top hindi blogs

Sunday, August 15, 2010

अभी तो देश को आजाद कराना है --

आज हम स्वतंत्रता की ६३ वीं वर्षगांठ मना रहे हैं । बेशक इस आज़ादी के लिए हम सब बधाई के पात्र हैं । साथ ही कर्ज़दार हैं उन स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के , जिन्होंने हमारे आज के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया ।

अब अंग्रेजों की ग़ुलामी से तो
हम आज़ाद हो गए , लेकिन आज भी अनेक जंजीरें हैं जो हमें जकड़े हुए हैं
क्या हम इनसे आज़ाद हो पाए हैं ?

पिछले साल आज ही के दिन लिखी ये पंक्तियाँ क्या बदल पाई हैं ?

अभी देश को आजाद कराना है --


मंहगाई ,प्रदुषण और भृष्टाचार से ,
युवाओं के बदलते आचार व्यवहार से।

आतंकवाद और अलागवाद से,
सीमाओं के विवाद से।

जात पात के झगडों से,
धर्म के लफडों से।

बेहिसाब बढती आबादी से,
पर्यावरण की बर्बादी से।

अभी तो आज़ादी दिलानी है ---

गरीबों को कुपोषण से,
शरीफों को शोषण से

भूखों को भूख से,
घूसखोरों को घूस से

गंगा-यमुना को गंदगी से,
बाल मजदूरों को बंदगी से।


जब तक हम इनसे निज़ात नहीं पाएंगे , तब तक असली मायने में आज़ाद नहीं कहलायेंगे ।

28 comments:

  1. कुछ नही बदला और न भविष्य मे कोई नज़दीक ऐसी उमीद है। रचना अच्छी है बस ये उमीद अब कविताओं तक ही रह गयी है। आप सब को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  2. जो शहीद हुए आजादी के लिए
    उनकी आत्मा रोती है
    जो देश का है असली अधिकारी
    उसके तन पे लंगोटी है
    रोटी कपड़ा और मकान का
    नारा तो अब बेमानी हुआ
    लोकतंत्र के राजा वजीरो की
    लुच्चे-टुच्चों के हाथ गोटी है


    विचारोत्ते्जक लेख के लिए आभार
    स्वतंत्रता दिवस की बधाई

    ReplyDelete
  3. आपने आजादी के जो मायने यहां लिखे वह काबिले तारीफ है सचमुच हमें तभी आजादी मिलेगी जब आपके लिखे अनूसार सब हो पायेगा पर यहां निराशा ही उपजती है कही कोई उम्मीद है तो रोशनी मिले.........पर हमें उम्मीद तो करनी ही चाहिए व प्रयास भी।

    ReplyDelete
  4. स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाये और ढेरों बधाई....

    ReplyDelete
  5. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  6. स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  7. बहुत अच्छी और विचारणीय प्रस्तुति ...

    स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाये और बधाई

    ReplyDelete
  8. एक उम्मीद ही तो जो साथ नही छोडती.

    स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाये और ढेरों बधाई.

    ReplyDelete
  9. beshak..beshak..in sab se to dilwani hi hai....sarthak vyang rachna....sadhuwad..

    ReplyDelete
  10. सिंगल विंडो सिस्टम को अगर लागू करें,तो आत्म-शुद्धि ही सभी भौतिक समस्याओं का समाधान प्रतीत होता है.

    ReplyDelete
  11. ना जाने कब आज़ाद होंगे हम इन आज़ाब से?

    ReplyDelete
  12. बहुत ही ओजस्वी आलेख, स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ.

    रामराम.

    ReplyDelete
  13. सचमुच अभी आजादी मिली ही कहां है ??

    ReplyDelete
  14. अपनी रचनाओं के जरिये आप बहुत ही सटीक एवं सही जगह पर चोट करने में सिद्धहस्त हैं...
    मारक क्षमता से लैस आपकी ये पोस्ट भी इन्हीं कसोटियों पे खरी उतरती है ....बहुत-बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  15. happy independence day.
    thanks.
    WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

    ReplyDelete
  16. विचारोत्ते्जक लेख ... स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ.....

    ReplyDelete
  17. स्वतंत्रता दिवस कि अनेकानेक शुभकामनायें! किन्तु जिस तरह से कई वर्षों से हर वर्ष हम केवल आशा करते रह जाते हैं उससे साफ़ है कि हमारी गाडी सही दिशा में नहीं जा रही है - हम भटक से गए लगते हैं!

    ReplyDelete
  18. बहुत खूब, डा० सहाब, लेकिन जो कुछ चल रहा है क्या हम इस देश को सचमुच मे आजाद करा पायेगे, यक्ष प्रश्न !!!!!

    ReplyDelete
  19. ... behatreen .... badhaai va shubhakaamanaayen !!!

    ReplyDelete
  20. आजादी की लड़ाई तो अभी शेष है.

    ReplyDelete
  21. *********--,_
    ********['****'*********\*******`''|
    *********|*********,]
    **********`._******].
    ************|***************__/*******-'*********,'**********,'
    *******_/'**********\*********************,....__
    **|--''**************'-;__********|\*****_/******.,'
    ***\**********************`--.__,'_*'----*****,-'
    ***`\*****************************\`-'\__****,|
    ,--;_/*******HAPPY INDEPENDENCE*_/*****.|*,/
    \__************** DAY **********'|****_/**_/*
    **._/**_-,*************************_|***
    **\___/*_/************************,_/
    *******|**********************_/
    *******|********************,/
    *******\********************/
    ********|**************/.-'
    *********\***********_/
    **********|*********/
    ***********|********|
    ******.****|********|
    ******;*****\*******/
    ******'******|*****|
    *************\****_|
    **************\_,/

    स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आप एवं आपके परिवार का हार्दिक अभिनन्दन एवं शुभकामनाएँ !

    ReplyDelete
  22. स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.............

    ReplyDelete
  23. बन्दी है आजादी अपनी, छल के कारागारों में।
    मैला-पंक समाया है, निर्मल नदियों की धारों में।।
    --
    मेरी ओर से स्वतन्त्रता-दिवस की
    हार्दिक शुभकामनाएँ स्वीकार करें!
    --
    वन्दे मातरम्!

    ReplyDelete
  24. हाँ ...इनसे आज़ादी तो अभी बाकी ही है ...!

    ReplyDelete
  25. स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभकामनाये और ढेरों बधाई....

    ReplyDelete
  26. बहुत सही सोच भाई जी ...आवश्यकता है कुछ संकल्प लेने की ! शुभकामनायें

    ReplyDelete
  27. bahut sahi likha hai aapne.......

    ReplyDelete
  28. एक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए आपको बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
    आपकी पोस्ट की चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं !
    स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete