top hindi blogs
Showing posts with label एडवेंचर. Show all posts
Showing posts with label एडवेंचर. Show all posts

Tuesday, January 10, 2012

दीवाने तो दीवाने हैं --उन्हें जान की परवाह कहाँ !

फोटोग्राफी का शौक तो हमें भी बहुत है । कई बार ऐसे ऐसे काम भी किये हैं जिन्हें याद कर आज भी हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है । लेकिन किसी को फोटोग्राफी का शौक इस हद तक दीवाना बना सकता है , यह एक इ- मेल देखकर ही पता चला जो हमें एक मित्र ने भेजी थी ।

यहाँ एक फोटोग्राफर ने दूसरे फोटोग्राफर की फोटो खींचते हुए फोटो खींचीं हैं ।
यह अन्जान फोटोग्राफर अमेरिका के एरिजोना राज्य में स्थित ग्रांड केन्यन में एक चट्टान पर खड़ा है जहाँ से यह कैमरे को ट्राई पोड पर लगाकर सनसेट की फोटो खींच रहा है ।



इस बन्दे ने सैडल पहने हुए हैं । इस पॉइंट पर केन्यन की गहराई ९०० मीटर है । साथ वाली चट्टान बिल्कुल सुरक्षित है । फिर भी इसने इसी अकेली चट्टान को चुना ।

इसे यहाँ आते हुए किसी ने नहीं देखा था । इसलिए हैरानी थी कि वह यहाँ पहुंचा कैसे होगा ।

लेकिन अब सवाल था कि वह वापस कैसे आएगा !



सनसेट के बाद उसने अपना ट्राई पोड और कैमरा बाएं हाथ में पकड़ा और वापसी के लिए तैयार हो गया ।
साथ वाली चट्टान पर खड़े सभी सैलानी हैरान थे कि अब यह क्या करेगा ।



लेकिन इसने ग़ज़ब के साहस का परिचय देते हुए छलांग लगा दी ।



एक हाथ में कैमरा और ट्राई पोड और दूसरे हाथ से उसने चट्टान को पकड़ा और एक पैर चट्टान पर रखा । लेकिन हाथ और पैर खिसकने लगे ।
सभी साँस रोके खड़े यह तमाशा देख रहे थे ।
लेकिन उसने अपना बदन चट्टान के साथ चिपका लिया । फिर कुछ सेकंड्स रूककर सारा सामान ऊपर फेंका और चट्टान पर चढ़ गया ।
फिर वह अपने रास्ते चलता बना ।
लेकिन फोटो खींचने वाले फोटोग्राफर को बाथरूम जाना पड़ा , अपनी गीली हो गई पेंट को बदलने के लिए
अब यहाँ सवाल यह उठता है कि :

* क्या ये फोटो असली हैं ? या मोर्फ्ड किये गए हैं ?
* यदि असली हैं तो क्या कोई इतना सनकी भी हो सकता है ?
* वह ये फोटो साथ वाली सुरक्षित चट्टान से भी खींच सकता था। इसके लिए उसने इतना बड़ा जान का जोख़िम क्यों लिया ?

शायद इन सवालों के ज़वाब कभी नहीं मिलेंगेलेकिन यही कह सकते हैं कि मनुष्य का जन्म बड़े भाग्य से मिलता हैइसे यूँ जोख़िम में डालें

लेकिन एडवेंचर के दीवाने भला कहाँ सुनते हैं !