कुछ समय से समय न मिल पाने के कारण कुछ लिख नहीं पा रहा था। लेकिन कविता का कीड़ा रह रह कर कुलबुला रहा था। लिखे बिना कवियों के कवि मन को कहाँ राहत होती है। समसामयिक विषयों पर लिखना कवियों की आदत होती है। हर विषय को हंसी में ढालना हमारी आदत है। लेकिन चाहकर भी इस गंभीर विषय पर हास्य उत्पन्न करना हमें अपने बल बूते से बाहर लगा। इसलिए व्यंग ही बन पाया :
अभी अभी पता चला है ,
क्रिकेट कोचिंग में एक नया कोर्स खुला है।
पी जी डी एम् ऍफ़ ---- यानि ,
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैच फिक्सिंग।
इसमें क्रिकेट के स्नातक ही ले सकते हैं एडमिशन ,
विशेषकर जिनका टीम इंडिया में न हो सेलेक्शन।
यहाँ नहीं सिखाते कि छक्का चौका कैसे मारते हैं ,
ये बताते हैं कि एक जीता हुआ मैच कैसे हारते हैं !
इस कोर्स में दाल चेयरमेन की भी नहीं गलती है ,
क्योंकि हुकुमत तो यहाँ दामाद की ही चलती है।
ये वी आई पी गैलरी में करते हैं सोशल मिक्सिंग ,
पर होटल के बंद कमरे में करते है मैच फिक्सिंग।
एक स्वर्गिक ईशारे ने जब मैच का रुख मोड़ दिया,
तब से सचिन ने स्वर्ग की ओर देखना छोड़ दिया।
कभी रुमाल का काम होता था पसीना पोंछना
अब होता है मैच को प्लेट पर रखकर सोंपना।
हम मैच भर जपते रहे राम नाम की माला,
पर माला ने मैच का ही राम नाम कर डाला।
बॉक्स में बैठे भाई लोग बरबस मुस्कराने लगे ,
मैदान में जब एक बॉलर बेबात खुजलाने लगे।
चंदू को नंदू का क्रिकेटर बेटा पसंद आ गया,
हट्टा कट्टा छै फुटा वधु के मन को भी भा गया।
चंदू बेटी का मैच फिक्स करने नंदू के घर आया ,
नंदू पुत्र खुद ही मुंबई में मैच फिक्स कर आया।
क्रिकेट के गुरु और चेले ऐसे हमराज़ हो गए हैं,
बॉलर बने बैट्टर, बल्लेबाज सट्टेबाज हो गए हैं।
हाल चाल बेहाल किया सब..
ReplyDeleteडॉ साहब, जरा नए कोर्स में एडमिशन रुल ढीला कर दीजिये तो बात बने - रिश्तेदार कहाँ जायेंगे ?- बहुत करारा व्यंग
ReplyDeletelatest post: बादल तू जल्दी आना रे!
latest postअनुभूति : विविधा
ReplyDeleteIPL पर करारा व्यंग, बेहतरीन सुंदर प्रस्तुति ,,,डा0 साहब बधाई
RECENT POST : बेटियाँ,
तब से सचिन ने स्वर्ग की ओर देखना छोड़ दिया
ReplyDeleteबेहतरीन
ये वी आई पी गैलरी में करते हैं सोशल मिक्सिंग ,
ReplyDeleteपर होटल के बंद कमरे में करते है मैच फिक्सिंग।
bahut Sundar . Kya kahen yahaan pablic bhee to kam paagal nahee hai !
करारा व्यंग्य सारी सच्चाई खोल गया
ReplyDeleteअभी अभी पता चला है ,
ReplyDeleteक्रिकेट कोचिंग में एक नया कोर्स खुला है।
पी जी डी एम् ऍफ़ ---- यानि ,
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैच फिक्सिंग।
हा हा हा....फ़िर तो TMBC ताऊ माल बटोरो कोर्स की सीटे ही खाली रह जायेंगी?:)
रामराम.
ताऊ अपनी कालेज में भी यह कोर्स शुरू करवा ही दीजिये समयानुकूल रहेगा :)
Delete
Deleteताऊ कॉलेज ऑफ़ त्म्ब्क ( TMBC ) अब निशाने पर आ चुका है। :)
डाक्टर साहब TMBC निशाने पर आ गया तो क्या? ताऊओं के पास हर चीज का तोड (काट) मौजूद रहता है.:)
Deleteरामराम.
बेशक ! ताऊ का लोहा तो अब अख़बार वाले भी मान चुके हैं। :)
Deletehttp://www.gyandarpan.com/2013/05/blog-post_26.html
अब ये अखबार वाले कहां से पीछे पड गये? देखते हैं जाकर, लगता है इन्हें भी मेनेज करना पडेगा.:(
Deleteरामराम.
हा हा हा.... वहां तो हमारे साथ साथ आपकी भी रपट लिखी हुई है.:)
Deleteरामराम.
इसमें क्रिकेट के स्नातक ही ले सकते हैं एडमिशन ,
ReplyDeleteविशेषकर जिनका टीम इंडिया में न हो सेलेक्शन।
यहाँ नहीं सिखाते कि छक्का चौका कैसे मारते हैं ,
ये बताते हैं कि एक जीता हुआ मैच कैसे हारते हैं !
इसकी तो महारत हासिल है हमें? सीखाने की क्या जरूरत? हम तो सीखकर ही पैदा हुये हैं, इसीलिये दांत बिंदू बिंदू से हो गये हैं.:)
रामराम.
