top hindi blogs

Wednesday, August 24, 2011

अत्यंत दुखद समाचार --डॉ अमर कुमार नहीं रहे .

अत्यंत दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि ब्लॉगजगत के वरिष्ठ और सबके प्रिय ब्लोगर डॉ अमर कुमार जी का कल शाम को निधन हो गया है । एक लम्बी बीमारी से बहादुरी से लड़ने के बाद अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया न जा सका ।

अंतिम संस्कार आज सुबह ९ बजे राय बरेली में किया जायेगा ।

इस दुःख की घडी में सारा ब्लॉग जगत शोक संतप्त परिवार के साथ है ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में जगह दें और परिवार को इस क्षति को सहन करने की ताकत दे ।

53 comments:

  1. विनम्र श्रद्धांजलि.

    ReplyDelete
  2. डा.अमर कुमार की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए आईये प्रार्थना करे भगवान् शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करे.

    ReplyDelete
  3. स्तब्ध कर देने वाली खबर .
    विनम्र श्रद्धांजलि.
    ईश्वर से प्रार्थना है कि आत्मा को शांति और परिवारी जन को इस दुःख को सहने की शक्ति दें.

    ReplyDelete
  4. भगवान् शोक संतप्त परिवार को शक्ति प्रदान करे.

    ReplyDelete
  5. unbelieveable

    may his soul rest in peace

    ReplyDelete
  6. व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए बेहद कष्टदायक खबर !

    कल जब आपने बताया था तब भी आँखों में आंसू छलक उठे थे इस ईमानदार और बेहद विद्वान् ब्लोगर के लिए, जिनसे मैं कभी नहीं मिल पाया !

    दादा अमर समय से पहले, बहुत जल्दी चले गए , उनके बारे में कुछ पहले भी लिखा था जो उनके चरणों में समर्पित कर रहा हूँ !

    http://satish-saxena.blogspot.com/2010/08/blog-post_30.html
    http://satish-saxena.blogspot.com/2010/12/blog-post_22.html

    वे बहुत अच्छे थे....

    लगता है कोई अपना हमें छोड़ कर चला गया है, मगर वे हिंदी ब्लॉग जगत में अपने निशान छोड़ गए हैं जो अमर रहेंगे !

    ReplyDelete
  7. बड़ा दुखद समाचार मिला। उनकी बेबाक टिप्पणियों का ब्लॉग जगत कायल था। यह कमी अब शायद ही कोई पूरी कर सके। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।

    बिछुड़ेंगे सब बारी-बारी
    मौत के आगे दुनियाँ हारी
    यारों के यार अमर थे
    याद रहेगी वो अय्यारी
    ..विनम्र श्रद्धांजलि।

    ReplyDelete
  8. विनम्र श्रद्धांजलि. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ....और परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहने की क्षमता दे .....!

    ReplyDelete
  9. दुखद समाचार है। परम-पिता परमात्मा से प्रार्थना है कि,उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। एवं उनके परिवारीजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे।

    ReplyDelete
  10. मन बेहद उदास हो गया इस अत्यंत दुखद समाचार से। विनम्र श्रद्धांजलि।

    ReplyDelete
  11. अत्यंत दुखद समाचार है... ब्लॉग जगत को एक बहुत बड़ा नुक्सान हुआ है... खुदा उनके परिजनों और मित्रों को इस मुश्किल घडी से निपटने की ताकत दे.

    ReplyDelete
  12. विनम्र श्रद्धांजलि.
    संतोष त्रिवेदी जी की पोस्ट पर कल यह दुखद समाचार जाना.

    ReplyDelete
  13. दुखी और स्तब्ध हूँ ...विनम्र श्रद्धांजलि!

    ReplyDelete
  14. रात समाचार मिलने के समय से ही बहुत दुःखी हूँ। वे असमय ही हमें छोड़ गए।
    विनम्र श्रद्धांजलि।

    ReplyDelete
  15. मैं भी सोच रहा था कि उनकी कई दिनों से कोई टिप्पणी देखने को नहीं मिली थी...

    दिवंगत आत्मा को प्रभु शांति और उनके परिवार जनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें!

    ReplyDelete
  16. शब्द नही है मेरे पास! हिन्दी ब्लागजगत डा अमर कुमार के जाने से एक रिक्तता उत्पन्न हो गयी है।

    स्तब्ध हूँ! उन्हें विनम्र श्रद्धाजंलि!

