top hindi blogs

Saturday, July 9, 2011

नेशनल डॉक्टर्स डे पर डॉक्टर्स को मिला सम्मान ---एक रिपोर्ट. .

एक जुलाई को हमने अपने अस्पताल में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया . इस अवसर पर अस्पताल के चुनिन्दा १९ डॉक्टर्स को उनकी विशिष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया .

नेशनल डॉक्टर्स डे डॉ बी सी रॉय की याद में प्रति वर्ष १ जुलाई ओ मनाया जाता है जो उनका जन्मदिन भी है और पुण्य तिथि भी .
१ जुलाई १८८२ को पटना में जन्मे डॉ बिधान चन्द्र रॉय कलकत्ता में पले बढे और पढ़े लिखे . कलकत्ता मेडिकल कॉलिज से एम् बी बी एस करने के बाद उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए १९०९ में इंग्लेंड के लिए प्रस्थान किया . लेकिन वहां उनके आवेदन पत्र को खारिज कर दिया गया . लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार ३० बार आवेदन भरा . अंत में हार कर उन्हें दाखिला दे दिया गया .

और वे इतिहास में गिने चुने डॉक्टर्स में से एक बने जिन्होंने एम् आर सी पी और ऍफ़ आर सी एस दो साल और तीन महीने में एक साथ कर लिया .

वापस आकर उन्होंने कलकत्ता में ही सरकारी नौकरी शुरू की और अपने कार्य काल में बहुत से अस्पताल , कॉलिज और अन्य संस्थान स्थापित किये . भारत के स्वतंत्र होने के बाद वे बंगाल के दुसरे मुख्य मंत्री बने और अंत तक रहे . १ जुलाई १९६२ को उनका देहांत हुआ .

सरकार ने १९६१ में उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान --भारत रत्न से सुशोभित किया .

१९७६ में सरकार ने उनके सम्मान में चिकित्सा , विज्ञानं , आर्ट , और राजनीति के क्षेत्र में विशिष्ठ कार्य के लिए डॉ बी सी रॉय नेशनल अवार्ड घोषित किया .
इस दिन हर वर्ष सभी चिकित्सक संस्थाएं अपने उन डॉक्टर्स को सम्मानित करती हैं , जो अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे हैं .

हमारे अस्पताल में पहली बार यह कार्यक्रम आयोजित हुआ .


इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ ऐ के वालिया और विशिष्ठ अतिथि थे स्थानीय विधायक श्री वीर सिंह धिंगान . साथ में चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजपाल .

कार्यक्रम के संचालन का भार हमने संभाला .


अतिथियों के स्वागत के बाद पुरुस्कार वितरण शुरू हुआ , जिसके लिए सभी अतिथियों को मंच पर आगे बुलाया गया . साथ में प्रधानाचार्य डॉ ओ पी कालरा और अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक डॉ ऐ के चैटर्जी .



पुरुस्कार लेते हुए हमारे मित्र डॉ जी एल अरोरा .



अस्पताल के सभी गणमान्य चिकित्सक .

इस अवसर पर यही सन्देश दिया गया :

एक डॉक्टर में तीन विशेषताएं होनी चाहिए -- १) समय पर उपलब्ध होना . (availability ) २) रोगियों के साथ नम्र व्यवहार (affability ) ३) योग्यता (ability )
इन्ही तीन गुणों के द्वारा हम रोगियों का उचित उपचार कर सकते हैं .
आशा है यह प्रयास सभी डॉक्टर्स को बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेगा .

नोट : दिन में हमने अपने डॉक्टर्स को पुरुस्कार दिलवाए . शाम को दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में हमें भी सम्मानित किया गया .

42 comments:

  1. अच्छी रिपोर्ट ... पुरस्कार समारोह के चित्र भी सुन्दर हैं ..आपको सम्मान के लिए बधाई

    ReplyDelete
  2. एक डॉक्टर में तीन विशेषताएं होनी चाहिए -- १) समय पर उपलब्ध होना . (availability ) २) रोगियों के साथ नम्र व्यवहार (affability ) ३) योग्यता (ability )

    ये ट्रिपल ए की तख्ती हर डॉक्टर के क्लीनिक या रूम में ऐसी जगह टंगी रहनी चाहिए जो उसे हर वक्त दिखती रहे...

    दराल सर, आपको बधाई...आपका सम्मानित होना सम्मान का खुद सम्मानित होना है...

    जय हिंद...

    ReplyDelete
  3. डॉ बिधान चन्द्र रॉय के बारे जानकर अच्छा लगा कि कितने हिम्मत के इंसान थे।
    आखिरी में जो बाते आपने बतायी है, आजकल सभी में ये तीनों भावना देखने को कम ही मिल रही है।
    आपका फ़ोटो नहीं दिखाई दिया?

