1.
क्वारेन्टीन और डिस्टेंसिंग जैसे शब्द अब यक्ष हो गए हैं ,
आइसोलेशन में पति पत्नी के जुदा शयन कक्ष हो गए हैं । 
कोरोना ने लोगों की जिंदगी में कर दिया ऐसा करेक्शन , 
कि युवा ही नहीं बूढ़े भी अब गृह कार्यों में दक्ष हो गए हैं ।
2.
लॉक डाउन के दिन रात तो नाकाम बीते हैं,
पर कोरोना ने सिखा दिया कि कैसे जीते हैं ।
जो लोग गर्मियों में भी नहाने से कतराते थे ,
अब सर्दियों में भी दिन में दो बार नहाते हैं। 
3.
जो काम ट्रम्प नही कर पाया है,
वो जसिंडा ने कर के दिखाया है । 
हम भी जिंदगी भर नही डरे इतना,
जितना इस कोरोना ने डराया है । 
4.
जिन सांसों से महका करता था घर,
उन्हीं सांसों से अब लगने लगा है डर । 
कोरोना तो भैया मच्छर का भी बाप निकला ,
गुड नाइट ना नाइट क्वीन करती है असर।
5.
लोग कहते हैं मैं भगवान हूँ ,
दिल से अब भी नौजवान हूं ।
पर मांफ करना भाई कोरोना, 
तेरे लिए तो मैं बूढ़ा इंसान हूं । 
6.
ग़म के काले बादल अभी और छाएंगे,
जो जीवन को तहस नहस कर जाएंगे।
लेकिन खुशियों का सूरज फिर चमकेगा,
ग़म ना कर गुजरे अच्छे दिन फिर आएंगे।

