top hindi blogs

Friday, June 13, 2014

दिन अब भाईचारे के आने लगे हैं ----


आज प्रस्तुत है , एक पुरानी ग़ज़ल नये रूप मे : 


अच्छे दिन अपने शायद आने लगे हैं , 
बच्चे वॉट्स एप पर बतियाने लगे हैं !


हाथों मे जब से स्मार्ट फुनवा आ गया है, 
बच्चे मात पिता को  समझाने  लगे  हैं ! 

जब  से  जाना  है  महमां  घर आ गये हैं ,
वो घर  जाने  से  ही  कतराने  लगे  हैं  

खुद की छवि जब से आईने मे दिखी है , 
अपने  साये से हम  कतराने लगे  हैं !  


जिंदगी  भर  काला  धन्धा  करते  रहे  जो ,
स्विस  बैंकों  मे  पैसा  रखवाने   लगे   हैं !  

ज़ालिम पर जब कोई भी ज़ोर ना चला तो , 
उसको ही सज़दा कर घर जाने लगे हैं ! 

गूंगे बहरों की बसती मे भी "तराने" , 
अब तो हम भी प्यार भरे गाने लगे हैं ! 


फ़िक्र  ना  कर  तू  रामा  है  या  है रहीमन,   
दिन  अब  भाईचारे   के  आने  लगे   हैं ! 

12 comments:

  1. वाह....

    गूंगे बहरों की बसती मे भी "तराने" ,
    अब तो हम भी प्यार भरे गाने लगे हैं !
    बहुत बढ़िया !!!

    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  2. ये पुरानी नहीं----आज के दौर की शानदार गजल है

    ReplyDelete
  3. सुंदर ग़ज़ल

    ReplyDelete
  4. फ़िक्र ना कर तू रामा है या है रहीमन,
    दिन अब भाईचारे के आने लगे हैं !

    बहुत बढ़िया बिंदास भाव आभार

    ReplyDelete
  5. समय बड़ा बलवान है डॉ. साहब!

    ReplyDelete
  6. सटीक व्यंगात्मक गज़ल।

    ReplyDelete
  7. सुन्दर रचना...

    ReplyDelete
  8. अरे गज़ब ...एक दम सटीक अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  9. हा हा हा हा ....बहुत बढ़िया जी

    ReplyDelete
  10. हाथों मे जब से स्मार्ट फुनवा आ गया है,
    बच्चे मात पिता को समझाने लगे हैं ! ..
    वाह ... बहुत ही उम्दा ... हर शेर सच के करीब है ... मज़ा आ गया ग़ज़ल पढ़ के ...

    ReplyDelete