नव वर्ष २००९ के लिए शुभकामनाये
कामना करता हूँ कि इस नए साल में सबके जीवन में :
हँसी के फुव्वारे हो , खुशी के गुब्बारे हो,
न सीमा का विवाद हो, न मुंबई सा आतंकवाद हो !
और इस नए साल में मुक्ति मिले --
भूखों को भूख से ,घूसखोरों को घूस से ,
किसानो को कर्ज से , मरीजों को मर्ज से ,
गरीबों को कुपोषण से , शरीफों को शोषण से !
कंजूसों को खर्चों से, छात्रों को पर्चों से ,
बाबुओं को फाइलों से, अस्पतालों को घायलों से ,
चुनाओं को फर्जी वोटों से , देश को नकली नोटों से !
और इस नए साल में सबको मुहँ मांगी मुराद मिले :-
नेताओं को मत मिले, पार्टियों को बहुमत मिले ,
जनता को चावल दाल मिले, और दो रूपये किलो हर माल मिले!
आतंकवाद से निपटने के लिए :-
पुलिस को ऐ के ४७ मिले, बुल्लेत्प्रूफ़ जैकेट मिले ,
जैकेट भी असली हो, पर न कोई एनकाउंटर नकली हो !
मोहब्बत की दुनिया में :-
सैफ को मिले करीना , सलमान को कटरीना ,
अभिषेक कि ऐश रहे, अमिताभ के हाथ में कैश रहे!
पर इस नए साल में मिले न मिले --
सलमान को कमीज, पाकिस्तान को तमीज,
प्यासों को शराब, भूखों को कबाब !
और रहे न रहे--
चाँद संग फिजा बनी अनुराधा, पुलिस में पांडे रूपी राधा ,
शाहरुख़ के सिक्स पैक एब्स, और नेताओं के बहुमुखी एब !
ये सब रहे न रहे, पर सलामत रहे--
बच्चों की मुस्कान, पंछियों की उड़ान,
फूलों के रंग, अपनों का संग,
बड़ों का दुलार, और भाई भाई का प्यार!
सलामत रहे--
देश की आज़ादी, वीरों के हौसले फौलादी,
लोकतंत्र में अटल विश्वास, और रामराज्य की आस!
और कामना करता हूँ कि --
इस वर्ष ये नया साल , करदे दिलों का वो हाल,
कि ढह जायें नफरत और मज़हब की सब दीवारें,
और सर्व धर्म मिल कर पुकारें ,
मुबारक हो सबको नया साल, मुबारक हो सबको नया साल!
Bahut khoob likha Daral Ji. Naye saal ki behatareen kavita pesh ki hai aapne. Blogging ke liye Aapko bhi badhai. Mera blog padhne ke liye SHUKRIYA. -----ANURAGI ANURAG
ReplyDeleteबहुत ही बढ़िया...सुन्दर अभिव्यक्ति...
ReplyDelete