top hindi blogs

Saturday, September 1, 2012

तेरी कमीज़ मेरी कमीज़ से सफ़ेद कैसे --


यह भी एक इत्तेफाक की ही बात है , जब देश विदेश के जाने माने ख्याति प्राप्त ब्लॉगर अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर सम्मेलन में भाग लेने नवाबों की नगरी लखनऊ की ओर प्रस्थान कर रहे थे , ठीक उसी समय हम देश को छोड़ विदेश की ओर कूच कर रहे थे . ३० अगस्त को वापस आने पर सम्मेलन की झलकियाँ देखी और कुछ लेख पढ़े तो अपेक्षित प्रतिक्रियाएं ही देखने पढने को मिली . कुछ प्रतिष्ठित और अनुभवी ब्लॉगर्स में जम कर विचारों का द्वंद्ध पढने को मिला . लेकिन सम्मेलन की तस्वीरों में अरविन्द मिश्र जी और शिखा जी को मंच पर आसीन देख कर अत्यंत प्रसन्नता हुई .

यह भी इत्तेफाक की ही बात है , जब इस समारोह की घोषणा हुई , ठीक उसी समय हमारा भी दुबई जाने का कार्यक्रम बना था . आखिर , हम मित्रों का वर्षों पुराना सपना पूरा हो रहा था , बाल बच्चों समेत विदेश भ्रमण का . लेकिन इस बारे में विस्तार से बात बाद में . अभी तो नेट पर हो रही ब्लॉग चर्चा पढ़कर कुछ बातें करने का मन कर रहा है .

एक हिंदी फिल्म में अनुपम खेर ने नेगेटिव रोल प्ले करते हुए संवाद बोला था --- " ये खून भी साला बड़ी अज़ीब चीज़ है . अपना निकलता है तो दर्द होता है . लेकिन जब किसी और का निकलता है तो राम कसम बड़ा मज़ा आता है ." कुछ ऐसा ही माहौल पुरुस्कारों को लेकर ब्लॉग जगत में दिखाई दे रहा है . यह मानवीय प्रवृति ही है -- जब स्वयं को पुरुस्कार मिलता है तो बड़ी ख़ुशी होती है . लेकिन जब लेकिन जब स्वयं को नहीं मिलता और किसी दूसरे को मिलता है तो ईर्ष्या सी होती है .
ऐसे ही एक पुरुस्कार वितरण समारोह में किसी ने कहा था -- जिन्हें मिला है वे ज्यादा खुश न हों और जिन्हें नहीं मिला वे निराश न हों . क्योंकि --
" जब मैं खुश होता हूँ तो मेरा दिल कहता है -- बेटा ज्यादा खुश मत हो , क्योंकि जब वो दिन नहीं रहे तो ये भी नहीं रहेंगे . और जब मैं दुखी होता हूँ तो मेरा दिल कहता है -- ज्यादा दुखी मत हो , क्योंकि जब वो दिन नहीं रहे तो ये दिन भी नहीं रहेंगे . "

इसलिए वे ब्लॉगर जिन्हें बेस्ट ब्लॉगर्स की सूची में जगह नहीं मिली , कदापि यह न सोचें , की वे इस श्रेणी में आ गए हैं जिन्हे एक हरियाणवी कहावत में फिट होना पड़े -- " गीतां में गाईये , ना रोजां में रोईये . "

सब के विचार पढ़कर कुछ सवाल मन में उठ रहे हैं ---

आखिर ऐसे सम्मान समारोह का आयोजन करने की सचमुच कोई आवश्यकता है ?
जो कार्य अनेक विवादों को जन्म दे , क्या उसे करना सही है ?
क्या किसी को हक़ है की वो दूसरों को सार्वजानिक रूप से योग्यता की तराजू में तोलें ?

हालाँकि कोई भी समारोह आयोजित करना एक बहुत कठिन कार्य होता है जिसमे आयोजकों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. इसके बावजूद सभी को खुश कर पाना लगभग असंभव होता है . ऐसे में मन मुटाव की स्थिति उत्पन्न होना स्वाभाविक है . व्यक्तिगत तौर पर मैं इस बात से इत्तेफाक रखता हूँ -- सम्मान देने के लिए चयन प्रक्रिया को छोड़कर, समय समय पर विभिन्न लोगों या संस्थाओं द्वारा ब्लॉगर मिलन आयोजित कर उपस्थित सभी ब्लॉगर्स को सम्मानित कर नए ब्लॉगर्स में एक नई चेतना का प्रवाह करना चाहिए. बेशक इसके लिए धन की आवश्यकता होगी , लेकिन जिनमे धन एकत्रित करने की सामर्थ्य है , वे ऐसा अवश्य कर सकते हैं .