    ReplyDelete
  17. कल शाम जब उनके बेटे शांतनु का मेसेज मिला तो मन बड़ा खिन्न हो गया . कभी उनसे मिलने का अवसर तो नहीं मिला , लेकिन बेटे से उनके स्वास्थ्य के बारे में पता चलता रहता था . बस एक ही बार उनसे बात हुई थी फोन पर . मन में बस गए थे .
    अचानक उनका यूँ चले जाना अविश्वश्नीय सा लगता है .
    सुबह ही उनके बेटे से बात हो पाई .
    ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहन करने की शक्ति दे .
    विनम्र श्रधांजलि .

    ReplyDelete
  18. बहुत दुःख हुआ ...विनम्र श्रद्धांजलि....

    ReplyDelete
  19. विनम्र श्रद्धांजलि!

    ReplyDelete
  20. इस अज़ीम शख्सीयत को सामने देखकर आज खुदा भी हैरान होगा कि इसके आराम के लिए जन्नत से भी ऊंचा स्थान कहां से लाऊं...पिछले साल पांच नवंबर को दीवाली वाले दिन पापा को खोया और अब डॉक्टर साहब को...कैंसर जैसी नामुराद बीमारी से भी लड़ते हुए एक सेकंड के लिए अपनी ज़िंदादिली नहीं खोने वाले इस शख्स का साथ पाकर खुदा भी अब अपनी किस्मत पर इतराएगा....राजेश खन्ना की फिल्म आनंद की आखिरी पंक्ति याद आ रही है...

    आनंद मरा नहीं, आनंद कभी मरते नहीं...

    इसे अब बदल देना चाहिए...

    अमर मरे नहीं, अमर कभी मरते नहीं...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  21. बेहद दुखद ... हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि !! भगवान् डा0 अमर कुमार के परिवार को इस दारुण दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें ... ॐ शांति शांति शांति ...

    ReplyDelete
  22. विनम्र श्रद्धांजलि.

    ReplyDelete
  23. विनम्र श्रद्धांजलि.
    unke blog ka kya naam tha..kripya bataiye..

    ReplyDelete
  24. 'अमर' वाकई अमर हैं, हमारे दिलों में... अपने ब्लॉग पर.. अनेकों लेखों पर अपनी सशक्त टिप्पणियों के माध्यम से...

    ReplyDelete
  25. विन्रम श्रद्धांजलि.

    ReplyDelete
  26. Blogs of Dr Amar Kumar :

    कुछ तो है.....जो कि ! *
    वेबलाग पर...At Hindi Weblog
    .ब्ला.. ब्ला... ब्लाह....

    ReplyDelete
  27. डॉ. अमर कुमार को जानने में मैंने बहुत देर कर दी.कोई छह महीने पहले मेरे ब्लॉग पर आये तो उनकी टीप से प्रभावित होकर मैं उनके ब्लॉग पर पहुँचा ! बहुत ही अनूठा अंदाज़ उनके लेखन का था और उससे भी ज्यादा उनकी मारक टीपें ! उनसे कई बार फोन पर बात की .अपने जनपद के होने के कारण विशेष लगाव हो गया था.
    अभी दस दिन पहले जब उनसे मिलने पहुँचा था तो वे बहुत भावुक-से दिखे थे! पूरा संस्मरण यहाँ देख सकते हैं
    http://www.santoshtrivedi.com/2011/08/blog-post_23.html

    ReplyDelete
  28. डॉ.अमर कुमार जी को विनम्र श्रद्धांजलि !

    दिवंगत आत्मा को परमात्मा शांति और उनके परिवार जनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें !

    ReplyDelete
  29. हतप्रभ कर देने वाली खबर थी....उन्हें मेरी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि

    ReplyDelete
  30. अत्यंत दुखद और स्तब्ध करने वाला समाचार है, डाक्तर साहब को विनम्र श्रद्धांजलि.

    रामराम.

    ReplyDelete
  31. भगवान आदरणीय श्री डॉ.अमर कुमार जी की आत्मा को शांति प्रदान करे और परि्वार जनो को दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करे!
    हमारी विनम्र श्रद्धांजलि!

    ReplyDelete
  32. कल अलबेला खत्री जी के ब्लॉग पर यह हृदयविदारक समाचार पढ़कर मेरे मन को गहरा आघात पहुँचा।
    --
    डॉ.अमर कुमार जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि समर्पित करता हूँ!

    ReplyDelete
  33. अत्यंत दुखद समाचार ! भगवान डॉ0 कुमार जी की आत्मा को शांति प्रदान करे !

