मुदुमलाई से करीब ५० किलोमीटर दूर ,एक तो साफ सुन्दर पहाड़ी सड़क जिसके दोनों ओर बड़े बड़े पेड़ सुरक्षा का अहसास देते हुए । घनी हरियाली के बीच मनमोहक घाटी के द्रश्य मन को लुभाते हुए नज़र आयेंगे ।
ऊटी की एक खासियत यह भी लगी कि यह शहर एक वैली में बसा है न कि पहाड़ की ढलान पर । इसलिए २२५० मीटर की ऊँचाई पर भी समतल ज्यादा नज़र आता है ।
पता चला यहाँ पानी की बहुतायत होने की वज़ह से अंग्रेजों ने यहाँ यूकेलिप्टस के पेड़ बहुत लगाये थे जो आज भी सारी पहाड़ियों और चोटियों पर घने जंगल के रूप में मौजूद हैं ।
एक और विशेष बात यह लगी कि जहाँ १० साल पहले तक दक्षिण में उत्तर भारतियों को अज़ीब सी निगाह से देखा जाता था , वहीँ अब ऐसा कुछ नज़र नहीं आया । अब तो ज्यादातर लोग भी हिंदी बोलने लगे हैं और भाषा की कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई ।
यह अलग बात है कि वहां छोटे छोटे बच्चे भी अंग्रेजी बोलते हैं ।
ऊटी जाने के लिए जून का महीना सर्वोत्तम है क्योंकि इस समय यहाँ ऑफ़ सीजन शुरू हो जाता है । इसकी वज़ह यह है कि एक तो यहाँ स्कूल जून में जल्दी खुल जाते हैं । दूसरे मिड जून में बारिस आ जाती है । इसलिए लोकल टूरिस्ट कम हो जाते हैं जिससे भीड़ भाड़ कम लगती है ।
मिड जून तक न ज्यादा बारिस मिलेगी न धूप । बस होगा तो सुहाना मौसम और गर्मी से राहत देती ठण्ड ।
ऊटी शहर तो पैदल ही घूमा जा सकता है । लेकिन बाहर के इलाके घूमने के लिए टैक्सी या प्राइवेट कार बड़ी उपयोगी रहेगी । रेट सबके एक जैसे ही हैं और कोई लूट पाट नहीं है ।
आइये सैर करते हैं ऊटी शहर की ।
ऊटी पहुँचने से पहले ढलान पर बने ये मकान बड़े अद्भुत लग रहे थे । पीला रंग एक मोबाईल कंपनी ने किया हुआ है ।
जिस दिन पहुंचे , बस उसी दिन धूप खिली थी । लेकिन बिना धूप के भी आपका गोरा रंग काला पड़ सकता है यदि आपने एंटी सन लोशन नहीं लगाया तो । यहाँ के साफ वातावरण में अल्ट्रा वोय्लेट रेज़ अपना असर दिखाएंगी ही ।
ऊटी के मेन चौराहे पर बना है रेलवे स्टेशन । यहीं पास में बस स्टेशन है । और ऊटी लेक --बोट क्लब । यहाँ पैडल बोट और मोटर बोट दोनों मिलती हैं बोटिंग के लिए ।
बोट क्लब के प्रवेश द्वार के सामने बना है यह थ्रेड गार्डन । इसकी विशेषता यह है कि यहाँ प्रदर्षित सभी फूल पौधे रेशम के धागों से बने हैं । इतने खूबसूरत कि यदि बताया न जाए तो पहचान ही न पायें । इसीलिए इसका नाम लिम्का बुक ऑफ़ रिकोर्ड्स में शामिल है ।
शहर के दूसरे सिरे पर बना है यह अत्यंत सुन्दर बाग --बोटेनिकल गार्डन ।
हरियाली और रंगों की बहार देखकर गर्मी तो वैसे ही उड़नछू हो गई । ऊपर से झीनी झीनी पड़ती फुहार वातावरण को और रंगीन बना रही थी ।
शहर से १२ किलोमीटर दूर घने जंगल से होकर रास्ता जाता है ऊटी के सबसे ज्यादा ऊंचे स्थल पर --डोडाबेट्टा ।
२६०० मीटर की ऊँचाई पर बने इस व्यूइंग गैलरी से एक तरफ ऊटी शहर , दूसरी तरफ कुन्नूर शहर नज़र आता है ।
बहुत खूबसूरत ढंग से बना या गया यह गुलाब पार्क गुलाबों की अलग अलग किस्मों से भरा है ।
इसे बनाया भी बहुत आकर्षक ढंग से है ।
इसे बनाया भी बहुत आकर्षक ढंग से है ।
ऊटी के बस स्टेशन के सामने ही है यहाँ का रेस कोर्स मैदान जहाँ हर शनिवार और रविवार में घुडदौड़ होती हैं ।
दिल्ली में रहते हुए हमने कभी होर्स रेस नहीं देखी । लेकिन यहाँ पहली बार देखी । और लोगों को दांव लगाते हुए भी । एक बार तो किसी बात पर लड़ाई हो गई और लोग भड़क गए । तब हमने वहां से खिसकना ही बेहतर समझा ।
ऊटी का मेन बाज़ार उत्तर भारत के हिल स्टेशंस के मॉल जैसा ग्लेमरस तो नहीं है । लेकिन यहाँ पहुँच कर श्रीमती जी को यह आभूषण की दुकान नज़र आ गई । फिर क्या था घुस गई और हम आधे घंटे तक पोस्टर में बनी तस्वीर को ही देखते रहे यह सोचते हुए कि यह तस्वीर किस हिरोइन या मोडल की है ।
वो तो शुक्र रहा कि मेडम ने आधे घंटे में सवा लाख के कड़े पसंद ही किये , खरीदे नहीं ।
ऊटी की सैर कराने के लिए धन्यवाद|
ReplyDeleteवाह! दाराल जी मज़ा आ गया सुंदर चित्रों के साथ सुंदर वर्णन पढ़ कर!