    ReplyDelete
  4. बहुत-बहुत...घणी सारी बधाई

    ReplyDelete
  5. डॉ.साहिब ,सम्मान के लिए बधाई स्वीकार करें ...
    शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  6. @ संदीप पंवार
    अरे भाई तीसरी फोटो में हम ही तो हैं .

    ReplyDelete
  7. डॉ.साहिब

    सम्मान के लिए बधाई स्वीकार करें

    ReplyDelete
  8. चिकित्सा जगत की उपलब्धियों के कार्यान्वयन की ज़िम्मेदारी डाक्टरों की ही होती है। बढ़ती औसत उम्र स्वयं बहुत सी अनकही कहानियां बयां करती है।

    ReplyDelete
  9. अब तो हर तरह के दिन मनाने लगे हैं। परंतु, डॉक्टर्स डे विशेष इसलिए है कि उन महामानवों को सम्मान मिलता है जो मानवों की सेवा में दिन-रात लगे रहते हैं। इस अवसर से अवगत कराने के लिए आभार।

    ReplyDelete
  10. सम्मान के लिए बधाई

    ReplyDelete
  11. आदरणीय दराल साहब,
    सम्मान के लिए बधाई स्वीकार करें

    ReplyDelete
  12. सम्मान-प्राप्ति हेतु हमारी हार्दिक शुभकामनाएं .सफल समारोह संचालन हेतु भी मुबारकवाद.

    ReplyDelete
  13. आदरणीय डॉ.साहब,
    सम्मान दिलवाने के लिए और सम्मान पाने के लिए बहुत बहुत बधाई.
    डॉ. बिधान चन्द्र राय के बारे में आपने सुन्दर जानकारी प्रस्तुत की है.
    इसके लिए भी आपको बधाई.

    मेरे ब्लॉग पर भी आपका आना बनता है.

    ReplyDelete
  14. डॉक्टर दराल साहिब, आपको और सभी अन्य चिकित्सकों को हार्दिक बधाई!

    और, डॉक्टर बिधान चन्द्र रॉय पर सूचना के लिए धन्यवाद!

    ReplyDelete
  15. आदरणीय दराल साहब,
    सम्मान के लिए बधाई स्वीकार करें

    ReplyDelete
  16.  अस्वस्थता के कारण करीब 20 दिनों से ब्लॉगजगत से दूर था
    आप तक बहुत दिनों के बाद आ सका हूँ,

    ReplyDelete
  17. बधाईयाँ जी बधाईयाँ
    एक पार्टी तो बनती है भाई साहब :)

    ReplyDelete
  18. बहुत खुशी हुवी... Happy Doctors Day..belated .. aapko badhai... chitron ke saath aapne smaaroh kaa vivaran kiya ..khushi huvi kee aspataal me Doctors ne samay nikala ... aur aapne sundar likha ..Samman prapti par badhaiyan

    ReplyDelete
  19. ---बहुत सही कहा डाक्टर दराल...
    एक डॉक्टर में तीन विशेषताएं होनी चाहिए -- १) समय पर उपलब्ध होना . (availability ) २) रोगियों के साथ नम्र व्यवहार (affability ) ३) योग्यता (ability ) ..

    --सहगल जी...तख्ती तो दूसरों के लिए टांगी जाती है...स्वयं तो मन से स्वीकार करना होता है...

    ReplyDelete
  20. आपको और आपके मित्रों के लिए हार्दिक शुभकामनायें !!

    ReplyDelete
  21. बढियां रिपोर्ट मगर ब्लॉग पर ही इतनी विलम्बित -आज तो ९ तारिख है न !जबकि ब्लॉग तो बड़ा तेज चैनेल है :)बाकी सभी सुयोग्य पुरस्कृत चिकित्सकों को बढ़ायी !

    ReplyDelete
  22. आपको देख कर सुखद अनुभूति हुई डॉ साहेब ....बधाई !

    ReplyDelete
  23. अच्छी रेपोर्ट , सार्थक विवरण्।

    ReplyDelete
  24. बहुत बहुत बधाई आपको .

    ReplyDelete
  25. अंत में आपने जो नोट लगाया है, उसका जो अर्थ निकल रहा है, क्‍या आशय भी वही है.

    ReplyDelete
  26. देख लिया जी, पहचान नहीं पाया था।

    ReplyDelete
  27. मज़ा आया डाक्टर साहब ये रिपोर्ट पढ़ कर ... और आखिर की तीनो बातें बहुत ही अच्छी लगीं ...

