इससे पहले कि हम आपको यह बताएं कि दुबई से हमने क्या सीखा, थोड़ी और मस्ती हो जाये .
इनडोर एक्वेरियम में नाव की सवारी करने से पहले हमने पूजा अर्चना करना सही समझा . आखिर विदेश में चुल्लू भर पानी में डूबना कौन चाहेगा . हालाँकि हमने लोगों को ऐसा करते हुए भी देखा . ( यह शायद समझ न आए )
टॉपर्स एट दा टॉप
यह फोटो हमने स्वयं खिंची है .
पानी में बुड्ढा मस्ती .
महिलाएं तो ऐसे ही काम चला लेती हैं .
लेकिन पुरुषों को कौन रोक सकता है . फिर कैसे कहें पुरुष और महिला में कोई फर्क नहीं होता .
मस्ती के बाद अब कुछ काम की बात हो जाए :
स्वच्छता :
दुबई की आबादी 2 मिलियन से भी कम है जिसमे सिर्फ 20 % ही वहां के मूल निवासी हैं . शेष 80 % दूसरे देशों से आए हुए कामकाजी लोग हैं . इनमे मुख्यतया भारतीय , पाकिस्तानी , बंगला देसी , फिलिस्तीनी और ईरानी लोग काम की तलाश में यहाँ भीषण गर्मी में मेहनत करते हैं।
लेकिन जो बात सबसे ज्यादा प्रभावित करती है , वह है यहाँ की सड़कों पर साफ़ सफाई . गन्दगी फैलाना यहाँ भी अपराध है और वहां भी . लेकिन जो लोग यहाँ बेतकल्लुफी से गन्दगी फैलाते हैं , वही वहां जाकर अच्छे नागरिक बन जाते हैं .
वहां कोई सड़क पर या दीवारों पर या कोने में पान की पीक नहीं मारता . न ही खुले में पेशाब की धार मारता . यह अलग बात है कि वहां की गर्मी में और पानी की कमी से इसकी नौबत ही नहीं आती .
ट्रैफिक :
सड़क पर बस बड़ी बड़ी गाड़ियाँ ही दिखती हैं . कोई दोपहिया नहीं , न रिक्शा , न साइकिल . बैलगाड़ी और घोड़ागाड़ी का तो सवाल ही नहीं उठता। जेब्रा क्रॉसिंग पर पहला हक़ पैदल यात्री का होता है। कूद फांद कर कोई सड़क पार नहीं करता .
कारों की फिटनेस हर वर्ष लेनी पड़ती पड़ती है . उसी समय सारे चलान भी भरने पड़ते हैं जिसकी रकम बहुत ज्यादा होती है . इसलिए जो ड्राइवर यहाँ अपनी मर्ज़ी से गाड़ी चलाते हैं , वहां जाकर विश्व के सबसे शरीफ इंसान बन जाते हैं .
टैक्सी चालक के साथ कोई मगजमारी नहीं करनी पड़ती . गाड़ी के अन्दर ही मीटर लगा लगा होता है जो न सिर्फ काम करता है बल्कि रीडिंग भी सही देता है .
पूरे शहर में ऊंची ऊंची बिल्डिंग्स और होटल्स की भरमार है . चमचमाती बिल्डिंग्स पूर्णतया सुरक्षित तरीके से बनाई गई हैं . यहाँ बिजली भी कभी नहीं जाती।
लेकिन ऐसा नहीं है कि सब अच्छा ही अच्छा है . पानी 30 रूपये और पेट्रोल 25 रूपये लीटर मिलता है .
सभी दफ्तर के काम मूल निवासियों के जिम्मे हैं जबकि मजदूरी तथा अन्य मेहनत के काम बाहर के लोग करते हैं . बेहद गर्मी में काम भी सुबह शाम और रात में किये जाते हैं .
यहाँ महिलाओं को बुर्के में रहना पड़ता है। खाना खाते समय भी पर्दा मूंह पर ही रहता है . हालाँकि उनको आदत तो पड़ ही जाती होगी .
कुल मिलाकर दुबई वालों ने अपनी मेहनत से रेगिस्तान में महल और भव्य भवन खड़े करके यह साबित कर दिया कि मेहनत और हिम्मत से विपरीत परिस्थितियों को भी अनुकूल बनाया जा सकता है .
नोट : दुबई के कुछ और चित्र यहाँ देखें .
