top hindi blogs

Tuesday, November 24, 2009

एक ब्लॉग, ब्लोगर द्वारा, ब्लोगर्स के लिए.

एक वक्त था जब ५१ की बड़ी अहमियत होती थी. ११, २१ और ३१ की भीड़ भाड़ में ५१ एक ख़ास महमान की तरह अलग ही दिखाई देता था। फ़िर समय ने करवट ली, धीरे धीरे ५१ की हैसियत घटती गई और एक समय ऐसा आया जब ५१ के ५ और १ के बीच जीरो या सिफर यानि शून्य आ गई, और ५१ बन गया ५०१। और इस तरह खासियत लिए ५१ , ५०१ बन कर आम हो गया

शादियों के सीजन में , मैं किस बारे में बात कर रहा हूँ, ये तो आप समझ ही गए होंगे।

आज भले ही ५१ की कोई कीमत या अहमियत न हो, लेकिन मेरे लिए ये नंबर खास है।
जी हाँ, दोस्तों, आज मेरी ५१ वीं पोस्ट है, जो आपको समर्पित कर रहा हूँ
एक जनवरी २००९ से शुरू करके, मैंने हर हफ्ते एक पोस्ट लिखने की कोशिश की है। आज इस साल के ४७ हफ्ते गुज़रे हैं और हाज़िर है, ५१ वीं पोस्ट, सब ब्लोगर्स के नाम।


टीचर, प्रोफ़ेसर, इंजीनियर और सलाहकार
डॉक्टर, वकील, मीडियाकर्मी या पत्रकार

यू के, जर्मनी या आस्ट्रेलिया
कनाडा, अमेरिका या इंडिया

यू पी, बिहार के भइया, मराठी, बंगाली, या मद्रासी
पंजाबी, गुजराती, उत्तरांचली, राजस्थानी या दिल्लीवासी

यूवा, वृद्ध या व्यवसायिक
कार्यरत या सेवा-निवृत

बाल, बालाएं, नर , नारी
शादी शुदा या बाल ब्रहमचारी

पतले ,मोटे, काले गोरे
लंबे ,छोटे , छोरी, छोरे

कितनी विविधताएँ,
कितनी अनेकताएं

विविधता में समानता
अनेकता में एकता

एक इनकी जाति , एक बस मुकाम है
लेखन है जुनून , ब्लोगर इनका नाम है ।

और अब इसे देखें ---

क्या आप बता सकते हैं, इनमे से कौन मराठी है, कौन बंगाली, मद्रासी, पंजाबी या गुजराती।

गर नही तो, फ़िर ये कैसा बवाल
मिस्टर शिव, राज और बाल




फोटो --एच टी से , आभर सहित


25 comments:

  1. बहुत खूब डा० साहब ! क्या जबरदस्त मेसेज दिया आपने कुछ कविता के शब्दों से, बधाई !!

    ReplyDelete
  2. बधाई हो डाक्टर साहब। एक डाक्टर के लिये समय निकालना बहुत कठिन काम है किन्तु आपने धैर्य और लगनशीलता से अपना संकल्प पूरा किया है।

    इसी के साथ आपसे एक निवेदन करना चाहता हूँ। हिन्दी विकि पर कुछ लेखों का योगदान करें। कम से कम न्यूक्लियर मेडिसिन से सम्बन्धित महत्वपूर्ण टॉपिकों पर कुछ लेख अवश्य लिखें। हिन्दी विकि ही हिन्दी के उज्ज्वल भविष्य के लिये आशा है।

    ReplyDelete
  3. सिंह साहब, आपने वाजिब फ़रमाया है।
    जल्दी ही एक पोस्ट थायराइड से सम्बंधित रोगों पर और एक दिसंबर -- वर्ल्ड एड्स डे पर भी एक लेख लिख रहा हूँ।
    विकि पर डालने के लिए सीखना पड़ेगा। कोशिश करता हूँ।

    ReplyDelete
  4. बहुत बढ़िया रचना . डाक्टर साहब बधाई स्वीकारे .

    ReplyDelete
  5. बहुत बहुत बधाई ५१ वीं पोस्ट की. ऐसे ही सफर जारी रखिये. बहुत शुभकामनाएँ...कविता भी बेहतरीन उतर आई ऐसे मौके पर!!!

    ReplyDelete
  6. ५१ सार्थक पोस्टों के लिये साधुवाद । आपके ब्लाग से बहुत जानकारियां मिलती हैं।

    ReplyDelete
  7. डॉ टी एस दराल जी!
    51 वीं पोस्ट के लिए बहुत-बहुत बधाई!

    ReplyDelete
  8. बधाई! डाक्टर साहब, अपनी गति भले ही नहीं बढ़ाएँ। गुणवत्ता और नियमितता अवश्य बनाए रखें।

    ReplyDelete
  9. सचिन की तरह आप पोस्ट के शतक लगायें, कामना है.