क्रिकेट के गुरु और चेले ऐसे हमराज़ हो गए हैं,
ReplyDeleteबॉलर बने बैट्टर, बल्लेबाज सट्टेबाज हो गए हैं।
अंत में आपने गजब का लिखा है, आपकी सोच और लेखनी को नमन, बहुत ही जोरदार.
रामराम.
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैच फिक्सिंग...
ReplyDeleteगज़ब का डिप्लोमा रहने वाला है ...
पर दाखिला क्रिकेटरों और नेताओं के बच्चों को ही मिलने वाला है ...
जल्दी ही लोगों की जेबो पर चलने वाली है तलवार
हम तो कहते हैं मिल कर करें
इस खेल का ही बहिष्कार ...
फिर तो कितनो की रोजी , कितनो की रोटी और कितनो की लंगोटी मारी जाएगी। :)
Deleteशानदार व्यंग्य
ReplyDeleteएक मच्छर आदमी को हिजड़ा बना देता है...
ReplyDeleteएक तौलिया आदमी को श्रीसंत बना देता है...
जय हिंद...
पी जी डी एम् ऍफ़ ---- यानि ,
ReplyDeleteपोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैच फिक्सिंग।
अभी अभी पता चला है कि यह कोर्स ताऊ के कालेज में भी उपलब्ध है ! सुना है अधिकतर सीटें भर चुकी हैं ...
क्या होगा क्रिकेट का ??
जब क्रिकेट पर कब्ज़ा भाइयों और ताउओं का होगा , तो और क्या होगा ! :)
Deleteकब्जा तो पौराणिक काल से रहा है, यह अलग बात है कि अब मिडीया की वजह से जनता को मालूम पडने लग गया है.
Deleteरामराम.
मुझे तो तुलसीदास जी की राम चरित मानस की वो लाइन याद आती है इस प्रकरण से - उमा दारू जोषित की नाई सबही नचावत राम गोसांई. क्रिकेटर्स तो कठपुतलियाँ हैं बड़े बड़े सट्टेबाजों के हाथ की. यही हैं जो पी जी डी एम् ऍफ़ कोर्स चलाने वाली यूनिवर्सिटीज के मालिक हैं.
ReplyDeleteभगवान सबका कल्याण करें.
यहाँ नहीं सिखाते कि छक्का चौका कैसे मारते हैं ,
ReplyDeleteये बताते हैं कि एक जीता हुआ मैच कैसे हारते हैं !
सब को बोल्ड कर दिया आपने ......
ये वी आई पी गैलरी में करते हैं सोशल मिक्सिंग ,
ReplyDeleteपर होटल के बंद कमरे में करते है मैच फिक्सिंग
बहुत ही सटीक सामयिक रचना ...
श्रीसंत आपके फ़िस्किंग स्कूल में पढ़ा होता तो फ़ंसता तो पक्का न!
ReplyDeleteRightly expressed !
ReplyDeleteक्या बात है कमाल करते हैं आप भी ...
ReplyDeleteव्यंग लिखने में तो माहिर हो गए हैं आप ....
फिक्सिंग के सारे क्लू दे दिए हमें तो पता ही नहीं था सर खुजाने का मतलब .....
सत्य वचन यहाँ तो सरकार भी फिक्स है आईपीएल भी तो सरकारी लोग ही चला रहें हैं
ReplyDeleteजोरदार व्यंग्य .... अब तो हाल ये है कि बैट को चार बार ठोका ज़मीन पर तो लगेगा कि सट्टा लगा है ....
ReplyDeleteडॉ साहब आपने बातों ही बातों में बड़े गंभीर मसाले को बड़ी खूबसूरती से कह दिया क्या कहूँ एक कप शाम की चाय उधारी रही फिक्सिग के नाम *************
ReplyDelete:)
Deleteसार्थक रचना |
ReplyDeleteयह रचना तो बहुत भाई
ReplyDeleteजन्मजात कवि हैं डॉ भाई!
अच्छा हुआ आपने एक कोर्स छोड़ दिया......मैच फिक्सिंग वाला बडा कोर्स आप और ताउ के बड़े-बड़े कॉलेज में ही चलना चाहिए.....मेरे छोटे से फॉस्ट लर्निंग सेंटर में स्पॉट फिक्सिंग वाला कोर्स शुरु होगा...होगा क्या विज्ञापन देने शुरु कर दिए है...कुछ स्टूडेंट आ गए हैं...सिखाने का जिम्मा फिलहाल मेरे पास ही है....अगर स्टूडेंट ज्यादा आ गए तो ...सरकारी कर्मचारियों को रख लूंगा...। फिक्सिंग के माहिर खिलाड़ी सरकारी दफ्तरखानों में भी खाते-पीते कहीं भी ..किसी कोने में भी मिल जाएंगे..एक ढूंढे हजार मिलेंगे की तर्ज पर.....
ReplyDeleteसरकारी दफ्तर में लोग बस चाय पानी पर गुजारा करते हैं। :)
Deleteहाहाहाहा सरकारी दफ्तर में पिलाई जाने वाली चाय और पानी ही इतना महंगा होता है कई बार कि पिलाने वाले का कलेजा फूंक जाता है...वैसे इस चाय पानी की बदौलत की लोगो के सिर घी की कड़ाई में हो जाते हैं...
Deletewaah!!! kya baat hai bahut khub...:)
ReplyDelete