top hindi blogs

Monday, July 15, 2013

नाम यूँ ही बदनाम है बेचारी शराब का ---


शराब एक ऐसी चीज़ है जिस पर सदियों से शायरों ने अनगिनत शे'र लिखे हैं , गीतकारों ने गीत लिखे हैं , जो उच्च समाज में प्रतिष्ठा का प्रतीक होती है , मध्यम वर्ग में जश्न का जरिया और निम्न वर्ग में जिंदगी बर्बाद करने का साधन। इसका सेवन भी आदि काल से होता आया है। आदि मानव से लेकर आधुनिक युग तक विभिन्न रूपों में शराब का उत्पादन और सेवन होता आया है। कहीं शराब को खराब माना जाता है , कहीं शराब और शबाब साथ मिलकर नवाबों की शान बनती है। लेकिन ख़राबी शराब में होती है या शराबी में , यह हमेशा बहस का विषय बना रहता है।

बात बहुत पुरानी है। तब हमने नया नया जॉब ज्वाइन किया था। एक दिन डॉक्टर्स के किसी कार्यक्रम का निमंत्रण मिला जिसमे कार्यक्रम के बाद कॉकटेल डिनर का आयोजन था। उन दिनों में कॉकटेल शब्द को बहुत बड़ा माना जाता था। ज़ाहिर है , शराब का सेवन अपेक्षाकृत इतना कॉमन नहीं था जितना आजकल हो गया है। इसलिए इस तरह के निमंत्रण को पाना एक सौभाग्य माना जाता था। हमने जब अपने एक वरिष्ठ साथी डॉक्टर को इसके बारे में बताया तो उनकी बांछें खिल गई और हम भी खुश हो गए कि चलिए कोई साथ तो मिला जो साकी का भी काम करेगा।   

कार्यक्रम में हम तो तन्मयता से भाषण सुन रहे थे और हमारे साथी बार बार घूमकर यह देख रहे थे कि शराब खुली कि नहीं। क्योंकि देर हो चुकी थी और लोगों को बेचैनी होने लगी थी , इसलिए अंतत: भाषण ख़त्म होने से थोड़ा पहले कॉकटेल काउंटर खुल गया। यह पता चलते ही हमारे साथी महाशय दौड़ पड़े और जब तक हम वहां पहुंचे तब तक वो जाने कितने पैग उदरस्थ कर चुके थे। जब हमने जाकर देखा तो पाया कि कुछ लोग उन्हें घेर कर खड़े थे और सब अपना अपना गिलास उन्हें सौंप रहे थे और वो भी गटागट बॉटम अप किये जा रहे थे। यह पागलपन देखकर हम तो सकते में आ गए। हमने उन्हें बड़ी मुश्किल से सब से दूर किया , लेकिन तब तक जो होना था वो हो चुका था। आखिर किसी तरह हमने जल्दी जल्दी कुछ खाया और उनकी सुध ली तो उन्हें चारों खाने चित पाया। अंत में उनके स्कूटर को अन्दर पार्क कर उन्हें एक ऑटो में डालकर रात के बारह बजे हमने उन्हें उनके घरवालों को सौंपा और अपने घर की ओर रवाना हुए।     

ऐसा नहीं है कि शराब ऐसी खराब चीज़ है कि इसका सेवन पाप समझा जाये। दरअसल ख़राबी पीने वाले के व्यवहार में होती है। इस घटना से कई बातें उजागर होती हैं जो शराब का सेवन करने वालों के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। इनके बारे में और शराब से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में अगली पोस्ट में। फ़िलहाल आप इस लतीफे का आनंद लीजिये : 

एक आदमी डॉक्टर के पास गया और बोला -- डॉ साहब मेरे पेट में दर्द रहता है।
डॉक्टर ने उसका मुआयना किया और कहा -- क्या आप शराब पीते हैं ?
रोगी बोला -- जी सच बोलूँगा , वो तो मैं पीता हूँ।
डॉक्टर -- देखिये शराब पीने से आपका ज़िगर ख़राब हो गया है और पेट में पानी भी भर गया है।
रोगी -- लेकिन डॉक्टर साहब पानी तो मैं पीता ही नहीं फिर पेट में पानी कैसे ! अच्छा याद आया शुरू में जब मैंने पीना शुरू किया था तब पानी मिलाकर पीता था लेकिन चढ़ जाती थी। तब से मैंने पानी पीना ही छोड़ दिया।
डॉक्टर -- लेकिन अब आपको छोड़नी पड़ेगी।
रोगी -- डॉक्टर साहब , प्लीज छोड़ने के लिए मत कहिये। हाँ , कम कर सकता हूँ।
डॉक्टर -- ठीक है , रोज कितना पीते हो ?
रोगी -- जी झूठ नहीं बोलूँगा , बस चार पीता हूँ।
डॉक्टर -- चलिए आज से तीन कर दीजिये , फिर दो सप्ताह बाद दो और --
रोगी -- ठीक है डॉक्टर साहब , लेकिन दो से कम मत कीजियेगा क्योंकि पूरी बोतल एक पैग में आ ही नहीं सकती।

नोट : असली शराबी वो होता है जो बेड टी की जगह चाय का कप नहीं बल्कि पैग लेकर बैठता है।       


27 comments:

  1. मित्र को उसके घर पहुंचा कर अच्‍छा कार्य किया आपने।

    ReplyDelete
  2. ये तो ठीक है पर फायदे बताइये..मूड चटक रहा है। :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. अगली पार्टी ( पोस्ट ) का इंतजार करिए। :)

      Delete
    2. हैंग ओवर हो ही नही, इसका तरीका भी बताईयेगा.:)

      रामराम.

