top hindi blogs

Wednesday, April 13, 2011

चल एक चटाई और लगा भाई के लिए ---

बात बहुत पुरानी हैजितने पुराने हम हैं , समझो उसकी आधी पुरानी है

एक विवाह योग्य युवक शादी के लिए लड़की देखने निकला । या यूँ कहिये कि लड़की वालों के रिश्ते आने लगे । युवक की एक ही शर्त थी कि लड़की डॉक्टर होनी चाहिए , वो भी हरयाणवी ।

अब हरियाणा में लड़कियां ही नहीं होती , फिर डॉक्टर हाँ से मिलती

थक हार कर युवक ने सोचा --क्यों न किसी सिद्ध महात्मा की मदद ली जाये ।

वह एक पहुंचे हुए साधु के डेरे पर पहुंचा । वहां जाकर देखा --सात चटाईयां बिछी थीं । हर चटाई पर एक साधु आसन लगाए बैठा था ।

युवक ने मुखिया साधु से कहा --बाबा , बहुत मुसीबत में हूँ । शादी करना चाहता हूँ , लेकिन लड़की नहीं मिल रही । कोई मन्त्र या उपाय बताओ ।

मुखिया साधु ने छोटे साधु से कहा -- चल एक चटाई और लगा भाई के लिए

युवक ने कहा --बाबा मैं समझा नहीं ।

बाबा बोले --बच्चा , यदि हमारे पास कोई मन्त्र होता तो क्या हम आज यहाँ चटाई बिछा कर बैठे होते ! !


आश्रम के बाबा तो नाम के ही बाबा थे लेकिन ऊपर बैठे उस बाबा में बहुत दम है

आज उस युवक की शादी की २७ वीं सालगिरह है


मोंटमोरेंसी , क्यूबेक , कनाडा --जुलाई २००९


जितना समय शादी से पहले अकेले बिताया , उतना ही शादी के बाद पूरा हुआ है

यौवन की तपन हो या , वृद्धावस्था की शीत
हर पल साथ निभाए जा , सच्चा मन का मीत

नोट : गत वर्ष बैसाखी पर आज ही के दिन १०० वीं पोस्ट लिखी थीआज यह २०० वीं पोस्ट है
आप सब को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनायें ।



56 comments:

  1. वा वाह .... वा वाह ....
    बधाई भाई जी ...आप दोनों के लिए !

    ReplyDelete
  2. वैवाहिक वर्षगाँठ ,वैशाखी और २०० पोस्ट की बहुत- बहुत शुभकामनायें ...
    एक पोस्ट में ही सब समेत दिया आपने !

    ReplyDelete
  3. वाह जी वाह...बैसाखी....२००वीं पोस्ट...शादी की सालगिरह....तीन अलग अलग पार्टी की बात एक साथ निपटाना नहीं चलेगा...तीनों ड्यू करिये वरना आंदोलन करेंगे. अलग अलग दिन तीनों रखियेगा. :)
    \


    बहुत बहुत बधाई एवं मंगलकामनाएँ आपको और भाभी जी को.

    ReplyDelete
  4. डॉक्टर तारीफ सिंह जी, आपको सपत्नीक हार्दिक बधाई इस शुभ अवसर पर - २७ वर्ष एक दूसरे का साथ निभाते और २०० लाभदायक जानकारी प्रदान करते पोस्ट पूरा करने पर भी!!!

    ReplyDelete
  5. वाह !एक ही साथ हैट्रिक ..विवाह की वर्षगाँठ ....दो सौंवीं पोस्ट और वह भी बैसाखी पर्व पर ...आखिर वह युवा चटायी पर नहीं बैठा !
    दराल दपत्ति को इस अवसर पर बहुत बधाई और शुभकामनाएं !

    27th anniversary: Sculpture
    This anniversary gives you a great opportunity to buy a lovely sculpture - either for inside your home or for your garden. You might even decide to take a class and make something yourself!

    ReplyDelete
  6. आपको भी ढेरों मंगलकामनाएं.
    जहां तक हरियाणे या पंजाब की बात है तो अगर इन मुश्टंड बाबाओं व बाबिओं की यही ज़िद चलती रही तो कुछ समय बाद ये दोनों ही चटाई प्रदेश होने वाले हैं...

