खुले दरवाज़े की
बंद जाली के पीछे से
बूढी अम्मा की पथराई आँखें,
ताक रही थीं सूने कॉरिडोर को।
इस आशा में कि कोई तो आए,
या कोई आता जाता ही दिख जाए।
लेकिन बड़े शहर की
पॉश बहुमंज़िला ईमारत के,
एक ब्लॉक के २८ मकानों में
रहते ही थे ३० लोग ।
कई मकान थे खाली, कइयों में
नव विवाहित किरायेदार।
और बाकियो में रह रहे थे अकेले
विदेशों में बस गए युवाओं के
मां-बाप, जो दिखते
बूढ़े हाथों में सब्ज़ियों का थैला उठाये।
या खाली मां या अकेला बाप
बूढी अम्मा की तरह।
ऐसा नहीं कि विदेशी बच्चे
मात पिता की परवाह नहीं करते।
अमेज़ॉन से हर दूसरे दिन
कोई न कोई पैकेट भिजवाकर
रखते हैं पूरा ख्याल।
कभी चिप्स, कभी ड्राई फ्रूट्स तो कभी कोला,
लेकिन जब घर आने के लिए बोला ,
तो बेटे को महँगी टिकट का ख्याल
मां बाप से ज्यादा आता है।
बहु को भी बच्चों का बंधन
बड़ा नज़र आता है।
उन्ही बच्चों का लालन पालन
इन्हीं मात पिता ने इसी तरह किया था
अपने अरमानों पर अंकुश लगाकर।
आबादी भले ही १४० करोड़ पार कर जाये,
देश भले ही विश्व में नंबर एक पर आ जाये।
पर उनका तो एक ही बच्चा है ,
बूढी अम्मा समझती है
बेटे की दूरी और दूरी की मज़बूरी।
बस मोतियाबिंद से धुंधलाई आँखों की
सूखी पलकों में ,
अश्क का एक कतरा अटक गया है।
कॉरिडोर और धुंधला नज़र आ रहा है ,
शायद कोई आ रहा है,
या फिर
कोई आने जाने वाला जा रहा है।
नोट : यह रचना किसी को रुला भी सकती है।
बहुत मार्मिक रचना । यूँ ऐसे दृश्य आज कल आम हो गए हैं ।
ReplyDelete😊🙏🙏
Deleteनमस्ते,
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शुक्रवार 29 जुलाई 2022 को 'भीड़ बढ़ी मदिरालय में अब,काल आधुनिक आया है' (चर्चा अंक 4505) पर भी होगी। आप भी सादर आमंत्रित है। 12:30 AM के बाद आपकी प्रस्तुति ब्लॉग 'चर्चामंच' पर उपलब्ध होगी।
आभार।
Deleteमन को छूते भाव।
ReplyDeleteसमय के भंवर में उलझे सभी की एक सी विडंबना।
सादर
🙏
Deleteबहुत शानदार प्रस्तुति।
ReplyDeleteसभी रचनाएं पठनीय सुंदर।
Free Download Diwali Image
Pallavi saxena commented on "विदेशी बच्चे और स्वदेशी मात पिता की मज़बूरी --"
ReplyDelete5 Jan 2023
आज की जीवन शैली का सबसे बड़ा सच।