सामने आया एक युवा भिखारी ,
बोला, बाबूजी बहुत बड़ी है लाचारी।
ज़रा मेहरबानी कीजिये,
बहुत भूख लगी है ,
खाने को कुछ पैसे दे दीजिये।
मैंने कहा, हट्टे कट्टे हो ,
कुछ काम क्यों नहीं करते हो।
वैसे भी मेरे पास छुट्टे नहीं हैं।
वो बोला, चिंता मत कीजिए,
मैं कैशलेस काम करता हूँ,
आप पेटीएम या गूगल पे कर दीजिए।
व्वाहहहहहहह
ReplyDeleteशानदार
सादर
शुक्रिया जी।
Delete