    ReplyDelete
  7. बधाई आपको इस सुभ दिन के लिए ...
    बहुत सारी शुभकामनाएं आगे के लिए ...
    आज की आपकी पोस्ट बहुत दिलचस्प है ...!!

    ReplyDelete
  8. हरियाणा से भी कन्‍या निकाल ही लाए और चटाई बिछाने की नौबत नहीं आयी। बधाई जी आपको। 200 वीं पोस्‍ट की भी बधाई।

    ReplyDelete
  9. बहुत बहुत बधाई एवं मंगलकामनाएँ

    ReplyDelete
  10. विवाह की वर्षगाँठ की बहुत बहुत बधाई,डा० साहब !

    ReplyDelete
  11. आप भाभीश्री के साथ गाइए-

    दिन महीने साल गुज़रते जाएंगे,
    हम प्यार में जीते, प्यार में मरते जाएंगे,
    देखेंगे, देख लेना...

    और मेरे समेत सारे ब्लॉगर इस खुशी में भांगड़ा डालते गाते हैं-
    ओ जट्टा, आई बैसाखी, ओ जट्टा, आई बैसाखी...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  12. वैशाखी और शादी की सालगिरह की ढेरों बधाईयाँ और शुभकामनाएँ !
    चटाई वाली बात बहुत अच्छी लगी !

    ReplyDelete
  13. वैवाहिक वर्षगाँठ ,बैसाखीपर्व और २०० पोस्ट की बहुत- बहुत शुभकामनायें ...
    आश्रम के बाबा तो नाम के ही बाबा थे । लेकिन ऊपर बैठे उस बाबा में बहुत दम है । वाह !वाह .....

    ReplyDelete
  14. Bahut bahut badhaee.........


    आश्रम के बाबा तो नाम के ही बाबा थे । लेकिन ऊपर बैठे उस बाबा में बहुत दम है । वाह !वाह .....

    kya baat hai. punch line sashakt hai.......... :)

    ReplyDelete
  15. शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाईयाँ!!!

    ReplyDelete
  16. वैवाहिक वर्षगाँठ ,वैशाखी और २०० पोस्ट इतनी खुशियाँ एक साथ?िस पर तो सभी ब्लागर्ज़ के लिये पार्टी होनी चाहिये थी। ये डाक्टर वैसे बडे कंजूस होते हैं। लेकिन हमारी तरफ से ढेरों शुभकामनायें बधाइयाँ।

    ReplyDelete
  17. अच्छा हुआ आप चटाई पर नहीं जमे .... विवाह की वर्षगाँठ पर आप दोनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें ...

    २०० वीं पोस्ट के लिए बधाई ..

    ReplyDelete
  18. एक पंथ तीन काज्…………कहावत ही पलट दी।
    शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाईयाँ ।
    २०० वीं पोस्ट के लिए बधाई .

    ReplyDelete
  19. .
    आईईऽऽऽऽ७ सच्ची !
    आज डॉक्टर साहेबाइन ने डाक्टेर साहब का बैंड बजवा दिया था ?
    बधाईयाँ.. लेयो जी । थोड़ा मिट्ठा सिट्ठा बी हो जाता तो...
    निर्मला जी ये न सुनना पड़ता कि डाक्टर वैसे बडे कंजूस होते हैं।

    ReplyDelete
  20. शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई !२०० वीं पोस्ट के लिये भी ..

    ReplyDelete
  21. 200वीं पोस्ट और वैवाहिक वर्षगाँठ की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  22. Dr Amar Kumar ji , Nirmala ji --aaj CSOI ne hamare samman me Baisakhi mele ka aayojan kiya gaya hai .
    Aap sabhi sadar aamantrit hain .

    Vahan mithai bhi hogi aur kadwai bhi .

    Fir naa kahna hamne bulaya nahi tha :)

    ReplyDelete
  23. 27वीं वैवाहिक सालगिरह पर आप दोनों को अनेकानेक बधाईयां और मंगलकामनाएँ...

    Happy Anniversary...

