top hindi blogs

Monday, October 27, 2025

देसी विदेशी।

 जेब में रूमाल, हाथ में घड़ी, और

पैंट की बैक पॉकेट में पर्स नजर आए,

तो समझ जाओ कि बंदा हिंदुस्तानी है।


ऊंची बिल्डिंग को ऊंट की तरह सर उठाकर देखे,

और उंगली हिलाकर मंजिलें गिनता नजर आए,

तो समझ जाओ कि.... भाई


पार्किंग या सड़क पर खड़ी गाड़ी,

और काले शीशे देखते ही कंघी करने लग जाए,

तो समझ जाओ कि बंदा...


मौसम सुहाना हो खिली खिली सी धूप हो ,

और नई शर्ट पैंट बैल्ट पहनकर पार्क में घूमने जाए,

तो समझ जाओ कि.... बाऊ


मॉल में घूमते हुए हर चीज को ताके झांके,

और हर शख्स को घूरता नज़र आए

तो समझो कि....


जेब्रा क्रॉसिंग पर सड़क पार कर रहा हो,

और बस या गाड़ी को आते हुए देखते ही रुक जाए,

तो समझ जाओ कि... पट्ठा


बस स्टेंड पर किसी के साथ खड़ा हो और

बस के आते ही चलो चलो बोलने लग जाए,

तो समझ जाओ...ये इंसान


किसी काउंटर पर लाइन लगी हो,

और बेझिझक सबसे आगे पहुंच जाए,

तो समझो कि....


हाथ में सेल्फी स्टिक लेकर वीडियो बनाए

और ओटवा को ओटावा बोलता नजर आए,

तो समझ जाओ ....


बंदा हिंदुस्तानी हो,

और सामने से बिना मुस्कराए अकड़ कर निकल जाए,

तो समझ जाओ कि बंदा पक्का हिंदुस्तानी है। 

Friday, October 10, 2025

उस दिन इतवार था ...

 उस वर्ष इतवार था। 


पति बोला, आज हमारा भी व्रत रखने का विचार है।

पत्नी बोली, साथ निभाओगे हमें इसका पूरा एतबार है। 

पर सोचती हूं, दफ्तर में गुपचुप समोसे कैसे खाओगे,

भूल गए क्या, इस वर्ष तो करवा चौथ के दिन इतवार है। 🌷🌷