    ReplyDelete
  34. कई ब्लागों पर टिप्पणी करने वाले डॊ. अमर कुमार को अरसे से ब्लाग पर न आते देख मैंने पिछले पखवाडे उन्हें मेल किया था। शायद उस समय भी अवस्थ थे इस्लिए उत्तर नहीं मिला। इतने मिलनसार ब्लागर विरले ही होते हैं। ईश्वय उनकी आत्मा को शांति दें।

    ReplyDelete
  35. हार्दिक श्रद्धांजलि!ईश्वर से प्रार्थना है कि वह डाक्टर साहब की आत्मा को शांति दे और उनके परियार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

    सादर

    ReplyDelete
  36. डा. अमर कुमार जी को श्रृद्धांजलि,
    डा. साहब अक्सर टिप्पणी पर मॉडरेशन लगाए जाने के विरोधी थे।
    इसके खि़लाफ़ वह अक्सर ही आवाज़ बुलंद किया करते थे।
    उनकी ख़ुशी के लिए कम से कम एक दिन सभी लोग अपने ब्लॉग से मॉडरेशन हटा लें तो उनके लिए हमारी तरफ़ से यह एक सम्मान होगा।
    वह एक ज्ञानी आदमी थे।
    उनकी टिप्पणी उनके ज्ञान का प्रमाण है।
    जिसे आप देख सकते हैं इस लिंक पर
    सारी वसुधा एक परिवार है

    ReplyDelete
  37. डॉ अमर कुमार का विछोह असह्य है . उनसे मिलने का सौभग्य मुझे कभी नहीं मिला, लेकिन मैं जिस व्यक्ति से एक बार मिलने का प्रबल इच्छुक था उसके असामयिक निधन से दुखी हूँ ...

    विनम्र श्रद्धांजलि !

    ReplyDelete
  38. बेहद दुखद समाचार. डा0 अमर जी को विनम्र श्रद्धांजलि.

    ReplyDelete
  39. .
    .
    .
    हिन्दी ब्लॉगिंग का यह 'कुमार' हमेशा 'अमर' रहेगा, अपने कद्रदानों के दिलों में...
    विनम्र श्रद्धांजलि...

    ReplyDelete
  40. ब्लॉग जगत की किसी भी खबर ने मन को इतना विचलित नहीं किया कभी जितना यह सुनकर हुआ है..

    ReplyDelete
  41. विनम्र श्रद्धांजलि। हिन्‍दी ब्‍लॉगिंग की टिप्‍पणियों के मसीहा हैं अमर कुमार। वे और उनकी टिप्‍पणियां अमर रहेंगी।

    ReplyDelete
  42. डाक्टर अमर कुमार के निधन का समाचार पढ़कर दुखी हूँ ...ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ... विनम्र श्रद्धांजलि ....

    ReplyDelete
  43. its a very sad news

    Hi I really liked your blog.

    I own a website. Which is a global platform for all the artists, whether they are poets, writers, or painters etc.
    We publish the best Content, under the writers name.
    I really liked the quality of your content. and we would love to publish your content as well. All of your content would be published under your name, so that you can get all the credit for the content. This is totally free of cost, and all the copy rights will remain with you. For better understanding,
    You can Check the Hindi Corner, literature, food street and editorial section of our website and the content shared by different writers and poets. Kindly Reply if you are intersted in it.

    http://www.catchmypost.com

    and kindly reply on mypost@catchmypost.com

    ReplyDelete
  44. बहुत दुःख हुआ ...विनम्र श्रद्धांजलि....

    ReplyDelete
  45. डाक्टर अमर कुमार के निधन का समाचार पढ़कर दुखी हूँ ...ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ... विनम्र श्रद्धांजलि ....

    ReplyDelete
  46. विनम्र श्रद्धांजलि.

    ReplyDelete
  47. .श्रद्धा सुमन अर्पण .ज़िंदा दिल साफ़ गो ,सीधी सच्ची बात करने वाले इस नेक आत्मन को शतश :नमन .इस दुःख और महा -प्रयाण की वेला में हमारी ,हम सभी ब्लॉग जगत की संवेदनाएं दिवंगत के परिवारियों के साथ चस्पां हैं .डॉ .दराल साहब ,आभार आपका इस दुःख की घडी का हमें भी साक्षी करवाने के लिए .

    ReplyDelete
  48. विनम्र श्रद्धांजलि...

    ReplyDelete
  49. स्तब्ध कर देने वाला दुःखद समाचार ।
    विनम्र श्रद्धांजली...

    ReplyDelete
  50. बहुत ही दुखद समाचार है ये .. हमारी विनम्र श्रधांजलि है डाक्टर अमर को ...

    ReplyDelete
  51. अवाक् हूँ इस सूचना से .......... जानते सभी थे ऐसा कुछ होगा, पर इतनी जल्दी !
    ईश्वर अमर आत्मा को शरण में ले और संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें !

    ReplyDelete
  52. भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे

    ReplyDelete