सर्दियों के कोहरे और ठंड से भरे दिनों के बाद बसंत ऋतु के आते ही मौसम और वातावरण खुशगवार हो जाता है ! चारों ओर रंग बिरंगे फूलों की मनभावन छटा नयनों को सकून प्रदान करती है ! ऐसे मे बाग़ , बगीचे , पार्क और घरों की फुलवाड़ी मे तरह तरह के फूलों को देखना अपने आप मे एक सुखद अनुभव होता है !
यही उद्देश्य पूरा होता है हर वर्ष गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज़ मे आयोजित होने वाले गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल मे जहां विभिन्न किस्मों के हज़ारों फूल आपका मन मोह लेते हैं !
अनेक रंगों और प्रकार के फूलों के इकेबाना मे सजे फूल सिर्फ यहीं दिखाई दे सकते हैं !
ये पर्पल कलर के फूल तो वास्तव मे बहुत सुन्दर दिखाई दे रहे थे !
रंगों की ये छटा भी कोई कम नहीं !
सही मायने मे बसंती रंग लिये ये फूल बहुत आकृषक लगे !
अलग अलग तरह के गुलदस्ते देखते ही बनते हैं !
एक और पुष्प गुच्छ !
मेले मे बच्चों के लिये सॉफ्ट एडवेंचर गेम्स भी थे !
फूल मार्केट : घर के लिये आप यहाँ फूलों और पौधों की खरीदारी भी कर सकते हैं !
शाम के समय लोक संगीत और नृत्य का कार्यक्रम वातावरण मे खुशहाली भर देता है !
फोटो खिंचवाने के लिये तो यहाँ अनेक अवसर और उपयुक्त पोज़ मिल जायेंगे !
behad khoobsurat !! badhaai aapko
ReplyDeleteवाह ... फूलों के रंगों को कैमरे में बाखूबी कैद कर लिया आपने ...
ReplyDeleteहोली की बधाई ...
वाह, बहुत ही सुंदर फूल और अापके खींचे गए चित्र।
ReplyDeleteNice Article sir, Keep Going on... I am really impressed by read this. Thanks for sharing with us. Bank Jobs.
ReplyDelete