49 comments:

  1. दराल साहब,,छोडिये इन बातो को,,,जिनको पुरस्कार मिलना था मिल गया,
    चयन कैसे हुआ उसका माप दंड क्या है,ये काम आयोजक का है,,,,

    RECENT POST,परिकल्पना सम्मान समारोह की झलकियाँ,

    ReplyDelete
  2. ब्लॉग पर खूब एक्टिव हूँ..मगर कौन जला,कौन भुना,कौन हंसा,कौन लड़ा...कौन भिड़ा....
    मुझे पता ही नहीं लगता ?????

    शायद अच्छा ही है :-)
    सादर
    अनु

    ReplyDelete

  3. (1)कुछ न होने से कुछ होते रहना बेहतर है।
    (2)प्रशंसा से आलोचना सुनना बेहतर है।
    (3)आलोचना सुनकर झुंझलाने से आत्ममंथन करना बेहतर है।
    (4)अपमानित करने से सम्मान न करना बेहतर है।
    (5)सभी ब्लॉगर्स को एक ही पलड़े पर तौलने के बजाय उन्हें पढ़ना, समझना और उनके बारे में समझ कर ही लिखना बेहतर है।
    (6) संभावना के फूल खिलें इसके लिए मिलजुल कर रहना बेहतर है।

    ReplyDelete
  4. ...अब हमें भी तो शिकायत है कि हम उदीयमान कैसे हुए ? अच्छे-खासे महंत और स्थापित,प्रख्यात-कुख्यात हो गए हैं जि !

    ...बहरहाल,हम तो ऐसे आयोजनों को सम्मान की वज़ह से नहीं,मेल-मिलाप की वज़ह से तरजीह देते हैं.अपमान तो उसी का होता है जिसे सम्मान की भूख होती है !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप पर तो हम पोस्ट लिखने वाले है ... बस इंतज़ार कीजिये ... ;-)

      Delete
    2. वही तो . मेल मिलाप तक ही सीमित रहे तो बेहतर है .

      Delete
  5. हम तो पहली बार ऐसे किसी आयोजन मे गए थे सो हर पल का भरपूर आनंद लिया ! काफी लोगो से मिलना हुआ जिन को अब तक केवल उनकी ब्लॉग या फेसबूक प्रोफ़ाइल से ही जानता था !

    हमारे लिए तो काफी सुखद अनुभव रहा !

    ReplyDelete
  6. आपका सपना पूरा होने की बधाई। विदेश यात्रा के किस्से सुनने के इंतजार में हैं।

    अनुपम खेर का संवाद संसोधन मांगता है। शायद बदले रूप में यह इस तरह हो- " ये खून भी साला बड़ी अज़ीब चीज़ है . अपना निकलता है तो दर्द होता है . जब किसी और का निकलता है तो बड़ा मज़ा आता है . लेकिन जब फ़ालतू में बहता है रामकसम बड़ा खराब लगता है। "

    सम्मान जब भी बंटेंगे इस तरह तो उस बारे में लोगों के अपने-अपने विचार होंगे। ब्लॉगर जो आते हैं सम्मलेनों में वे मिलने-मिलाने के लिये ही आते हैं। किसी को सम्मान मिला तो और अच्छा। किसी को सम्मान मिलने से दूसरे जलें ऐसा कम ही होता है ब्लॉग जगत में। ज्यादातर लोग भले मानुष जैसा ही आचरण करते हैं। अब यह आयोजक की समझ और क्षमता पर है कि कैसे वह कोई कार्यक्रम आयोजित करता है कि कम से कम लोग खफ़ा हों। लोगों से मिलना-जुलना हो जाना, मिल-बैठकर बुराई-भलाई हो जाना, फोटो-सोटो, पक्ष-विपक्ष में पोस्टें हो जाना किसी भी सम्मेलन,सम्मान समारोह में यही हो पाता है। अगर कार्यक्रम का मीडिया कवरेज अच्छा हुआ तो जिस शहर में कार्यक्रम होता है वहां के लोगों को ब्लॉगिंग के बारे में पता चल जाता है।

    बाकी इससे ज्यादा कुछ अपेक्षा रखना दुखदायी ही होगा ! :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. अनूप जी , kher ka sanvad negetiv sens में है . इसलिए संसोधन नहो हो सकता .
      सम्मान मिलना न मिलना किसी vyakti vishesh के sandarbh में nahi है .
      lekin afsos, hyuman सायकोलोजी ऐसी ही है .

      Delete
    2. यहाँ केवल संसोधन संशोधन मांगता है :-)

      Delete
    3. आप भी ना पंडित जी , कोई मौका नहीं छोड़ते . :)

      Delete
    4. vo check karane ke liye likha tha ki Misir ji ko ye pata hai ki nahee. Is test me Misir ji paas ho gaye :)

      Delete
  7. तेरी कमीज़ मेरी कमीज़ से सफ़ेद कैसे ? इसी लिए सब कालिख ले कर दौड़ पड़े हैं ....