    200वीं पोस्ट के लिये अलग से बधाई...

    ReplyDelete
  24. बिना बैसाखी के दो सौवीं पोस्ट के लिए बधाई। बैसाखी मेले की धूम में २७ वें वैवाहिक जीवन की सफलता पर अनेक शुभकामनाएं। ये परिणय बंधन और २७ वर्ष इसी तरह प्रेमपूर्वक चलता रहे॥

    अरे हां, यह नहीं बताया कि अपने बच्चों की कितनी चटाइयों है :)

    ReplyDelete
  25. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (14-4-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    ReplyDelete
  26. डा .सा :शादी की सालगिरह और वैशाखी की हार्दिक मंगलकामनाएं.

    ReplyDelete
  27. बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं ...

    ReplyDelete
  28. बधाई ,बधाई ,बधाई २०० वीं पोस्ट लिखने की
    वैशाखी के पावन पर्व की
    मुंडे की शादी कराने की.
    मेरे ब्लॉग पर एक बार फिर से आयें मेरी नई पोस्ट पर.

    ReplyDelete
  29. शुभकामनाएँ ...
    चलो चटाई और लगाने की नौबत नहीं आई

    ReplyDelete
  30. जी, वो तो प्रथम दो लाइन पढने के बाद ही समझ आ गया था. क्यूंकि आपकी पिछली पोस्ट शादी-दहेज़ वाली याद है.

    अब एक साथ आपको इतनी साड़ी बधाईयाँ कैसे दें.
    बधाई!
    बधाई!!
    बधाई!!!
    बधाई!!!!
    बधाईयाँ................
    चटाई न बिछाने के लिए से लेकर २७ वाँ माईल स्टोन मेरा मतलब बैसाखी और २००वाँ तक.
    -
    (अब एक पर्सनल रेकुएस्ट है - मुझे भी अब शादी करनी है. कन्या बिहारी तो मिल जायेगी मगर उसे डाक्टर आपको बनाना होगा.
    बोलिए आपका आशीर्वाद कब मिलेगा. सच में सीरियस हूँ.)

    ReplyDelete
  31. अरविन्द जी , शुक्रिया । स्कल्पचर तो दो दो बना चुके । अब और क्या करना है । :)
    प्रशाद जी , आपके सवाल का ज़वाब भी इसी में है ।
    सभी ब्लोगर साथियों का बहुत बहुत धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  32. डाक्टर साहब, हमारी ओर से आपको 200वीं पोस्ट और वैवाहिक वर्षगाँठ की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  33. सुलभ मियां , एज इज व्हेयर इज कंडीशन में स्वीकारोगे तो ज्यादा सुखी रहोगे ।
    आशीर्वाद तो सदा तुम्हारे साथ ही रहेगा ।
    शुभकामनायें ।

    ReplyDelete
  34. शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाईयाँ!!!

    ReplyDelete
  35. हमारी ओर से आपको 200वीं पोस्ट और वैवाहिक वर्षगाँठ की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

    ReplyDelete
  36. क्या बात है एक साथ इतने कारण खुशियों के ..बधाई बधाई बधाई सबके लिए.

    ReplyDelete
  37. वैवाहिक वर्षगाँठ और २००वी पोस्ट की बहुत बहुत बधाई और ढेरो शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  38. डाक्टर साहब वैवाहिक जीवन के २७ वर्ष पूरे होने की बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं. कनाडा वाली तस्वीर में आप दोनों बड़े युवा युवा से लग रहे hain. इस तस्वीर में दिख रहे वृक्षों पर आपने दिल का निशान बना कर I L U लिखा की नहीं.

    ReplyDelete
  39. वाह आज तो बगुत ही मुबारक दिन है । शादी की सालगिरह , त्यौहार और २०० वीं पोस्ट पर हार्धिक बधाइयाँ ।

    ReplyDelete
  40. डॉ. टी एस दराल जी आप को वैवाहिक वर्षगांठ पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई. ओर बहुत बहुत मुबारक वाद...

