top hindi blogs

Friday, July 7, 2017

जब टाइमिंग ख़राब हो तो टाइम भी ख़राब आ जाता है ---


कहते हैं , मनुष्य का टाइम ( समय ) खराब चल रहा हो तो सब गलत ही गलत होता है।  लेकिन हमें लगता है कि यदि आपकी टाइमिंग ( समय-निर्धारण ) ख़राब हो तो भी सब गलत ही होता है। अब देखिये एक दिन डिनर करते समय हमने सोचा कि श्रीमती जी को अक्सर शिकायत रहती है कि हम उनके बनाये खाने की तारीफ़ कभी नहीं करते। क्योंकि उस दिन दोनों का मूड अच्छा था तो हमने सोचा कि चलो आज बीवी को मक्खन लगाया जाये।
यह सोचकर खाते खाते हमने कहा -- भई वाह ! क्या बात है , आज तो सब्ज़ी बड़ी टेस्टी बनी है।
पत्नी ने बिना कोई भाव भंगिमा दिखाए कहा -- अच्छा !
हमने कहा -- हाँ भई , और दाल की तो बात ही क्या है , बहुत ही विशेष स्वाद आ रहा है। जी चाहता है , आपके हाथ चूम लूँ।
अब तक पत्नी के सब्र का बांध जैसे टूट सा गया था।  तुनक कर बोली -- क्या बात है , आज बड़ी तारीफें हो रही हैं ! इससे पहले तो आपने कभी खाने की तारीफ नहीं की।
हमने कहा -- भई हमने सोचा है कि आप जब भी अच्छा खाना बनाया करेंगी , हम तारीफ ज़रूर किया करेंगे।
अब पत्नी बिफर कर बोली -- तारीफ़ गई भाड़ में । दाल सब्ज़ी मैंने नहीं , नौकरानी ने बनाई हैं।
यह सुनकर हमारे तो होश उड़ गए।
हमने खींसें निपोरते हुए कहा -- ओह सॉरी डार्लिंग। हमने सोचा कि चलो आपकी शिकायत दूर कर दें कि हम कभी तारीफ़ नहीं करते।  लेकिन हमें क्या पता था !  शायद तारीफ करने की टाइमिंग गलत हो गई। वैसे ऐसा कुछ नहीं है आज के खाने में , बस सो सो है। बल्कि कुछ टेस्ट है ही नहीं , बकवास बना है। वो तो मैं तुम्हे खुश करने के लिए कह रहा था।
हमने सोचा कि शायद पलटी मारने से काम चल जाये।
लेकिन तभी पत्नी दहाड़ी --   मैं जानती हूँ , आप मेरे खाने की तारीफ कभी नहीं करेंगे। मैं ही बेवक़ूफ़ हूँ जो रोज रोज खाना बनाने में खटती रहती हूँ।  आपको मेरा बनाया खाना क्या , मैं ही अच्छी नहीं लगती।  मैं जा रही हूँ मायके।
और अब कान खोल कर सुन लो , आज का खाना भी मैंने ही बनाया था।
हमारे तो पैरों के नीचे से जैसे धरती ही खिसक गई और सोचा -- लगता है , टाइमिंग ही नहीं, ये तो टाइम ही खराब चल रहा है।      

   

20 comments:

  1. हाँ जी खेल तो टाइमिंग का ही है :)

    ReplyDelete
  2. शुक्र है नौकरानी ने ही बनाया था. कहीं पड़ोसन दे गई होती तो.... :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. शिखा जी , शायद आपने अंतिम दो पंक्तियाँ नहीं पढ़ी ! :)

      Delete
  3. biwi ke samne kiska time achchha rahta hai ..koi mile to bataiyega ...

    ReplyDelete
  4. टाइमिंग और टाइम की सतर्कता जरूरी है...

    ReplyDelete
  5. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (07-07-2015) को "शब्दों को मन में उपजाओ" (चर्चा अंक-2660) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक

    ReplyDelete
  6. टाइम खराब हो तो टाइमिंग भी खराब हो जाती है .

    ReplyDelete
  7. बीबी के सामने सब्की टाईमिंग और टाईम सब खराब ही रहता है. इसलिये हमारे नक्शे कदम पर चलिये और मजे किजीये.:)
    रामराम
    #हिन्दी_ब्लॉगिंग

    ReplyDelete
  8. हाहाहा .........:)

    ReplyDelete
  9. हा हा सही टाईमिंग के साथ पढ़ लिया

    ReplyDelete
  10. टाइमिंग टाइमिंग ही नहीं, ये तो टाइम ही खराब चल रहा है।

    ReplyDelete
  11. टाइमिंग दिखना पड़ता है जी भले घर की बात हो। .
    बहुत खूब!

    ReplyDelete
  12. हा हा तो फंडा यह है कि चुप रहने में ही भलाई है।

    ReplyDelete
  13. वैसे पत्नी के सामने किसी भी टाइम को सही टाइमिंग नहीं कह सकते....या यूं कहें सही टाइमिंग वही होती है, जिसे पत्नी सही माने

    ReplyDelete
  14. हा हा हा हा हा इसी को कहते हैं चित्त भी मेरी और पट भी मेरी , श्रीमती जी लोगों के सामने कोइ टाईमिंग नहीं होती है सर जो होती है वो श्रीमती जी की ही होती है , टाईमिंग भी :) :) मजेदार |

    ReplyDelete
  15. तारीफ को भी तारीफ करनी होती है यह पहली बार जाना। दूसरा ये कि आप को ये क्यों नहीं पता था कि जब तारीफ पोलसन लगाने के मकसद से की जाए तो पहले होमवर्क जरूर कर लेना चाहिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. हा हा हा। सही कहा आपने।

      Delete
  16. हा हा ... बीबी के सामने किसी भी बात की टाइमिंग सही हुयी है क्या आज तक ...

    ReplyDelete