    कभी भी किसी समारोह का आयोजन होता है तो उसमें कमियाँ रह ही जाती हैं .... ज़रूरी है प्रशंसा करने वाली बात कि प्रशंसा की जाये और कमियों को बताया जाये जिससे आगे सुधार हो सके .... बाकी तो ऐसे कार्यक्रम मेल मुलाक़ात के लिए ही माने जाने चाहिए ....

    ReplyDelete
    Replies
    1. संगीता स्वरुप जी मैं भी आपकी बात का समर्थन करती हूँ हर सम्मलेन में कोई ना कोई कमी रह जाती है जिन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर की उससे भी यह फायदा होगा की अगले सम्मेलनों में उस गलती को सुधार दिया जाए मन की पीड़ा को मन में दबाकर ज्वालामुखी बनाना भी ठीक नहीं ब्लॉग्गिंग वातावरण व् आपसी सम्बन्ध स्वस्थ रहें तभी अच्छा है लखनऊ सम्मलेन का मैंने हर पल जिया बहुत से लोगों से रूबरू मिलना हुआ मानो सपना साकार हो गया कुछ लोगों को वहां ना पाकर मायूसी भी हुई उनमे से रश्मि प्रभा जी भी थी |

      Delete
  8. "समय समय पर विभिन्न लोगों या संस्थाओं द्वारा ब्लॉगर मिलन आयोजित कर उपस्थित सभी ब्लॉगर्स को सम्मानित कर नए ब्लॉगर्स में एक नई चेतना का प्रवाह करना चाहिए"
    निष्कर्षतः डाक्टर साहब यही बात है ..ये पता नहीं युवा ब्लागरों को क्या हो गया है ..उनकी उम्र मेर्री रही होती तो कितने ब्लागर फैन क्लब खुले होते अब तक और आये दिन मिलन समारोह और गुलछर्रे उड़ाते -यह हर प्रोफेसन और ग्रुप में होता है तो ब्लॉगर ही बिचारे इस मौज मस्ती आनंन्द से क्यों वंचित रहें
    बाकी तो अकर्मण्य लोग हर बात की खुंदक निकलते रहते हैं -यह खाप पंचायती प्रवृत्ति है !

    ReplyDelete
    Replies
    1. मेर्री ,आनंन्द
      inake matalab kya hote hain.
      Vartanee ke prati itana gair jemmedaar ravaiyaa ? :)

      Delete
    2. बहुत पैनी नज़र है अनूप जी !
      यहाँ दिल्ली में तो सब चलता है -- रवैया चलता है .

      Delete
  9. JCSeptember 02, 2012 6:38 AM
    डॉक्टर साहिब, धन्यवाद! कम से कम हम जैसे 'अवकाश प्राप्त' व्यक्तियों को भी ब्लॉग के माध्यम से बाहरी संसार की विभिन्न गतिविधयों की सूचना समय समय पर मिल जाती है...
    प्राचीन लोगों की मानें तो, सबसे बड़ा सम्मान तो ईश्वर द्वारा आपको, आपकी आत्मा को, मोक्ष के रूप में दिया जाना ही है...:)

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी , वो सम्मान असली हक़दार को ही मिलता है . :)

      Delete
  10. @ आखिर ऐसे सम्मान समारोह का आयोजन करने की सचमुच कोई आवश्यकता है?
    अजी, "आवश्यकता" की परवाह किसे है? :(

    ReplyDelete
  11. हम तो आप को खुद को बेस्ट ब्लागर ही मानते हैं। तब भी कोई जरूरत है क्या किसी सम्मान और ईनाम की?

    ReplyDelete
  12. इसका मतलब डाक्टर साहब भी दुबई रिटर्न हो गए...अब आपसे डर के तो नहीं रहना पड़ेगा...​
    ​​
    ​जय हिंद...

    ReplyDelete
    Replies
    1. डर तो हमारा ख़त्म हुआ -- वहां जाकर . :)

      Delete
  13. सारी कमीजों को ऋण से धोना पड़ेगा.

    यदि इसे ब्लॉगर मिलन जैसे लिया जाय तो अच्छा हो और मनमुटाव की सम्भावना भी समाप्त हो जाये.

    ReplyDelete
  14. लाबी करना सीखिए ,बिन लाबी सब सून ,लाबी बिना न ऊबरे ,लाबिगर परचून ......
    कृपया यहाँ भी पधारें -http://veerubhai1947.blogspot.com/
    सादा भोजन ऊंचा लक्ष्य

    स्टोक एक्सचेंज का सट्टा भूल ,ग्लाईकेमिक इंडेक्स की सुध ले ,सेहत सुधार

    ReplyDelete
    Replies
    1. वीरुभाई जी ,
      यहाँ बात हमारी नहीं
      बात है ज़माने की !