ReplyDeleteशिमला में जब २००६ में गया था, तब घुटने का दर्द महसूस होता था जब ढलान के बाद सीढ़ियों से उतरते थे!
ख़ूबसूरत चित्रों से सुसज्जित आपका ये पोस्ट मुझे बेहद पसंद आया! ऐसा लगा जैसे हम भी ऊटी घूमकर आए! उम्दा प्रस्तुती!
ReplyDeleteमेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
जे सी जी , अगली पोस्ट खास आपके लिए है ।
ReplyDeleteऊटी के बारे में सुना तो बहुत बार था मगर आज पहली बार आपकी नज़र से देख लिया ! वाकई मनोहारी है !
ReplyDeleteआपका आभार भाई जी !!
बेहतरीन यात्रा संस्मरण ..
ReplyDeleteवाकई ऊटी घूमने का मन करने लगा है
हिल स्टेशन की यात्रा का आपने तो सजीव चित्रण कर डाला..गर्मी के मौसम में घूमने और प्रकृति के मनमोहकता का आनन्द लेने के लिए एक उपयुक्त स्थान...आपके इस प्रस्तुति से तो मन यही कह रहा जल्दी ही घूम आओ...
ReplyDeleteबढ़िया विवरण....सचित्र प्रस्तुति के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद
आकर्षक चित्र, रोचक विवरण
ReplyDeleteऊटी दी ब्यूटी दा जवाब नईं :)
ReplyDeleteदराल साहब,
ReplyDeleteये ऊटी अभी तक अपुन से तो बची हुई है, खैर आप घूम आये, हमारा जाना पता नहीं कब तक होगा, लेकिन जब भी जायेंगे आपकी ये पोस्ट मददगार रहेगी। मुबारक हो जी सवा लाख की बचत के लिये।
आपकी नज़रों से ऊटी को दुबारा देखा है आज ... मज़ा आ गया डाक्टर साहब ... आप दोनों की फोटो तो लाजवाब है ... पर इतनी दूद दूर क्यों खड़े हैं आप दोनों ...
ReplyDeleteपास पास वाली लगाई नहीं नासवा जी । :)
ReplyDeleteयह कहते हुए क्षमा चाहूंगा कि इस बार की तस्वीरें ज़ोरदार नहीं हैं। कुछेक तस्वीरें धुंधलेपन के कारण पुरानी होने का अहसास कराती हैं। फिर भी,विवरण उपयोगी हैं और कभी घूमने के काम आएंगे।
ReplyDeleteराधारमण जी , अधिकांश तस्वीरों में बादल और धुंध ही है । इसीलिए ज्यादा शार्प नहीं हैं ।
ReplyDeleteसुंदर चित्रों के साथ सुंदर वर्णन पढ़ कर!येसा लग रहा है मानो हम भी ऊटी घूम रहे हों । बेहद सुन्दर प्रस्तुति और आकर्षक चित्रों के लिए धन्यवाद...आभार...
ReplyDeleteलाजवाब -वर्णन और चित्र देख तो वह गाना याद आया कि दिल कहे रुक जा रे रुक जा यहीं पे कहीं ...
ReplyDeleteजब मैं ऊंटी जाऊँगा तो यह मार्गदर्शक होगा ..
मगर यह तो आपने बताया ही नहीं कि ऊंटी नाम क्यों पड़ा ?
नाम ऊंटी और ऊँट एक भी नहीं...या इलाही ये माजरा क्या है ?