top hindi blogs
Showing posts with label महिला दिवस. Show all posts
Showing posts with label महिला दिवस. Show all posts

Monday, March 8, 2010

ऐसी होती है नारी ---

आज महिला दिवस के अवसर पर , एक छोटी सी रचना , नारी के विभिन्न रूपों को समर्पित :

मात पिता को पुत्री
बेटा बन कर संभालती
सेवाभाव में हारी ,
ऐसी होती है नारी।

कौर बांटे भाई से
त्याग की बने मूर्ती
रहे फ़र्ज़ पर बलिहारी ,
ऐसी होती है नारी।

पति प्रेम में प्रेयसी
समर्पण की है प्रतिमूर्ति
कभी शोला कभी चिंगारी ,
ऐसी होती है नारी।

ममतामयी आँचल की छाया
कोमल अहसास जो बिखेरती
सुख दुःख में वारी ,
ऐसी होती है नारी।

आज के दिन यदि हम अपने रिश्तों को मज़बूत कर सकें , तो शायद यही सच्चा महिला दिवस सैलीब्रेशन होगा।