      ग़ालिब का शे'र है .

      Delete
  15. बहुत बढ़िया समसामयिक प्रस्तुति हेतु आभार

    ReplyDelete
  16. डाक्टर साहब सम्मान मांगने की चीज़ है क्या ,जिसे नहीं मिला वो मागने चल दे ऐसी तो परंपरा नहीं है शायद. हां ब्लॉग जगत में विचारों को बेबाक व्यक्त करने की स्वतंत्रता है .जो मन में आया कहने की स्वतंत्रता है वही करते है लोग.ब्लॉगजगत कथन को तभी गंभीरता लिया जायेगा जब उसके कुछ मानदंड निर्धारित होंगे नहीं तो ये कुस्ती चलती रहेगी . आपकी विदेश यात्रा के संस्मरणों का बेसब्री से इंतज़ार .

    ReplyDelete
  17. निष्पक्ष रूप से चिंतन करने योग्य पोस्ट !

    ReplyDelete
  18. बस एक बात समझ में आती है
    हम हर जगह भारतीय होते हैं
    सौ प्रतिशत प्रूफ हो जाती है !

    ReplyDelete
  19. अच्छा लिखा दराल जी --आपके यात्रावृतांत और तस्वीरों का इन्तजार है

    ReplyDelete
  20. आपसे न मिलने का मलाल रहेगा ... आप हमारे दुबई आए पर मुलाक़ात न हुई ...
    आपकी नज़रों से दुबई को देखने का इंतज़ार है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. नसवा जी , न मिल पाने का अफ़सोस तो हमें भी बहुत है . लेकिन क्या करते , मित्रों ने स्ड्युल इतना टाईट बना रखा था की समय मिला ही नहीं . अभी तक थकावट नहीं उतरी है .

      Delete
    2. चलिए कोई बात नहीं अगली बार सिर्फ अपने दुबई वाले मित्र से मिलने का प्रोग्राम बनाइएगा ... अभी आपने पूरा अमीरात नहीं देखा होगा ... बहुत कुछ है अभी देखने वाला ...

      Delete
  21. :)))))) आपकी यात्रा के संस्मरणों का इंतज़ार है।

    ReplyDelete
  22. अनु जी से पूर्णत : सहमत ! यही वजह है कि मैं तो गन्दा होने के डर से सफ़ेद कमीज ही नहीं पहनता :) खैर, डा ० साहब, दुबई यात्रावृतांत की प्रतीक्षा !

    ReplyDelete
    Replies
    1. हा हा हा ! गोदियाल जी , हमने कई काले दिल वालों को भी सफ़ेद कमीज़ पहने देखा है . :)

      Delete
  23. अब यदि आपने संवादों के स्तर पर बात कही है डॉ सहाब, तो फिर आपने शायद फिल्म 3 idiot भी ज़रूर देखी होगी उसमें भी एक संवाद था कि "दोस्त यदि fail हो जाये तो दुख होता है लेकिन यदि वही दोस्त खुद से भी अधिक नंबरों से पास हो जाये तो और भी ज्यादा तकलीफ़ होती है" यह पृस्कारों का भी कुछ ऐसा ही फलसफा है। :)

    ReplyDelete
  24. इसी तरह के मंथन से कुछ सही हल निकल जाए।

    ReplyDelete
  25. इतजार रहेगा,तस्वीरों सहित आपके यात्रा संस्मरण का

    ReplyDelete
  26. आयोजन के अंत में कुछ न कुछ तो निकालता है सो हो जाये क्या बुरा है रही बात पुरुष्कारों की तो मिले तो क्या बुरा और न भी मिला तो कौन सा स्वर्ग छुट गया आप श्रेष्ठ लिखते रहिये

    ReplyDelete
  27. ऐसे ही एक पुरुस्कार वितरण समारोह में किसी ने कहा था -- जिन्हें मिला है वे ज्यादा खुश न हों और जिन्हें नहीं मिला वे निराश न हों . क्योंकि
    " जब मैं खुश होता हूँ तो मेरा दिल कहता है -- बेटा ज्यादा खुश मत हो , क्योंकि जब वो दिन नहीं रहे तो ये भी नहीं रहेंगे . और जब मैं दुखी होता हूँ तो मेरा दिल कहता है -- ज्यादा दुखी मत हो , क्योंकि जब वो दिन नहीं रहे तो ये दिन भी नहीं रहेंगे . "
    मूल मन्त्र है....बस इसे ही सब याद रखें तो बढ़िया बढ़िया होगा सब.....!

    ReplyDelete
  28. apki post se bahut kuchh janane samajhane ka mouka mila .. abhaar ...

    ReplyDelete
  29. bebaak baat likhane ka aabhaar , milan samaaroh ka sujhaav achchha hai

    ReplyDelete