top hindi blogs
Showing posts with label भोजन. Show all posts
Showing posts with label भोजन. Show all posts

Wednesday, March 28, 2012

आप खाने के लिए जीते हैं , या जीने के लिए खाते हैं ---


कहते हैं , मनुष्य को नाश्ता महाराजा जैसा , दोपहर का खाना राजकुमार जैसा और रात का खाना भिखारी जैसा खाना चाहिए यानि भोजन में नाश्ता भरपूर और डिनर हल्का लेना चाहिएइसका वैज्ञानिक आधार भी हैरात को सोते समय हमारी गतिविधियाँ न्यूनतम होती हैंइसलिए ज्यादा ऊर्ज़ा की आवश्यकता नहीं होतीलेकिन दिन भर कार्य करते रहने के कारण नाश्ते में अधिक ऊर्ज़ा चाहिए

लेकिन हम जैसे एक कामकाजी व्यक्ति के साथ बिल्कुल उल्टा होता हैयानि नाश्ता भागते भागते जो मिला, खाया और निकल पड़ेफिर लंच में वही दो रोटी , थोड़ी सी सब्जी और दाल या दही, बस हो गया लंचसिर्फ रात का खाना ही होता है जो सब मिलकर शांति के साथ बैठकर इत्मिनान से खाते हैं , इसलिए अक्सर ज्यादा ही हो जाता है

खाने में हमें कितनी ऊर्ज़ा चाहिए , यह हमारे काम पर निर्भर करता हैएक मजदूर को ऑफिस में काम करने वाले बाबू से ज्यादा केल्रिज चाहिएइसी तरह एक युवा को बुजुर्गों की अपेक्षा ज्यादा ऊर्ज़ा चाहिएखाने में ऊर्ज़ा भले ही काम के हिसाब से चाहिए , लेकिन एक बात निश्चित है कि खाना सिर्फ संतुलित हो बल्कि उसमे वो सब तत्त्व भी हों जो शरीर के लिए आवश्यक हैंतभी शरीर निरोग रह सकता है

अक्सर अपना नाश्ता तो बस दो सूखे टोस्ट और एक ग्लास दूध होता है क्योंकि खाने में सबसे आसान और कम समय इसी में लगता हैजल्दी हो तो ब्रेड पीसिज को बिना सेके ही खा लेते हैं जिससे खाने में और भी कम समय लगता हैलेकिन यह ध्यान रखते हैं कि ब्रेड कौन सी लायी जाए

आइये देखते हैं ब्रेड कितने प्रकार की होती हैं :

) वाईट ब्रेड
) ब्राउन / आटा / स्टोन ग्राउंड ब्रेड
) मल्टीग्रेन ब्रेड

पहली दो प्रकार की ब्रेड में मुख्यतय: कार्बोहाइड्रेट , प्रोटीन , फैट , कैल्सियम , आयरन , सोडियम और पोटासियम लगभग बराबर मात्रा में होती हैं
इसे बनाने के लिए गेहूं का आटा , सुगर , यीस्ट , नमक , खाद्य तेल और सोया आटा इस्तेमाल किया जाता है तथा साथ में प्रिजर्वेटिव्स , इमलसीफाइर्स और एसिडिटी रेगुलेटर मिलाये जाते हैं
वाईट और ब्राउन ब्रेड में मुख्य अंतर फाइबर का होता है जो ब्राउन ब्रेड में % होता है जबकि वाईट ब्रेड में के बराबर । इनके मूल्य में भी बस एक रूपये का ही अंतर है

मल्टीग्रेन ब्रेड में प्रोटीन , फैट , कैल्सियम और पोटासियम इन दोनों की अपेक्षा ज्यादा होते हैं । लेकिन सबसे ज्यादा अंतर होता है , फाइबर कंटेंट में जो इसमें . % होता है । इस ब्रेड को बनाने के लिए साबुत गेहूं , चना , ज़वार, सोया , दालें , ओट , सनफ्लावर सीड्स और सीसेम सीड्स तथा नेचुरल फाइबर का इस्तेमाल किया जाता है

पहली दो तरह की ब्रेड में केल्रिज की मात्रा लगभग एक जैसी होती हैं ( २२७ / २३७ केल्रिज / १०० ग्राम ) ।
जबकि मल्टीग्रेन ब्रेड में २८२ केल्रिज / १०० ग्राम होती है । देखा जाए तो मल्टीग्रेन ब्रेड सबसे उपयुक्त ब्रेड है स्वास्थ्य के लिएलेकिन इसका मूल्य ( ३५ रूपये ) ज्यादा होने से सबके लिए संभव नहीं कि रोज यही ब्रेड खाई जाए । फिर भी जहाँ तक हो सके वाईट ब्रेड से बचना चाहिए और ब्राउन ब्रेड का इस्तेमाल करना चाहिए

फाइबर :

आम तौर पर फाइबर अनाज़ के दानों की बाहरी परत में होता हैबारीक पिसा आटा जिसे छान लिया जाता है , उसमे से सारा फाइबर निकल जाता हैमैदा में यह के बराबर होता हैइसलिए खाने में मोटा पिसा आटा ही इस्तेमाल करना चाहिए
फाइबर हमारी आँतों में एब्जोर्ब नहीं होताइसलिए कब्ज़ होने से बचाता हैकब्ज़ होने से तरह तरह के रोग हो सकते हैं जिनमे कैंसर सबसे खतरनाक रोग हैइसलिए भोजन में फाइबर का होना अत्यंत आवश्यक है

गेहूं और चावल : हमारे देश में यही दो अनाज़ सबसे ज्यादा खाए जाते हैंइन दोनों में केल्रिज की मात्रा लगभग एक जैसी होती है ( ३६० / ३६५ केल्रिज / १०० ग्राम ) ।
लेकिन गेहूं में प्रोटीन , फैट और फाइबर चावल की अपेक्षा ज्यादा होते हैंजबकि चावल में कार्बोहाइड्रेट ( ८० % ) ज्यादा होता है
लेकिन सबसे ज्यादा प्रोटीन दालों में होता है ( २०-२४ % )। सोया में यह सबसे ज्यादा४३% होता है

इसेंसियल एमिनो एसिड्स :

प्रोटीन की मूल इकाई है एमिनो एसिड्सहमारे भोजन में ११ एमिनो एसिड्स को इसेंसियल ( अनिवार्य ) माना जाता है

चावल और गेहूं में लाइसिन नहीं होता, लेकिन मिथिओनिन होता है
जबकि दालों में मिथिओनिन नहीं होता परन्तु लाइसिन होता है

इसलिए जब हम दाल चावल या दाल रोटी खाते हैं , तब इसेंसियल एमिनो एसिड्स की मात्रा पूरी हो जाती है
इसीलिए उत्तर भारत में दाल रोटी और दक्षिण भारत में दाल चावल मिलाकर खाया जाता हैइसी से शाकाहारी लोग भी कुपोषण से बचे रहते हैं

यह अलग बात है कि देश की आबादी के एक बड़े हिस्से को यह भी नसीब नहीं होताइसलिए कुपोषण और भुखमरी से ग्रस्त रहते हैं

अब एक सवाल : रोटी को इंग्लिश में ब्रेड कहते हैं , फिर ब्रेड को हिंदी में डबल रोटी क्यों कहते हैं ?

नोट : अगली पोस्ट में ब्रेड से --आम के आम और गुठलियों के दाम