आदि मानव जब शिक्षित हो गया,
शिक्षित होकर वो विकसित हो गया।
विकसित होकर किये
ऐसे कारनामे
कारनामों से खुद
प्रतिष्ठित हो गया।
प्रतिष्ठित होकर
जुटाए सुरक्षा के साधन,
सुरक्षा के साधनों
में वो प्रशिक्षित हो गया।
प्रशिक्षित हुआ इन
संसाधनों में इस कदर
कि सम्पूर्ण विश्व
ही असुरक्षित हो गया।
असुरक्षित होकर अब
तो सोच :"तारीफ़"
शिक्षित होकर भी तू
अशिक्षित हो गया।
आभार शास्त्री जी।
ReplyDeleteसराहनीय प्रस्तुति
ReplyDelete