    ReplyDelete
  28. भाई डॉ. दराल साहब,
    हम तो आपको उसी दिन बधाई दे चुके हैं,
    आप भी हमको विश किये थे, आज फिर अपनी बधाई दोहरा रहा हूँ.. ताकि लोग यह न समझें कि डॉक्टर अमर कुमार इस पोस्ट पर अनुपस्थित हैं, और ’समझो लाल’ लोग अपनी समझ इसी में खपा डालेंगे । तो.... इस प्रकार हमलोग किसी तरह डॉक्टर्स डे मना लिये ।
    मुला ई पब्लिकिया इस दिन का ध्यान ही कब रखती है ? मैं पहले हर वर्ष डॉक्टर्स डे पर एक पोस्ट लिखा करता था, बाद में बन्द कर दिया... कारण ? मुझे यह बोध होने लगा कि मैं क्यों हर वर्ष क्यों याद दिलाऊँ.. कि देवियों और सज्जनों आज हमारा भी दिन आया है... आओ, आओ हमें बधाई दो ! जो सज्जन 9 दिन बाद पोस्ट लिखे जाने का उलाहना दे रहें हैं, वह कृपया नोट कर लें ।
    रही बात सरकार की.. तो चाहे वह केन्द्र सरकार, दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार या मायावती सरकार हो.... वह जनता के ही पैसे से अपनी उपलब्धियों को गिनाने में पूरे पन्ने का विज्ञापन दे डालती है.. .. मृत साहित्यिक विभूतियों तक को स्मरण कर डालती है.. पर डॉक्टर के हिस्से में ? मुझे नहीं याद आता कि मैंनें ऎसा कोई अवसर देखा हो.... तथाकथित बुद्धिजीवी खास उसी दिन कुछ अनोखा लिख डालते हैं । खैर... मैंने अपना मन हल्का कर लिया, अब आप अपनी सुनाईये ।

    ReplyDelete
  29. सही कहा डॉ श्याम गुप्ता , यह अवसर हम डॉक्टर्स के लिए आत्म निरक्षण का भी होता है ताकि हम पुन : जन सेवा में समर्पित हो सकें .
    अरविन्द जी , फोटो मिलने में समय लगा . फिर पोस्ट लाइन में थी .

    राहुल सिंह जी , जो अर्थ आप निकाल रहे हैं , आशय वह नहीं है .

    ReplyDelete
  30. डॉ अमर जी , छोडिये ना . डॉक्टर्स डे हम इस लिए नहीं मनाते की हमें बधाई चाहिए . बस इस दिन हम अपनी एक महान विभूति की उपलब्धियों को याद कर अच्छे कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं और ऐसा करने वालों को सम्मानित करते हैं ताकि औरों के लिए भी प्रोत्साहन का साधन बनें .
    सरकार नहीं करती , इसलिए हम स्वयं कर लेते हैं .
    वैसे दिल्ली सरकार तो हर साल स्टेट अवार्ड देती है और यह हमें भी मिल चुका है .

    ReplyDelete
  31. .आपको सम्मान के लिए बधाई.

    ReplyDelete
  32. वैसे डॉ साहब ,आप की मानव सेवा में सच्ची आस्था है ,यह सम्मान तो केवल उत्साह वर्धन का काम करता है,
    पुनः बहुत बधाई.

    ReplyDelete
  33. आदरणीय डॉ टी एस दराल जी

    सादर सस्नेहाभिवादन !

    नेशनल डॉक्टर्स डे और डॉ बिधान चन्द्र रॉय संबम्धी उपयोगी जानकारी मिली आपकी इस मह्त्वपूर्ण पोस्ट के माध्यम से , तदर्थ आभार स्वीकार करें ।

    कार्यक्रम का संचालन करते हुए बहुत जंच रहे हैं … भगवान आपका ख़ुबसूरत यौवन बनाए रखे … :) नज़र उतरवालें हमारी भाभीजी से …

    दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई !
    आप पर पार्टियों पर पार्टियां चढ़ती जा रही हैं … :)

    निरंतर विविधरंगी पोस्ट्स के लिए
    हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !

    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  34. राजेन्द्र भाई , आपको फिर से सक्रीय देखकर अच्छा लगा .

    ReplyDelete
  35. डॉ टी यस दराल जी

    बधाई हो सत्कर्मों का फल मिलना और प्रोत्साहन जरुरी है-सुन्दर रिपोर्ट और छवियाँ -शुभकामनाएं

    शुक्ल भ्रमर ५

    ReplyDelete
  36. आपको ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें ! सुन्दर प्रस्तुती!
    मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
    http://seawave-babli.blogspot.com/
    http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/

    ReplyDelete