1)
होली के हुडदंग में, भांति भांति के रंग
रंगों की बौछार में , मस्ती लाये भंग ।
मस्ती लाये भंग की , इक छोटी सी गोली,
कि शर्मा जी की घरवाली , वर्मा जी संग होली।
हंस कर बोले वर्मा जी , बुरा ना मानो शर्मा जी,
होली है भई होली , ये तो होली है भई होली।
2)
चश्मे पे जब हो जाये , रंगों की बौछार
सतरंगी नज़र आये , ये सारा संसार।
ये सारा संसार , फिर लगे सुनेहरा
गोरा दिखे काला , काला हरा भरा।
कह डॉक्टर कविराय, ना बुरा मनाना ,
होली पर सबको हंसकर गले लगाना।
3)
जेम्स, जावेद, श्याम और संता, रंगों में नहाएं
जात धर्म को छोड़कर , सब पर मस्ती छाये।
सब पर मस्ती छाये मिलकर आपस में गले ,
बरसों के बिछड़े भी जब सब होली पे मिलें।
आओ भैया भूल जाएँ सब गुजरे शिकवे गिले
होली के बहाने फिर आज, दिल से दिल मिलें।
आपको सपरिवार होली शुभ व मंगलमय हो !
ReplyDeleteसादर
मस्ती लाये भंग की , इक छोटी सी गोली,
ReplyDeleteकि शर्मा जी की घरवाली , वर्मा जी संग होली।
हंस कर बोले वर्मा जी , बुरा ना मानो शर्मा जी,
होली है भई होली , ये तो होली है भई होली।
बहुत बढ़िया सर जी , चलिए आपकी इस भड़काऊ कविता से प्रेरित होकर हम भी इस होली अपनी "छवि" बदलने की कोशिश करते है :)
क्या बनना चाहते हैं -- शर्मा जी या वर्मा जी ! :)
Deleteजेम्स, जावेद, श्याम और संता, रंगों में नहाएं
ReplyDeletesarvdharm
holinam.
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति,होली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteहोली प्रेम प्रतीक है, भावों का है मेल
इसे समझिये न कभी, रंगों का बस खेल
आहा ...बहुत खूब. कभी सुनी ,शैल चतुर्वेदी और अशोक चक्रधर की कवितायें याद आ गईं, जो होली के मौके पर टी वी और रेडियो पर कवि सम्मलेन के दौरान आया करतीं थीं.
ReplyDeleteहोली की समस्त शुभकामनाएं आपको
जी शुक्रिया। बहुत बड़े नाम हैं।
Deleteअनंत शुभकामनायें !
ReplyDeleteपर्व की शुभकामनाएं......
ReplyDeleteसादर
अनु
कौमी होली गान
ReplyDeleteहोली की घणी घणी बधाई
जेम्स, जावेद, श्याम और संता, रंगों में नहाएं
ReplyDeleteजात धर्म को छोड़कर , सब पर मस्ती छाये।
सब पर मस्ती छाये मिलकर आपस में गले ,
बरसों के बिछड़े भी जब सब होली पे मिलें।
आओ भैया भूल जाएँ सब गुजरे शिकवे गिले
होली के बहाने फिर आज, दिल से दिल मिलें।
बहुत सुंदर, होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
रामराम
गोदियाल जी जरा संभलकर, उकसावे में मत आजाना.:)
ReplyDeleteरामराम.
होली में गोली खाकर के शर्मा जी और बर्मा जी वाला इरादा तो नही है ,,
ReplyDeleteहोली का पर्व आपको शुभ और मंगलमय हो!
Recent post : होली में.
वाह जोरदार रचना इर्र्र कविता -रंगारंग शुभकामनाएं -क्या आपका उपनाम वर्मा या भी है ? :-p
ReplyDeleteहोली की हार्दिक शुभकामनायें।
ReplyDeleteहोली रे होली, भांग की गोली.
ReplyDeleteआपको भी होली की सतरंगी शुभकामनाएँ...
होली की हार्दिक शुभकामनायें!!!
ReplyDeleteरंगोत्सव की आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं...
ReplyDeleteजय हिंद...
शुभकामनायें आपको, शुभ होली
ReplyDeleteशुभ सन्देश !
ReplyDeleteहोली की बहुत शुभकामनायें!
होली की शुभकामनाएं सर दिल से ..यानि हार्दिक होली...इधर शर्मा वर्मा जी का डर नहीं हैं..हां बाकी अपने आप चली आएं तो हमें एतराज नहीं हैं..होली है....सो तो हो ही जाएगी....
ReplyDeleteकोई जुगाड़ तो होना चाहिए। :)
Deleteहोली की मस्ती मेंडूब जायें सब।
ReplyDeleteसुन्दर रचना ... होली की हार्दिक बधाई ....
ReplyDeleteबढ़िया प्रस्तुति :होली की शुभकामनायें
ReplyDeletelatest post धर्म क्या है ?
बहुत सुंदर, होली की हार्दिक शुभकामनाएं.
ReplyDeleteहोली पर सभी प्रस्तुति शानदार क्षणिकाए हेतु हार्दिक बधाई |
ReplyDelete