    ReplyDelete
  41. bahut bahut badhaai... bina mantra sukhad zindagi payi

    ReplyDelete
  42. डा० साहब बैसाखी पर ही १०० व २०० ये महज संयोग है, या आपने पहले से तय किया हुआ था।
    सालगिरह २८ वीं की अग्रिम बधाई ले लो जी।
    सुलभ भाई को अपने शादीशुदा जीवन के नुस्के जरुर बता देना।

    ReplyDelete
  43. आपका स्मरण-मात्र ऊर्जादायी है। ऐसा soulmate के योगदान से ही संभव है। यह जोड़ी दीर्घायु को प्राप्त हो,यही belated कामना।

    ReplyDelete
  44. डॉ साहब
    बहुत बहुत बहुत मुबारकबाद ... !
    चटाई से लुगाई तक की यात्रा का संस्मरण
    बहुत मन-भावन बन पड़ा है
    और
    आप जिस तरह से उत्साह बढाते हैं
    उस के लिए आभार और अभिवादन .

    ReplyDelete
  45. shadi ki salgirah,200 post aur baisakhi ki bahut bahut badhaiyan....

    ReplyDelete
  46. bada hi umda tarika hai apni khushi batane ka... Appko aur mam dono ko shadi kee saalgirah bahut bahut mubarak ho.... dua karunga aap dono ke jeevan mein pyar hi pyar aur khushiyaan hi khushiyaan ho... ek din late hun wish karne mein isliye baasi hi mithayi khila dijiye....

    ReplyDelete
  47. चल एक चटाई और लगा भाई के लिए ।

    :)

    ReplyDelete
  48. इतना खुबसुरत दिन और मुझे एक दिन बाद मालुम पड रहा है --यह तो नेट वाले की बहुत बेइंसाफी है डॉ.साहेब ..,काल मेरा नेट खराब था और सुबह से गुरूद्वारे के चक्कर में थी सो एक दिन लेट आपको शुभ कामनाए दे रही हूँ ----
    शादी की सालगिरह बहुत -बहुत मुबारक हो डॉ. साहेब ! मिसेस दराल को भी--'आज का दिन आपकी जिन्दगी में हमेशा आए --और आप दोनों एकसाथ मिलकर मनाऐ --

    आपकी २००वी पोस्ट के लिए बधाई !

    ReplyDelete
  49. @ विचार शून्य
    तब युवा ही थे भाई । :)
    लेकिन ILU भला कोई लिखने की चीज़ है !

    पंवार जी , १०० इत्तेफाक थी । लेकिन २०० के लिए वैसे ही काम करना पड़ा जैसे राष्ट्र मंडल खेलों से पहले विकास कार्य हुआ था ।
    शुक्रिया राधारमण जी , दानिश जी ।
    चलता है दर्शन जी । आभार ।

    ReplyDelete
  50. दराल साहेब एक दिन लेट हो गयी लेकिन बधाई तो दी ही जा सकती है ! आपको विवाह की वर्षगाँठ, बैसाखी तथा २०० वीं पोस्ट लिखने की उपलब्धियों के लिये बहुत बहुत बधाई ! वैसे मेरी इस जिज्ञासा का भी समाधान कर दीजिए को आपको डॉक्टर लड़की मिली या नहीं ! श्रीमती दराल को भी मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनायें ज़रूर दे दीजियेगा !

    ReplyDelete
  51. चटाई वाला मामला तो गजब ही रहया,
    बाबाओं के बाबा को सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  52. साधना जी , भले ही नीचे वाले बाबा से कुछ नहीं मिला । लेकिन ऊपर वाले बाबा का आशीर्वाद तो हमेशा साथ रहता है । और क्या चाहिए ।
    ललित जी , जय हो ।

    ReplyDelete
  53. बहुत बहुत बधाई शुभ कामनाएं मंगल कामनाएं

    ReplyDelete
  54. डॉ. साहब मेरी पोस्ट 'राम-जन्म-आधात्मिक चिंतन-१' पर आपका स्वागत है.इंतजार है आपके पावन वचनों की कृपा वृष्टि का.

    ReplyDelete
  55. वैवाहिक वर्षगाँठ के लिए बधाई एवं शुभकामनायें ... चटाई वाला मामला गजब रह...

    ReplyDelete