहीँ थमे रह जाते हैं ...
    तीनों क्षणिकाएं अच्छी लगी !

    ReplyDelete
  17. आज तो रोमांस कि जबरदस्त वारिश करा दी आपने. गर्मी में सर्दी का मज़ा. बहुत सुंदर.

    ReplyDelete
  18. डाक्‍टर ऐसी ही लिखते है क्‍या सारे?

    ReplyDelete
  19. वाह! क्या पूछा है अजित जी--- समझिये...

    आशिकी की ये डोर भी कैसी है ’श्याम,
    न याद कर पायें उन्हें न भूल पायें जनाब ॥

    ReplyDelete
  20. भूतपूर्व युवा के नाते पढ़ा ...आनंद आ गया।

    ReplyDelete
  21. समय की मार तो शरीर झेलता है, मन तो बच्चा है जी :)

    ReplyDelete
  22. यह हास्य कहाँ ? दिल से निकली बातें हैं ..

    रूप , रूपसी और बेकसी.... बहुत अच्छी लगी ..

    ReplyDelete
  23. वक्त ने नाम को भी नहीं बख्शा । सही बात है और आपकी बात योगेन्द्र जी ने पूरी कर दी। बहुत अच्छी रचनाये।इस भूतपूर्व युवती को भी अच्छी लगीं। बधाई।

    ReplyDelete
  24. aapne to apne dil ki baaten kah di.per isko kahane ke liye himmat chiye hoti hai jo sabke vase main nahin hai.aapki rachanaa,aur aapki himmat ki daad deti hoon.pahali baar aapke blog main aai hoon .rachanaayen padhkar aapki prasanshak ban gai hoon .badhaai aapko.
    please visit my blog and leave the comments also.thanks

    ReplyDelete
  25. अच्छा है जो
    अंकित रहे
    मानस पटल पर
    वही छवि
    मधुबाला की तरह ...
    बहुत खूब .. क्या बात है डाक्टर साहब ... पर फिर भी ... दिल है की मानता नही ... देखना तो चाहता है ...

    ReplyDelete
  26. आपकी रचना पड़कर मधुबाला का स्मरण हो आया --और साथ ही पिंकी जी का भी ...आभार

    ReplyDelete
  27. एक तमन्ना थी
    बस एक बार
    उसका दीदार करूँ
    पर डरता हूँ
    क्या देख पाऊंगा
    उस बेपनाह हुस्न पर
    बेरहम वक्त की मार ।

    ....यह अहसास किस के दिल में नहीं होगा, पर फिर भी देखना चाहता है..सभी रचनायें बहुत सुन्दर..

    ReplyDelete
  28. अजित जी , ये कह सकते हैं कि डॉक्टर्स ऐसी भी लिखते हैं । वैसे डॉ श्याम ने सही लिखा है ।
    दिव्या जी अभी तो हम ही पूर्व या भूतपूर्व नहीं हुए , फिर आप कहाँ --?
    जे सी जी ने सही कहा दिल तो सदा युवा ही रहता है ।

    ReplyDelete
  29. नासवा जी , शर्मा जी , किसी ने सही कहा है --जलाये न जले --बुझाये न बुझे ।

    ReplyDelete
  30. सभी रचनायें बहुत सुन्दर..

    ReplyDelete
  31. दराल साहब, असल में जब भी पतिदेव के दोस्‍तों से मिलना होता है या किसी मिटिंग में इन्‍हें सुनना पड़ता है तब ऐसी ही कविताएं सुनाई देती हैं, इसलिए लिखा था कि क्‍या यह यूनिवर्सल सत्‍य है?

    ReplyDelete
  32. jise kuchh yaad na aaye ,wo na tab jawaan thaa na ab jawaan hai

    ReplyDelete
  33. अजित जी , ज्यादातर डॉक्टर बड़े जिन्दा दिल होते हैं ।
    हा हा हा ! सही कहा अजय कुमार जी ।

    ReplyDelete
  34. वक्त के अहसास की बारीकियों से तराशी गयीं सभी क्षणिकाएं बेमिशाल है !
    आभार !

    ReplyDelete