वाकई, आधुनिकता और पिछड़ेपन के सह-अस्तित्व का बेजोड़ नमूना है यह शहर और यह देश।
ReplyDeleteदुबई की सैर ....और मस्ती मुबारक हो ......
ReplyDeleteचलिए बहुत कुछ पता चल गया दुबई के बारे में , पहली रपट में । अगली रपटों का इंतज़ार रहेगा सर ।
ReplyDelete...बहुत रोचक है दुबई-यात्रा,पर मेरे नसीब ऐसे कहाँ जो बाहर तक झाँक आऊँ ...!
ReplyDeleteसब कुछ बढ़िया है ..दुबई , मस्ती और काम की बातें ...
ReplyDeleteएक नया विश्व बसा है..
ReplyDeleteकाफी रोचक जानकारियाँ और बेहतरीन फोटोग्राफ्स.... अपना भी मन बन रहा है दुबई घूमने का... :-)
ReplyDeleteदुबई घुमाने के लिए आभार ...
ReplyDelete:)
beautiful and interesting
ReplyDeleteमस्ती के साथ रोचक जानकारी रोचकता से प्रस्तुत की ।
ReplyDeleteकई सारी जानकारियां मिली..... सच में यह तो मैन मेड वंडर ही है....
ReplyDeleteJCOctober 02, 2012 7:55 AM
ReplyDeleteचलिए रोजमर्रा के जीवन में अनंत लिस्ट में डीज़ल, सब्जी, बस/ रेल यात्रा आदि आदि के बढ़ते दाम आदि के बारे में टीवी पर सुनते सुनते आप के ब्लॉग में दुबई यात्रा और मौज-मस्ती के बारे में पढ़ रेगिस्तान में नखलिस्तान पाने समान थोड़ी राहत मिली!!! धन्यवाद!
महिलाएं तो ऐसे ही चला लेती हैं में आम हिन्दुस्तानी जोड़ना था :)
ReplyDeleteतस्वीरों की खुशमिजाजी बनी रहे !
अच्छे शहर की अच्छी तस्वीरें।
ReplyDeleteऔर भाई साहब यहाँ तो टैक्सियाँ धुलती भी हर घंटे बाद हैं .रसीद भी मिलती है किराए की .साफ़ साफाई इतनी की थूकने का जी ही नहीं करता अपने यहाँ गन्दगी इतनी की थूक खुद बा खुद आजाए .
ReplyDeleteसैर और मस्ती के लिये मुबारकबादी.
ReplyDeleteपानी से चलने वाली कार के ईजाद को लेकर हो रहे प्रयोग की ख़बर पढ़कर तो दुबई वालों की जान सांसत में पड़ जाती होगी!
ReplyDeleteअब तो टूरिज्म से भी बहुत कमा रहे हैं .
Deleteसबकुछ काल्पनिक सा लगा .....
ReplyDeleteपर आप हैं तो सच भी है ....
बधाई....! रब्ब ने इतनी खुबसूरत जगहें दिखाई आपको .....
मस्ती देख मुस्कुरा रही हूँ .....:))
यह तो परोपकार हुआ . :)
Deleteकाश अपने हिन्दुस्तान में भी ऐसी साफ सफाई होती
ReplyDeleteकहाँ हैं 'काम' की बात ?:-(
ReplyDeleteबस थोडा इंतजार . :)
Deleteडिसिप्लीन ही सीख लें हम उनसे......
ReplyDeleteया शायद डंडे का डर सिखाता/करवाता है सब.
:-)
रोचक और बढ़िया पोस्ट.
सादर
अनु
जी इस पोस्ट का सार ही यही है . डर आदमी को इन्सान बना देता है .
ReplyDelete.
ReplyDeleteआदरणीय डॉ दराल भाई साहब
वाकई आनंद आ गया …
मस्ती काबिले-तारीफ़ है …
शुभकामनाओं सहित…
राजेन्द्र स्वर्णकार
.
ReplyDelete#
कैसे कहें पुरुष और महिला में कोई फर्क नहीं होता !
…संभल कर
बुरा मानने वालों को ख़बर न हो जाए …
:))
बात सिर्फ स्वदेश की है .:)
ReplyDeleteरोचक... हमारी दुबई यात्रा की यादें भी ताजा हुईं
ReplyDeleteलीजिये अगली किस्त भी तैयार है .
ReplyDeleteबहुत रोचक ,हम फ्री में दुबई घूम रहे हैं हार्दिक आभार
ReplyDelete