      Delete
  3. बड़ी ज़िम्मेदारी का काम है। दिल्ली-प्रवास के दौरान हमारा भी सामना ऐसी ही परिस्थितियों में करमा जी की टुन्न-परेड से हुआ था।

    ReplyDelete
  4. जहां तक मुझे लगता है शराब पीने के फायदे कम और नुकसान ही ज्यादा हैं। लेकिन हाँ यदि दवा के रूप में शराब का सेवन एक हद में रहकर किया जाये तो वो उतना बुरा भी नहीं जितना समझा जाता है। बाकी तो "अति हर चीज़ की बुरी होती ही है"फिर चाहे वो शराब हो या कुछ और...:)

    ReplyDelete
  5. अगर शराब में नशा होता तो बोतल न नाचती ???

    ReplyDelete
    Replies
    1. बोतल की ग्लास वाल्स हज्म नहीं कर पाती ! :)

      Delete
  6. बहुत बार लोगों को ऐसे ही फैलते देखा तो तब से ही निश्चित है कि ऐसा नहीं बनना है।

    ReplyDelete
  7. शराब अच्छी चीज है गर बंदा अपने पैरों पे चलकर घर पहुंचे। :)

    ReplyDelete
  8. सीमा से अधिक हर चीज़ की बुरी होती ही है"फिर चाहे वो शराब हो या कुछ और...:
    ,,
    RECENT POST : अपनी पहचान

    ReplyDelete
  9. मय बुरी नही, मयकशीं बुरी साबित हो सकती है.

    रामराम.

    ReplyDelete
  10. hic ...hic..

    PS: Advertisements[edit]. Advertising alcoholic beverages is banned in India .

    ReplyDelete
  11. हम तो नू कहेंगे डा० साहब ;

    सब किया धरा, इस शराब का ही है,
    फ्री की बंटे तो मुई प्यास बढ़ा देती है। :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. प्रतिदिन कितने पैग लाभकारी है, आपकी सलाह का बेसब्रे से इन्तजार :)

      Delete
  12. मेरा शायद ही कोई ऐसा मि‍त्र होगा जो न पीता हो , मैं नहीं पीता . मुझे न कभी शराब से शि‍कायत रही न कभी यार दोस्‍तों से . बस दि‍क़्कत वहीं होती है जहां कुछ लोग अपनी हैसि‍यत से बाहर नि‍कलने लगते हैं चाहे वे पी कर ऐसा करें या बि‍ना पि‍ए ह....

















    ReplyDelete
  13. इंसान का व्यवहार मायने रखता है.. फिर वो शराब पीकर किआ जाए या बिना पिए :):).

    ReplyDelete
  14. पीने वालो को पीने का बहाना चाहिए पीना आये या ना आये पीना चाहिए ,पीकर कुछ लोग जानबूझ कर मन की निकालते हैं फिर बदनाम बेचारी शराब को करते हैं वर्ना बेचारी शराब तो आराम देती है सब गम भुला देती है ,ख़ुशी में नचा देती है नींद की दवा की जरूरत नहीं आराम से सुला देती है ---ये उत्तर उन दोस्तों के लिए जो आपसे बड़ी उत्सुकता से इसके फायदे पूछ रहे हैं :):):)

    ReplyDelete
  15. आज नाना जी श्री गोलन सिंह की दो लाइन आपको समर्पित करता हूँ
    न पीना बुरा है न पिलाना बुरा है
    पी के बस होश में आना बुरा है

    ReplyDelete
  16. चाहे कोइ कुछ भी कहता रहे ...शराब बुरी है तो बुरी ही है....महिमा मंडान या इतिहास बताने से, या सभी पीते हैं इससे अच्छी नहीं होजायगी.... चोरी, भ्रष्टाचार, बलात्कार भी युगों से किये जा रहे हैं परन्तु वे अच्छे तो नहीं होजायंगे.....

    पीना भी बुरा है, पिलाना भी बुरा है,
    बनाना, बेचना,लाइसेंस देना भी बुरा है|
    एक भी अच्छाई नहीं है इसमें दोस्तों-
    अच्छा आदमी भी पीने के बाद बुरा है |

    ReplyDelete
  17. पीना भी बुरा है, पिलाना भी बुरा है,
    बनाना, बेचना,लाइसेंस देना भी बुरा है|
    एक भी अच्छाई नहीं है इसमें दोस्तों-
    अच्छा आदमी भी पीने के बाद बुरा है |

    हमें तो ये पंक्तियां अच्‍छी लगी जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सहमत।
      लेकिन यहाँ संत नगर / आदर्श नगर आदि बस नाम के ही हैं।

      Delete
  18. कई आयुर्वेदिक दवाएं मदिरा जैसी होती हैं, बात वही है, दवा की तरह ली जाने वाली चीजें आदत बने तो नुकसानदेह है !

    ReplyDelete
  19. हमें तो असली शराबी की परिबाषा अच्छी लगी ... शराबी को घर पहुंचाना जरूर एक पुन्य का काम है जो आपने लिया ....

    ReplyDelete
  20. डा० साहब ...पीने वालो को पीने का बहाना चाहिए

    ReplyDelete