    ReplyDelete
  10. सबसे पहले 51 वीं पोस्‍ट की बहुत बहुत बधाई स्‍वीकारें !
    उसके बाद इस सुंदर प्रस्‍तुति की !
    विविधता में समानता
    अनेकता में एकता

    एक इनकी जाति , एक बस मुकाम है
    लेखन है जुनून , ब्लोगर इनका नाम है ।

    बिल्‍कुल सटीक !

    ReplyDelete
  11. इस यात्रा के 51 पडाव पार करने पर बधाई....ओर ये यात्रा यूँ ही अनवरत चलती रहे...इसके लिए शुभकामनाऎँ!!!

    ReplyDelete
  12. 51 चीयर्स...
    अब घर पहुंचवाने का इंतज़ाम कीजिए...मैं तो खैर पड़ोस में नोएडा में ही हूं...लेकिन समीर जी को कनाडा तक पहुंचाने के लिए अच्छी मशक्कत करनी पड़ेगी...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  13. श्री श्री श्री १०८ श्री डा. दराल जी ~ आपको इक्यावनवीं चिट्ठी के लिए अनेकानेक बधाईयाँ!!!

    आपने जिस प्रकार ५१ से ५०१ का इशारा निराकार (शून्य) के माध्यम से किया वो बहुत बढ़िया लगा!!! और मुझे आपको प्राचीन भारत के किसी भी मानव को १, ०, ८ से बनी संख्या '१०८' समझे जाने की याद दिला दी (सिक्के के तीन पहलू समान, जिसमें से 'माया' के कारण शून्य यानि 'खालिस्तान' जैसे खाली स्थान की कोई बात नहीं करता!!!) ...इसको उन्होंने सिद्धासन की मुद्रा द्वारा भी दर्शाया, जो आज के योगी इस्तेमाल तो करते हैं किन्तु शायद उन्हें यह पता न हो: क्यूं?...

    धन्यवाद! में प्रयास करूँगा आपकी अन्य पोस्ट भी पढने की...

    ReplyDelete
  14. बधाई हो डाक्टर साहब। इस यात्रा के 51 पडाव पार करने पर |

    ReplyDelete
  15. कितनी विविधताएँ,
    कितनी अनेकताएं

    विविधता में समानता
    अनेकता में एकता

    एक इनकी जाति , एक बस मुकाम है
    लेखन है जुनून , ब्लोगर इनका नाम है ।
    Yahi to apne desh ki veshta hai.Khubsurti se aapne Sabko ekta ke sutra bandha hai.
    Shubhkamnayen

    ReplyDelete
  16. दराल सर, ५१ वी पोस्ट ही तहे दिल से बधाई.
    लीजिये मैं भी इस शुभ घडी में
    आपका ३१ शागिर्द बन आया.

    जय हिंद

    - सुलभ

    ReplyDelete
  17. यह जल्द ही 501 हो यह शुभकामना ।

    ReplyDelete
  18. आप सभी दोस्तों की शुभकामनाओं के लिए आप सब का तहे दिल से शुक्रगुजार हूँ।
    दिनेशराय द्विवेदी जी की बात से सहमत हूँ। भले ही पोस्ट ज्यादा न लिखी जायें , लेकिन गुणवत्ता और नियमितता बनाये रहना ज़रूरी है।
    जे सी साहब ने मेरे दिल की बात कह दी। बुजुर्ग हैं , मन की बात भाप लेते हैं।
    समीर लाल जी को कविता पसंद आई, ये तो बोनस हो गया। आभार।

    ReplyDelete
  19. ५१ वीं पोस्ट के लिये हारिक शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  20. बहुत शर्मिन्दा हूँ कि कुछ दिन से ब्लोग पर नहीं आ सकी। कुछ व्यस्त रही। आपको 51 वीं पोस्ट की बहुत बहुत बधई ये 5000 तक जाये उस दिन का इन्तज़ार रहेगा । शुभकमनायें

    ReplyDelete
  21. हार्दिक शुभ कामनाएं

    ReplyDelete
  22. बधाई हो ५१ वीं पोस्ट पर ......... ५ और १ के बन्द्नक को बखूबी बताया है आपने .......... और आपकी रचना भी कमाल है ब्लोगेर्स के विविध रूप दिखा दिए हैं आपने .......

    ReplyDelete
  23. नमस्कार डॉक्टर साहब क्या खूब लिखा है ,हम आप के कायल हो गए .

    ReplyDelete
  24. "कितनी विविधताएँ,
    कितनी अनेकताएं

    विविधता में समानता
    अनेकता में एकता

    एक इनकी जाति , एक बस मुकाम है
    लेखन है जुनून , ब्लोगर इनका नाम है "...

    सही कहा आपने ...
    काश ये बात इन अलगाववादियों की भी समझ में आ जाए

    ReplyDelete